आयकर रिटर्न भरने के लिए अब करदाताओं को उपयोग करना होगा नया फाॅर्म 26एएस जिसकी अनिवार्यता ‘फेसलेस मददगार’ के रूप में होगी attacknews.in

नईदिल्ली 18 जुलाई ।नया फॉर्म 26एएस अपना आयकर रिटर्न जल्दी और सही ढंग से ई-फाइल करने में करदाताओं का ‘फेसलेस (व्‍यक्तिगत उपस्थिति बगैर) मददगार’ है। इस आकलन वर्ष से करदाताओं को एक नया एवं बेहतर फॉर्म 26एएस प्राप्‍त होगा जिसमें करदाताओं के वित्तीय लेन-देन के बारे में कुछ अतिरिक्त विवरण होंगे, जैसा कि विभिन्न श्रेणियों में वित्तीय लेन-देन विवरण (एसएफटी) में निर्दिष्ट किया गया है।

भारत सरकार द्वारा यह बताया गया है कि इन निर्दिष्ट एसएफटी को दर्ज करने वालों से आयकर विभाग को प्राप्त हो रही जानकारियों को अब स्वैच्छिक अनुपालन, कर जवाबदेही और रिटर्न की ई-फाइलिंग में आसानी के लिए फॉर्म 26एएस के भाग ई में दर्शाया जा रहा है, ताकि इनका उपयोग करदाता अत्‍यंत अनुकूल माहौल में सही कर देनदारी की गणना करके अपना आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने में कर सकें। इसके अलावा, इससे कर प्रशासन में और भी अधिक पारदर्शिता एवं जवाबदेही आएगी।

पिछले फॉर्म 26एएस में किसी पैन (स्‍थायी खाता संख्‍या) से संबंधित स्रोत पर कर कटौती और स्रोत पर कर संग्रह के बारे में जानकारियां होती थीं। इसके अलावा, इसमें कुछ अतिरिक्त जानकारियां भी होती थीं जिनमें भुगतान किए गए अन्य करों, रिफंड और टीडीएस डिफॉल्‍ट का विवरण भी शामिल था। लेकिन अब से करदाताओं को अपने सभी प्रमुख वित्तीय लेन-देन को याद करने में मदद के लिए इसमें एसएफटी होगा, ताकि आईटीआर दाखिल करते समय सुविधा के लिए उनके पास तैयार संगणक उपलब्‍ध हो।

यह भी आगे बताया गया है कि उच्च मूल्य वाले वित्तीय लेन-देन करने वाले व्यक्तियों के मामले में आयकर विभाग को वित्त वर्ष 2016 से ही आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 285बीए के तहत ‘निर्दिष्ट व्यक्तियों’ जैसे कि बैंकों, म्यूचुअल फंडों, बॉन्ड जारी करने वाले संस्थानों और रजिस्ट्रार या सब-रजिस्ट्रार इत्‍यादि से उन व्‍यक्तियों द्वारा की गई नकद जमा/बचत बैंक खातों से निकासी, अचल संपत्ति की बिक्री/खरीद, सावधि जमा, क्रेडिट कार्ड से भुगतान, शेयरों, डिबेंचरों, विदेशी मुद्रा, म्यूचुअल फंड की खरीद, शेयरों के बायबैक, वस्‍तुओं एवं सेवाओं के लिए नकद भुगतान, आदि के बारे में जानकारियां प्राप्त होती थीं। अब से विभिन्न एसएफटी के तहत इस तरह की सभी जानकारियां नए फॉर्म 26एएस में दर्शाई जाएंगी।

यह बताया गया है कि अब से किसी भी करदाता के लिए फॉर्म 26एएस के भाग ई में विभिन्न विवरण, जैसे कि किस तरह का लेन-देन, एसएफटी दर्ज करने वाले (फाइलर) का नाम, लेन-देन की तारीख, एकल/संयुक्त पक्ष द्वारा लेन-देन, लेन-देन करने वाले पक्षों की संख्या, धनराशि, भुगतान का तरीका और टिप्पणी, इत्‍यादि को दर्शाया जाएगा।

