अहमदाबाद, 21 मई । गुजरात में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 59 लाख रुपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर क्राइम पुलिस निरीक्षक एम एन देसाई ने शुक्रवार को बताया कि अहमदाबाद के घाटलोडिया निवासी निरव गि. लाला (47) ने शिकायत दर्ज की थी कि साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत के दो हजार ऑक्शीजन कॉन्संट्रेटर खरीदने के लिए 10 प्रतिशत के हिसाब से एडवांस के तौर पर उन्होंने 75 लाख रुपये और उनके मित्र कौशिक शाह ने 38 लाख रुपये ऑनलाइन ऑक्शीजन कॉनसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए कुल एक करोड़ 13 लाख रुपये आरोपी को ऑनलाइन जमा करा दिए। आरोपियों ने एडवांस लेकर सामान नहीं भेजा और फोन भी बंद कर दिए। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम की टीम ने कोरोना महामारी के समय में एटोमदास.कोम वेबसाइट से सर्जिकल इक्विपमेंट बेचने वाले दो लोगों को 59,50,000 रुपये, दो मोबाइल फोन और एक लेपटॉप के साथ पकड़ लिया है। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद के घाटलोडिया निवासी अंकितकुमार भी. वाला (27) और वाडज में व्यासवाडी के शिवम अपार्टमेंट निवासी सौरभ प्र. जैन (25) के रूप में की गयी है।