नैनीताल 04 मई । उत्तराखंड में नाबालिग लड़की की पहचान उजागर करने और उससे अनर्गल सवाल पूछने के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने कुछ न्यूज चैनलों के खिलाफ सोमवार को पोक्सो तथा किशोर न्याय अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अल्मोड़ा की दन्या पुलिस ने बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा की शिकायत पर यह कदम उठाया है। समिति की ओर से तीन मई को लिखे गये पत्र में कहा गया कि कुछ न्यूज चैनलों की ओर से नाबालिग लड़की का इंटरव्यू प्रचारित कर और उससे अनर्गल सवाल करके उसकी पहचान उजागर की गयी है। यह उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।