भोपाल 4 मई । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी की प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी ने लगातार 14 चुनाव जीते हैं और अब 14 तारीख को 15वां चुनाव जीतेगी.
शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरी दुनिया में हिंदुओं को बदनाम किया है और उन्हें नीचा दिखाया है.
अमित शाह ने कहा, ‘’राहुल बाबा कहते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि ये शेखचिल्ली के सपने जैसा है. आप देखते रहिए. कांग्रेस में एमपी में सरकार बनाने का दम नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी एमपी में अंगद का पैर बन गई है. उसे हिलाना मुमकिन नहीं है.’’
इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी को खुला चैलेंज दिया.
उन्होंने कहा, ‘’राहुल गांधी एमपी में चुनाव जीतकर बताएं. राहुल गांधी दूरबीन लेकर ढूंढते हैं फिर भी उन्हें कांग्रेस की जीत कही नजर नहीं आती.’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार कॉर्पोरेट घराने और किसानों के बीच लड़ाई है.
प्रदेश में शिवराज सरकार ने किए ऐतिहासिक काम
अमित शाह ने कहा, ‘’एमपी तो बीजेपी के संगठन का गढ है. यहां बीजेपी फिर जीतेगी. कांग्रेस ने कारपोरेट घराने के प्रिय (कमलनाथ) को अध्यक्ष बनाया है, जबकि हमारी सरकार गरीबो की सरकार है. हम आधी लडाई तो वैसे ही जीत गए.’’
शाह ने आगे कहा, ‘’प्रदेश में शिवराज सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. सभी चुनाव जीते हैं. 2018 का ये चुनाव हमें संगठन के आधार पर लडना और जीतना है. एक भी व्यक्ति ऐसा ना रह जाए जिसके पास बीजेपी का आदमी ना पहुंचा हो.’’
अमित शाह ने कहा, ‘’हमने ऐसी कार्य योजना बनाई है जिसके बाद बीजेपी को हराना असंभव होगा. हमें सिर्फ जीत नहीं बल्कि मार्जिन बढ़ाकर जीत पानी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’एंटी इकंबेंसी जैसे शब्द कांग्रेस के लिए बने हैं. बीजेपी में ये शब्द फिट नहीं होता.’’
कांग्रेस ने हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम किया
शाह ने कहा, ‘’हमारी सरकार ने देश के पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था, लेकिन कांग्रेस ने अडंगा लगा दिया.’’ शाह ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा, ‘’भगवा आतंक कहकर कांग्रेस नेताओं ने हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम किया है. हैदराबाद बम बलास्ट मामले में सब रिहा हो गए. राहुल गांधी ने हिंदू को नीचा दिखाया है, इसलिये वो हिंदू समाज से माफी मांगे.’’
अमित शाह ने कहा, ‘’कांग्रेस राजनीति के लिए संस्कृति को बदनाम करती है. ये बात जन जन तक लेकर जाइए. इतना ही नहीं कांग्रेस संवैधानिक पदों और संस्थांओं को नीचा दिखाने का करती है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर कीचड़ उछाली है.’’
अमित शाह ने कहा, ‘’मोदी सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाई है. विकास बीजेपी का मंत्र है. इसी से पार्टी फिर जीतेगी. मैं हर जिले का दौरा करूंगा और चुनाव के लिए सबसे मार्गदर्शन लूंगा. कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फैंकिये.’’attacknews.in