इसके अलावा, इससे अपने वित्तीय लेन-देन को अपडेट रखने वाले ईमानदार करदाताओं को अपना रिटर्न दाखिल करते समय मदद मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर यह उन करदाताओं को निराश करेगा जो अनजाने में अपने रिटर्न में वित्तीय लेन-देन को छिपाते हैं। नए फॉर्म 26एएस में उन लेन-देन की जानकारी भी होगी जो वित्त वर्ष 2015-16 तक वार्षिक सूचना रिटर्न (एआईआर) में प्राप्त होते थे।

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने की साज़िश के मुद्दे पर कांग्रेस एवं भाजपा में घमासान, झूठे आरोपों के सहारे कांग्रेस की राजनीति कोर्ट,पुलिस और जांच कमेटियों तक जा पहुंची attacknews.in

जयपुर 18 जुलाई । राजस्थान में सरकार गिराने के लिए की गई साजिश के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच घमासान मचा हुआ है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपमुख्यमंत्री पद से निष्कासित सचिन पायलट पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी अतिमहत्वाकांक्षा ने ही उन्हें गलत करने के लिए मजबूर किया है।

श्री पायलट अभी अपने 18 साथियों के साथ अलग गुट बनाकर हरियाणा के एक रिसोर्ट में बताये गये है।

विधायक दल की बैठक में नहीं आने पर व्हीप का उल्लंघन करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी के नोटिस के बाद यह मामला तब कानूनी लडाई में उलझ गया जब जब श्री पायलट ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी।

अदालत में इस मामले की सुनवाई 20 जुलाई को होगी। तब तक डा जोशी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाएंगे।

इस बीच एक आडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया तथा इस मामले की स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसओजी) में शिकायत दर्ज कराई। इस आडियो के आधार पर विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज की है।

एस ओ जी का एक दल कल हरियाणा के मानेसर भी गया था लेकिन वहां कोई विधायक नहीं मिला। इस आडियो में एक केन्द्रीय मंत्री का नाम सामने आने के बाद भाजपा ने आडियो की सत्यता पर ही सवाल खड़े करते हुए इस प्रकरण की जांच केन्दिय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

कांग्रेस इस इडियो के आधार पर भाजपा पर विधायको की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है। इधर कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी एक पांच सितारा होटल में चल रही है। कांग्रेस को डर है कि भाजपा विधायकों को ललचा सकती है।

विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर भाजपा भी बंटी हुई लगती है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने विपक्षी दलों के सहयोग से गहलोत सरकार को गिराने का आरोप लगाया है।

भाजपा के प्रवक्ता वाजपेयी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई

उधर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जयपुर के अशोक नगर थाने में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कार्य अधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

भाजपा के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि ये लोग भाजपा की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचान के लिये निरंतर मिथ्या एवं भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। श्री गहलोत के निवास से षड़यंत्र रचकर छद्म व्यक्तियों की आवाज को कूटरचित करके भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की आवाज बताकर करोड़ों रुपये की खरीद फरोख्त का मिथ्या अंकित किया गया है। इस कार्य को लोकेश शर्मा जो खुद को मुख्यमंत्री का विशेष कार्य अधिकारी बताता है, के जरिए अंजाम दिया गया।

कांग्रेस भाजपा पर दोष लगाने का कर रही है प्रयास-वसुंधरा

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस भाजपा और उसके नेताओं पर दोष लगाने का प्रयास कर रही हैं।

सरकारी एजेंसियों के जरिए नेताओं पर नजर रखवा रहे हैं-कटारिया

वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों के जरिये राज्य के नेताओं पर नजर रखवा रहे हैं।

श्री कटारिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कौन दिल्ली जा रहा है, कौन आ रहा है इन सब जानकारी एजेंसियों के लोग गहलाेत को दे रहे हैं। इसके अलावा नेताओं के फोन भी टेप करवाये जा रहे हैं, जो निजता का उल्लघंन है।

उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीने से राज्य में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री में टकराव है, जो बारूद बनकर अब बम की तरह फटा है। इस पूरे मामले से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है, जबकि मुख्यमंत्री और इनकी पार्टी के नेता भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

