केन्द्रीय मंत्री अल्फोंस राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित Attack News 

जयपुर ,09 नवम्बर । केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस जोसफ कन्ननथामन आज राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए।

श्री अल्फोंस के निर्विरोध निर्वाचन के बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने पत्रकारों को इस आशय की जानकारी दी।attacknews

श्री राठौड़ ने बताया कि वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद रिक्त हुई इस सीट पर श्री अल्फोंस निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।