Home / राजनीति / मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की “पोहा चौपाल “,समापन 14 मई को Attack News
आप पार्टी

मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की “पोहा चौपाल “,समापन 14 मई को Attack News

भोपाल 15 अप्रैल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सिर्फ कुछ ही महीने दूर है , ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘ पोहा चौपाल ‘ के माध्यम से राज्य में लोगों तक पहुंचना शुरू कर दिया है ।यह नाश्ते पर संवादों को आयोजित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का रुप दिया गया है ।

पोहा (चपटा चावल के गुच्छे के साथ तैयार किया हुआ डिश) का नाश्ता या चाय-सुबह का स्नैक पूरे भारत में लोकप्रिय है, जिसे आप पार्टी ने अपनी राजनीतिक लड़ाई में इस्तेमाल करने का फैसला किया है.

मंदसौर में शुक्रवार को आयोजित पहली ‘ पोहा चौपल ‘ के बाद इसी तरह के कार्यक्रम राज्य के कुछ हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे और इसका अगले माह समापन होगा ।

इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए आप पार्टी की मप्र इकाई के संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा, ‘ पोहा चौपाल ‘ आयोजित करने का विचार के इसलिये आया था क्योंकि राज्य भर में यह स्नैक काफी लोकप्रिय है ।पिछले साल पार्टी की किसान बचाओ यात्रा के दौरान, जिसने १०,००० किलोमीटर का सफ़र तय किया था, हमें सड़क के किनारे हर जगह पोहा परोसने वाले खानें मिले.

“” उंहोंने कहा कि यह एक आम नाश्ता आसानी से उपलब्ध है, जो अमीर और साथ ही गरीब का समान स्वाद है ।

अग्रवाल ने बताया कि मंदसौर में १३ अप्रैल को पहली बार ‘ पोहा चौपल ‘ का आयोजन किया गया.यहां अच्छा रिस्पांस मिला । सीधे प्रभावित लोग मुद्दों पर चर्चा के लिए आए । उन्होंने कहा, ‘ हमने मंदसौर में पहली चौपल इसलिये आयोजित करने का फैसला किया, क्योंकि यहां पिछले साल 6 जून को पुलिस फायरिंग में सात किसान मारे गए थे ।

‘ पोहा चौपल ‘ पहल एक भाजपा के ‘ चाय पे चर्चा ‘ की याद दिलाता है, जो पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के 2014 के लोकसभा चुनावों मेें भाजपा द्वारा शुरू किया गया एक मेगा आउटरीच कार्यक्रम रहा है ।

कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, चौपाल के माध्यम से हम जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों से जुड़ना चाहते हैं, जैसे डॉक्टर, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, लेकिन सबसे अहम आम लोग हैं ।

‘ पोहा चौपल ‘ कार्यक्रम का समापन 14 मई को समाप्त होगा, उन्होंने जोड़ते हुए कहा, ‘ इस के बाद हम अपने घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने जा रहे हैं ।

मप्र में चुनाव इस साल के अंत तक होने के कारण हैं और आप पार्टी ने राज्य की सभी २३० सीटों पर कैंडिडेट्स को उतारने का फैसला किया है ।

उन्होंने कहा, ‘ ‘ हम यह इशारा कर देंगे कि सिर्फ ईमानदार और निर्दोष लोगों को ही टिकट दिया जाएगा है.

आरोप लगाते हुए कहा कि, किसान राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से परेशान हैं और पार्टी को सत्ता से बाहर फेंकना चाहते हैं, अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आप पार्टी ने विधानसभा चुनावों में एक नई ताक़त रुप में सामने होगी।

उन्होंने कहा कि ‘ ‘ भाजपा सभी मोर्चों पर विफल रही है और मुख्य विपक्षी कांग्रेस एकजुट नहीं है ‘ ‘.

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे