Home / अपराध / अन्ना हजारे की हत्या की साज़िश मंत्री पदमसिंह पाटिल द्वारा रचने की जांच 9 सालों से जारी है Attack News
अन्ना हजारे

अन्ना हजारे की हत्या की साज़िश मंत्री पदमसिंह पाटिल द्वारा रचने की जांच 9 सालों से जारी है Attack News

उस्मानाबाद (महाराष्ट्र), 25 जून । महाराष्ट्र की सीआईडी उस शिकायत की जांच अभी तक कर रही है जो सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने राज्य के पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल के खिलाफ दर्ज करवाई थी। शिकायत में हजारे ने आरोप लगाया था कि पाटिल ने उनकी हत्या की साजिश रची है।

आरटीआई आवेदन से प्राप्त जानकारी में यह सामने आया है।

हजारे ने सितंबर 2009 में पाटिल और चार अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें कहा था कि पारसमल जैन नामक के व्यक्ति को उनकी हत्या की सुपारी दी गई है।

इस मामले में पाटिल को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

आरटीआई अर्जी के जवाब में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहमदनगर जिले के पारनेर पुलिस थाने से यह मामला सीआईडी ने अपने हाथों में ले लिया था। लेकिन इसमें अब तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

पाटिल कांग्रेस के नेता पवनराजे निम्बालकर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भी मुकदमे का सामना रहे हैं। निम्बालकर की तीन जून , 2006 को नवी मुंबई में हत्या कर दी गई थी।

पारसमल जैन ने ही कथित तौर पर निम्बालकर को गोली मारी थी। जैन ने आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट को दिए बयान में दावा किया था कि पाटिल ने निम्बालकर और हजारे की हत्या करने के लिए उसे 30 लाख रूपये दिए थे।

जैन ने कहा कि उसने हजारे की हत्या के लिए पैसा लेने से मना कर दिया था।

निम्बालकर के बेटे जयराजे निम्बालकर ने हाल में एक आरटीआई आवेदन दिया था जिसमें हजारे की ओर से दर्ज कराए गए मामले की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई थी।

सीआईडी के औरंगाबाद क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीजे काम्बले ने आठ जून को जयराजे निम्बालकर को सूचित किया कि ‘‘ जांच अब भी जारी है ’’ और ‘‘ आज तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है। ’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे