एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाला सुआ घोंपकर नृंसस हत्या attacknews.in

श्रीगंगानगर 10 जून । राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क के समीप आज शाम एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती की बर्फ तोड़ने वाले सुए से नृशंस हत्या कर दी गई।

हत्या करने का शक शिकंजवी की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक पर है।

यह युवक घर के बाहर अपनी रहड़ी छोड़कर फरार है।

पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और धरपकड़ के लिए छापे मार रही है।

मृतक युवती अमनदीपकौर (28) है, जो कि मूल रूप से श्रीगंगानगर की ही निवासी है।

वह ग्रीन पार्क के समीप बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एसजीएन खालसा कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष दलबारासिंह बराड़ के मकान के पास उन्हीं के ही एक अन्य मकान में किराए पर अकेले रहती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनदीपकौर सात आठ वर्ष से इस मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रह रही थी।

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

कल सुबह एमओबी तथा एफएसएल की टीमें घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाएंगी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमनदीप कौर के परिवारजन श्रीगंगानगर पहुंच रहे हैं।

उनके द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

इस बीच पुलिस उन दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है, जो अमनदीपकौर को हॉस्पिटल लेकर आए थे।

प्रारंभिक तौर पर यह हत्या प्रेम संबंध के चलते किए जाने से इनकार नहीं किया जा रहा।