Home / राजनीति / रुपहले पर्दे के रोमांटिक आइकन, अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार Attack News 
शशि कपूर

रुपहले पर्दे के रोमांटिक आइकन, अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार Attack News 

मुंबई, चार दिसंबर। दिग्गज फिल्म अभिनेता शशि कपूर का आज शाम निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में रोमांटिक आइकन के रूप में पहचान बनायी थी।

उन्होंने कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

अभिनेता रणधीर कपूर ने खबर की पुष्टि की ।

रणधीर कपूर ने बताया, ‘‘हां उनका निधन हो गया। उनको पिछले कई वर्षों से किडनी से जुड़ी समस्या थी। वह कई वर्षों से डायलिसिस करा रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि शशि कपूर का अंतिम संस्कार कल मंगलवार को किया जाएगा।

कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल के डॉक्टर रामनारायण ने बताया, ‘‘शशि कपूर का चार दिसंबर की शाम 5:20 बजे निधन हो गया।’’

हिन्दी फिल्म और थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 को जन्में शशि कपूर ने चार वर्ष की आयु से अपने पिता द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था।

रुपहले पर्दे पर अपनी रुमानी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर ने अपने दौर में उन्होंने सभी अग्रणी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।

अभिनेता-निर्माता ने यहां कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई गणमान्य लोगों ने लोकप्रिय अभिनेता के निधन पर शोक जताया है।

कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता शशि कपूर के निधन के बारे में जान कर बहुत दुख हुआ। सार्थक सिनेमा को उनका योगदान और भारतीय रंगमंच को शक्ति देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस खबर पर दुख का इजहार किया और सिनेमा एवं थियेटर में कपूर के योगदान को याद किया।

मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि कपूर की बहुमुखी अभिनय क्षमता को फिल्मी पर्दे के अलावा रंगमंच पर भी देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने शिद्दत से बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘‘कपूर के बेजोड़ अभिनय को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं कपूर के शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त करता हूं।’’ रणधीर कपूर ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार कल सुबह किया जाएगा।

अस्पताल के डॉक्टर रामनारायण ने ‘बताया, ‘‘शशि कपूर का आज शाम 5:20 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया।’’

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने शशि के निधन को ‘एक युग का अवसान’ बताया।

ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘दिग्गज अभिनेता शशि कपूर जी के निधन से दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मरणीय रहा है। शशि जी के निधन के साथ ही एक युग समाप्त हो गया है। उनके प्रियजन, साथियों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति !’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे