हैदराबाद में 22 साल के युवा ने 77 साल की वृद्धा के साथ किया बलात्कार Attack News

हैदराबाद, छह मार्च। हैदराबाद के मैलारदेवपल्ली इलाके में 77 सालकी एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने उसकेघर में कथित रूप से बलात्कार किया और उस पर हमला किया ।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कल हुई और आरोपी की पहचान22 साल के पी वाम्शी के तौर पर हुई है । वह दिहाड़ी मजदूर है ।

पुलिस ने बताया कि कल दोपहर आरोपी ने वृद्धा को उसके घर में अकेली देखकर उसके साथ बलात्कार किया ।

मैलारदेवपल्ली पुलिस थाने के निरीक्षक पी जगदीश्वर ने बताया, ‘‘ मौके से भागने से पहले आरोपी ने लाठी और कुल्हाड़ी से वृद्धा के सिर पर प्रहार किया जिसमें वह घायल हो गयी । जब वृद्धा का पोता वापस लौटा तो स्थानीय लोगोंकी मदद से अपनी दादी को पास के अस्पताल लेकर गया ।attacknews.in