नयी दिल्ली, 11 सितंबर । कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर पिछले माह पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मचे हंगामे के बाद संगठन में शुक्रवार को बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सदस्यीय नयी कार्य समिति का गठन कर गुलाम नबी आज़ाद सहित पांच महासचिवों तथा चार प्रदेश प्रभारी महासचिव हटा दिए है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी उन्होंने बताया कि कार्यसमिति में श्रीमती गांधी सहित 22 सदस्य है जबकि 26 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल किया गया है। श्री आज़ाद ने हाल ही में 22 अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठन में बदलाव की मांग की थी।
पार्टी ने पांच महासचिव गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, श्रीमती अंबिका सोनी, मलिकार्जुन खडगे तथा एल फ्लोरियो की छुट्टी कर दी है। इसी तरह से प्रदेश प्रभारी नारायण सिंह,आशा कुमारी और गौरव गोगोई और रामचंद्र खूंटिया को भी हटा दिया गया है।