अहमदाबाद, 10 मई । गुजरात में अहमदबाद शहर के एक इलाके में साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम पुलिस निरीक्षक एम. एन. देसाई ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर जगतपुर इलाके में विष्णुधारा गार्डन नामक बिल्डिंग पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज के नाम पर ठगने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी भरतसिंह ज. मंडोला (35), अखिलेश रा. नायर (23) और अजय र. सोनवणे (28) के रूप में की गयी है। मौके से सात मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, चार मैजिक जेक डिवाइस, दो वाई-फाई राउटर, एक पासपार्ट सहित कुल 81,000 रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया गया है। भरतसिंह मंडोला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।