अहमदाबाद, 30 मार्च । गुजरात में अहमदाबाद के रखियाल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने का लालच देकर एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरधार सोसायटी निवासी लीनाबेन सु. क्रिश्चन (40) ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति के मित्र जुहापुरा निवासी अमजदभाई मो. ने राजपीपणा निवासी इकबालभाई खत्री से उनकी मुलाकात करवायी थी।
मुलाकात में इकबाल में उनसे कहा कि गांधीनगर, केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षिका का पद रिक्त है।वह लीनाबेन को वहां नौकरी लगवा देगा।जिसके लिए उसे 15 लाख रुपये देने पड़ेंगे।
इस पर इकबाल को लीनाबेन के घर बुलाकर छह लाख रुपये दिए गए और बाकी के रुपये नौकरी लगने के बाद देने को कहा गया।
इकबाल ने लीनाबेन को गांधीनगर के सेक्टर-30 में बुलाकर केंद्रीय विद्यालय के बाहर नौकरी का फॉर्म भरवा कर ले लिया।
बार-बार पूछने पर करीब एक साल बाद केंद्रीय विद्यालय में हाजिर होने का कॉल लेटर लीनाबेन के घर आया, लेकिन इकबाल ने बताया कि दिल्ली के जिस साहब से उसकी पहचान है, उनके गांधीनगर आने पर ही वह हाजिर हों।
उसके कुछ दिनों बाद फोन आया कि दिल्ली वाले साहब गांधीनगर नहीं आ सकते, इसलिए वह लीनाबेन से लिए हुए रुपये उनको वापस दे देगा लेकिन तीन साल बाद भी उसने लीनाबेन के लिए हुए रुपये भी वापस नहीं दिए और संपर्क करने पर मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।