हैदराबाद 29 अगस्त । मशहूर तेलगु अभिनेता और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता नन्दमूरि हरिकृष्णा का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से पुरे तेलंगाना समेत देश भर में उनके चाहने वाले निराशा में डूबे हुए है।
दरअसल आज सुबह 7.30 बजे टीडीपी नेता नंदमुरी हरिकृष्णन के साथ नलगोंडा जिले में नारकेपल्ली-अदांकी राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्टों के मुताबिक, वह अपनी कार से नेल्लोर से हैदराबाद लौट रहे थे लेकिन बीच रस्ते में ही उनके साथ यह दुर्घटना हो गई। दुर्भाग्यवश जिस जगह पर यह घटना हुई है, दिसंबर 2014 में हरिकृष्ण के बेटे जनकीराम भी उसी स्थान पर दुर्घटना में मारे गए।
गौरतलब है कि हरिकृष्ण उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी संस्थापक एनटी राम राव के पुत्र हैं। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू उनके दामाद हैं। इसके अलावा उनके दोनों बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता हैं। नंदमुरी हरिकृष्ण ने 1 9 64 में ‘श्री कृष्णवतरम’ में एक बाल कलाकार के रूप में अपन अभिनेता करियर की शुरुआत की और 13 फिल्मों में अभिनय किया था। इसके बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गए थे।
अचानक हुई नंदमुरी हरिकृष्णा की मौत से तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ राजनीति दुनिया में भी शोक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा तेलंगाना के नालगोंडा में हुआ, हादसे के बाद हरिकृष्णा को कामिनेनी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि नंदमुरी हरिकृष्णा अपनी कार खुद चला रहे थे. नंदमुरी हरिकृष्णा 61 वर्ष के थे वह आंध्र प्रदेश के सबसे प्रभावशाली परिवार एनटीआर परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनकी मौत से पूरा आंध्र प्रदेश सदमे में है.
सूत्रों के मुताबिक़ हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक प्रशंसक की शादी में भाग लेने जा रहे थे इस बीच उनके साथ बड़ा हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि नंदमुरी हरिकृष्णा का जन्म 2 सितम्बर 1956 में हुआ था. नंदमुरी हरिकृष्णा ने अपने अभिनय की दुनिया बचपन से शुरू कर दी थी, उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में ‘श्री कृष्णवताराम’, ‘तल्ला पल्लम’ ‘स्रवनामसँ’ शिव रमा राजू, जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया था.
न केवल नंदमुरी हरिकृष्णा बल्कि उनके दोनों बेटे जूनियर एनटीआर और नंदमुरी कल्याणराम तेलुगु सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार हैं. नंदमुरी हरिकृष्णा ने दो शादी की थी उनकी पहली पत्नी के बच्चों का नाम जानकीराम और कल्याण राम और बेटी का नाम सुहासिनी था इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी.
एक सफल अभिनेता बनने के बाद नंदमुरी हरिकृष्णा एक सफल राजनेता भी बने. वह तेलुगु देशम पार्टी के एक जाने माने लीडर थे.।
अभिनेता और टीडीपी नेता हरिकृष्णा उस समय एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के रास्ते जा रहे थे, जब वह कार जिसमें वह यात्रा कर रहे थे अन्नेपर्थी के पास पलट गई ।
बताया जा रहा है कि हादसे में उनके कार के परखच्चे उड़ गए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे का है। वह स्वयं कार ड्राइव कर रहे थे। हादसा नलगोंडा राजमार्ग पर हुआ। attacknews.in