नयी दिल्ली, दस जून । आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली से राज्यसभा सदस्य एन डी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज हुयी बैठक में यह फैसला किया गया। इस साल के अंत में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुयी इस बैठक में पार्टी के मौजूदा कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेई की जगह गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी।
पार्टी के प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया कि वाजपेई को हाल ही में आप की राजस्थान इकाई का प्रभारी बनाये जाने के बाद उनके राजस्थान में व्यस्त होने के कारण पेशे से चार्टड अकांउटेंट एन डी गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। गुप्ता ने बताया कि बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करते हुये पार्टी ने इस साल अगस्त तक छत्तीसगढ़, राजस्थान और मप्र में आप के उम्मीदवार घोषित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि बैठक में मौजूद तीनों राज्यों के प्रभारी और संयोजकों ने अपने अपने राज्यों में पार्टी की चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट भी दी। इस पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संतोष व्यक्त करते हुये तीनों राज्यों के प्रभारियों से एक महीने में संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी नेतृत्व को सौंपने के लिये कहा है जिससे अगस्त तक इन राज्यों की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये जायें।
गुप्ता ने बताया कि बैठक में अगले साल संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी प्रारंभिक चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक होगी। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लोकसभा की सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा होने के सवाल पर गुप्ता ने कहा ‘‘यह मुद्दा बैठक के एजेंडे का हिस्सा ही नहीं था।’’ इस बीच सूत्रों ने बताया कि कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी बहस का मुद्दा उठाया। हालांकि इस पर पार्टी नेतृत्व द्वारा इतना स्प्ष्टीकरण जरूर दिया गया कि फिलहाल इस मामले में कोई फैसला नहीं किया गया है। इस विषय में पार्टी पदाधिकारियों के बीच आम राय से ही कोई फैसला होगा।
समझा जाता है कि बैठक में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों पर अलग से चर्चा हुयी। इनमें से पांच सीटों के लिये हाल ही में नियुक्त किये गये पांचों प्रभारियों ने संबद्ध चुनाव क्षेत्रों में पार्टी के संगठन की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आप ने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के लिये पंकज गुप्ता, उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिये दिलीप पांडे, पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिये अतिशी मरलीना, उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर गुगन सिंह और दक्षिणी दिल्ली सीट पर राघव चड्ढा को प्रभारी बनाया है। माना जा रहा है कि बाद में इन प्रभारियों को ही इन सीटों से उम्मीदवार भी घोषित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक में इस फैसले पर मंजूरी मिल सकती है।attacknews.in