वाशिंगटन 24 अगस्त ।अमेरिका में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए आधिकारिक रूप से डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति और माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रीय समिति की अध्यक्ष रोना मैक डेनियल ने सोमवार को टि्वटर पर इस बात की औपचारिक घोषणा की।
डेनियल ने ट्वीट किया, “ मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति और माइक पेंस को उपराष्ट्रपति पद के लिए दोबारा अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। जो बिडेन और कमला हैरिस की जोड़ी अमेरिका के इतिहास में सबसे कट्टर समाजवादी उम्मीदवारों की जोड़ी है। हमें यह ध्यान में रखकर मतदान करना होगा कि जैसे नवंबर चुनाव पर हमारी जिंदगी और देश निर्भर है।”
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन जबकि उपराष्ट्रपति के लिए भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।