मुम्बई 05 सितंबर । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार देर रात बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कुक रहे दिपेश सावंत को दिनभर चली पूछताछ के बाद ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी ने शुक्रवार की रात मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था
इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सुशांत सिंह की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाने जाने के आसार है।
शौविक, सेमुअल नौ सितम्बर तक एनसीबी की हिरासत में
मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरांडा को शनिवार को नौ सितम्बर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया।
एनसीबी ने शौविक और सैमुअल को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया था। दोनों को आज भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ अदालत में पेश किया गया।
परिहार से मादक पदार्थ खरीदता था शौविक: एनसीबी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी मादक पदार्थों की तस्करी की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने खुलासा किया है कि मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का भाई शौविक चक्रवर्ती गिरफ्तार किये गये तस्कर अब्दुल बासित परिहार से गांजा और मारिजुआना खरीदता था और इसके लिए गूगल पे अकाउंट के जरिये भुगतान करता था।
मुंबई की एक अदालत में परिहार की पेशी के दौरान एनसीबी ने यह खुलासा किया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच शुरू करने के बाद एनसीबी को यह जानकारी मिली। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाये गये थे।
अदालत ने परिहार को नौ सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद सुशांत की मौत की जांच में शामिल होने वाली एनसीबी तीसरी केंद्रीय एजेंसी है।
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये एक और तस्कर जैद विलात्रा ने ब्यूरो को दिए अपने बयान में खुलासा किया कि परिहार ‘रिसीवर’ का काम करता था और उसके पास से गांजा या मारिजुआना लिया करता था।
परिहार ने अपने बयान में बताया है कि वह शौविक के निर्देशों के अनुसार विलात्रा और फरार आरोपी कैजान इब्राहिम से मादक पदार्थ खरीदता था और सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के पास भेजता था।
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सेमुएल को किया था गिरफ्तार
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो(एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में ड्रग्स के परिप्रेक्ष्य में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सेमुएल मिरांडा को शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था ।
शोविक और सेमुएल से दिन भर की पूछताछ के बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था । इससे पहले सुबह दोनों के घरों में छापे मारे गये थे तथा उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिये गये थे।
एनसीबी पहले ही दो ड्रग पैडलर जैद विलात्रा और अब्दुल बसित परिहार को गिरफ्तार कर चुकी है। ये दोनों शोविक के संपर्क में रहे हैं।
सुबह शौविक, मिरांडा के परिसरों पर एनसीबी ने मारे थे छापे, पूछताछ के लिए किया था तलब:
आज सुबह मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की।
एनसीबी अधिकारियों के एक दल ने पुलिस अधिकारियों के साथ सांताक्रूज (पश्चिम) स्थित शौविक के घर और उपनगर अंधेरी (पश्चिम) इलाके में मिरांडा के घर पर सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे छापे मारे।
शौविक अपनी बहन रिया के साथ ही रहते हैं।
दल में कुछ महिला अधिकारी भी शामिल थीं। सभी मास्क और दस्ताने पहने दिखें।
जांच दल का नेतृत्व कर रहे एनसीबी के उप निदेशक (संचालन) केपीएस मल्होत्रा ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि शौविक और मिरांडा के घरों की तलाशी ली गई है और यह एक ‘‘प्रक्रियात्मक’’ कार्रवाई है।
एजेंसी के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एजेंसी इस कार्रवाई के जरिए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है और तलाश दल ने छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शौविक और मिरांडा दोनों को पूछताछ में शामिल होने के लिए सम्मन भी सौंपा गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मीडिया की मौजूदगी की वजह से उन्होंने तलाश दल के साथ ही चलने की इच्छा जाहिर की।’’
अधिकारी ने बताया कि उन्हें एनसीबी के तलाशी दल द्वारा लाया गया और अब उनसे पूछताछ की गई ।
एनसीबी ने इस मामले में अभी तक महाराष्ट्र की राजधानी में सक्रिय दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
मामले में जैद विलात्रा (21) और अब्देल बासित परिहार को गिरफ्तार कर उनसे बृहस्पतिवार से पूछताछ जारी है।
ब्रांद्रा निवासी परिहार को विलात्रा से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि परिहार के राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती (28) और अन्य के खिलाफ दर्ज मादक पदार्थों मामलों में लिप्त माना जा रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत (34) के मामले रिया चक्रवर्ती प्रमुख आरोपी हैं और इस मामले की जांच एनसीबी, धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।
एजेंसी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा साझा की गई एक रिपोर्ट के बाद ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस’ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है। ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन की जांच के बाद यह रिपोर्ट साझा की थी।
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे।
सूत्रों ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ नियंत्रण कानून (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान में जुटा है।
गौरतलब है कि एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के मोबाइल फोन चैट और संदेशों में मादक पदार्थों के इस्तेमाल और उनकी खरीद-फरोख्त से जुड़े संकेत मिलने के बाद इस मामले में उनकी भूमिका को जांच के दायरे में लाया।
एनसीबी ने अभिनेता के पैसों के हेरफेर और घपले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट के आधार पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया।
सुशांत मौत मामला , सीबीआई को सहयोग दे रही मुंबई पुलिस : देशमुख
इधर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पूरा सहयोग कर रही है।
श्री देशमुख ने कहा कि सीबीआई की टीम मामले की जांच के सिलसिले में गत 20 अगस्त से मुंबई में है। इससे पहले मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी।