हरिद्वार, 15 जून । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने शनिवार को केंद्र से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और जम्मू-कश्मीर को स्वायत्त दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने को कहा।
इसने 2021 के कुंभ मेले के लिए आवंटित क्षेत्र का विस्तार करने, मेला क्षेत्र के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण करने के साथ-साथ 13 अखाड़ों में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये देने की मांग की है ताकि कुंभ मंडली को देखते हुए उनकी छावनी में स्थायी प्रकृति के कार्य करने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए जा सके।
महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में अखाड़ा परिषद की बैठक में उपस्थित अखाड़ों ने इस आशय का प्रस्ताव पारित किया।
यह प्रस्ताव रविवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा जाएगा।
परिषद ने कुंभ मेले के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की ताकि मेला क्षेत्र में स्थायी प्रकृति की निर्माण परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जा सके।
परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा कि मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर भक्तों की सुविधा के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। attacknews.in

भगवान श्री राम