आगर मालवा (मप्र), आठ फरवरी । मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में अधिकारियों ने गायों के कथित अवैध परिवहन और सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए दो लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के आने के बाद खंडवा जिले में गोहत्या के आरोपी तीन लोगों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी।
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अजीत तिवारी ने बताया, ‘‘दो आरोपियों उज्जैन जिला निवासी महबूब खान और आगर मालवा निवासी रोदुमल मालवीय को अवैध रूप से गायों को ले जाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।’’
उन्होंने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद एक अदालत ने दोनों को उज्जैन में केन्द्रीय जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार आगर मालवा के बस स्टैंड क्षेत्र में 29 जनवरी को उस समय तनाव व्याप्त हो गया था, जब दो आरोपी अपने वाहनों से गायों को लेकर जा रहे थे। लोगों ने उनका विरोध किया था।
बाद में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
तिवारी ने कहा, ‘‘पूर्व में भी ये दोनों इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे है जिससे क्षेत्र में शांति भंग हुई थी।’’
आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने इस मामले पर एक रिपोर्ट भेजी थी जिसके बाद जिला कलेक्टर अजय गुप्ता ने उनके खिलाफ एनएसए लगाया था।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी महबूब के खिलाफ गायों को अवैध रूप से ले जाने के चार मामले और मालवीय के खिलाफ तीन मामले दर्ज है। इसलिए प्रशासन ने उनके खिलाफ एनएसए लगाया है।’
attacknews.in