करूर, 14 मई । तमिलनाडु के करूर जिले के अरवाकुरिची में पुलिस ने चुनाव अभियान के दौरान नाथूराम गोडसे को भारत का पहला हिंदू उग्रवादी बताने, ‘हिंदू आतंक’ संबंधी बयान देने को लेकर मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन के खिलाफ मंगलवार रात मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि हिंदू मुन्नानी संगठन के जिला सचिव के वी रामकृष्णन की शिकायत के आधार पर अभिनेता-नेता कमल हासन के खिलाफ धारा 153 और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
attacknews.in