अमरोहा 11 मार्च ।उत्तर प्रदेश का अमरोहा अबतक आंतकवादी स्लीपर सेल, साइबर ठगी, सीबीएसई बोर्ड की नकली पुस्तकों के जखीरा बरामद होने, अवैध रूप से भारी मात्रा में चंदन की लकडी बरामद होने जैसे मामलों में काफी चर्चित रहा है, वहीं अब बडे पैमाने पर लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बीमा राशि हडपने वाले संगठित अपराध पनप रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से इतने बड़े नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों को उनकी भनक तक नहीं लगी।संगठित अपराधियों के ऐसे तमाम सक्रिय जालसाज गिरोह लोगों की हत्या ,कहीं बीमाधारक व्यक्ति की स्वाभाविक मौत को हादसा बता कर बीमा की रकम हडप रहे हैं। रकम पर दावा कर मृतकों के परिवारों और अन्य लोगों से सांठगांठ कर अलग अलग बीमा कंपनियों के समक्ष करोड़ों रुपए के बजरिये दावे रकम हडप चुके हैं।
बताया जाता है कि ऐसे संगठित जालसाज गिरोह ,बीमार और शराब के लती लोगों को निशाना बनाते हैं,और उनके परिवार के सदस्यों को भी इसके लिए राजी करते हैं, और फिर उनकी तरफ से रकम अदा कर टर्म पालिसी खरीद लेते रहे हैं।पालिसी धारक की हत्या के बाद जालसाज आरोपी इसे हादसे में मौत का रुप देकर बीमा कंपनी की रकम पर दावा ठोकते हैं।बीमा की रकम मिलने के बाद मृतक के परिवार के सदस्यों और पुलिस प्रशासन समेत अन्य लोगों को भी हिस्सेदारी दी जाती थी।