बीटीपी के विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की

इसी के साथ एक नये समीकरण में राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने आज कांग्रेस सरकार समर्थन देने की घोषाणा की है।

बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद आज जयपुर के पंचतारा होटल पहुंचे जहां पहले से ही कांग्रेस के विधायकों का जमावड़ा है। श्री रोत ने बताया कि हमने पार्टी का विलय नहीं किया गया है बल्कि सरकार को बाहर से समर्थन देने का निर्णया किया है।

उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को समर्थन देना जरूरी है, लेकिन हमारी आकांक्षायें पूरी नहीं हुईं तो समर्थन वापस भी लिया जा सकता है।

आडियो टेप प्रकरण: जैन पुलिस हिरासत में

जयपुर की एक अदालत ने आडियो टेप प्रकरण में गिरफ्तार किए गए संजय जैन को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने जैन को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया था। उन्हें शनिवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

एसओजी ने जैन की आवाज के नमूने लेने की अनुमति की अर्जी लगाई है। उस मामले में अब सोमवार को सुनवाई होगी।

इस बीच एसओजी की टीम आडियो टेप प्रकरण में विधायक भंवरलाल शर्मा का पता नहीं लगा पाई है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस आडियो टेप को लेकर आरोप लगाया है कि इसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन की आवाज है जो कथित रूप से सरकार गिराने की साजिश करते लग रहे हैं। हालांकि शेखावत ने कहा है कि आडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। शर्मा एवं भाजपा ने इस आडियो को फर्जी बताया है।

गहलोत ने मिश्र से की मुलाकात

राजसथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से से मुलाकात की।

श्री मिश्र ने राजभवन में भेंट की। सूत्रों के अनुसार यह शिष्टाचार भेंट थी। श्री गहलोत ने श्री मिश्र को प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की अद्यतन जानकारी दी। श्री गहलोत की यह मुलाकात 45 मिनिट की रही।

भारत के 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना पूरी तरह से लागू ,शेष राज्यों में मार्च 2021 से पहले लागू करने का लक्ष्य attacknews.in

नईदिल्ली 18 जुलाई ।देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड की सुविधा 4 राज्यों में राशन कार्डों की अंतर-राज्यीय पोर्टेबिलिटी के साथ अगस्त, 2019 में शुरू की गई थी। तब से कुल 20 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्बाध राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी समूह में शामिल किया गया है जो जून 2020 से प्रभावी है। इस प्रकार, यह सुविधा अभी 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के एनएफएसए कार्ड धारकों को मिल रही है। ये 20 राज्य/केंद्र शासित प्रदेश- आंध्र प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, सिक्किम, मिजोरम, तेलंगाना, केरल, पंजाब, त्रिपुरा, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, दादरा तथा नागर हवेली, दमन तथा दीव, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान हैं।

अब चार और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, नगालैंड और उत्तराखंड में बहुत जल्द ही वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी की सुविधा देने के लिए जांच और परीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है।

इसके अलावा, अंतर्राज्यीय लेनदेन के लिए आवश्यक वेब-सेवाएं और केंद्रीय डैशबोर्ड के जरिए उनकी निगरानी भी इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सक्रिय हो गई हैं। शेष सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को मार्च 2021 से पहले इस योजना में शामिल कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

वन नेशन, वन राशन कार्ड की सुविधा एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), 2013 के तहत शामिल सभी लाभार्थियों के खाद्य सुरक्षा अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग का प्रयास है चाहे वे देश के किसी भी हिस्से में रहें। ऐसा सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन (आईएम-पीडीएस)’  पर चल रही केंद्रीय योजना के तहत राशन कार्डों की देशव्यापी पोर्टेबिलिटी को लागू करके किया जा रहा है।

इस प्रणाली के माध्यम से, वैसे प्रवासी एनएफएसए लाभार्थी जो अक्सर अस्थायी रोजगार इत्यादि की तलाश में अपना निवास स्थान बदलते रहते हैं, को अब किसी अपनी पंसद की किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से अपने खाद्यान्न का कोटा उठाने का विकल्प दिया गया है। ऐसा एफपीएस में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (ईपीओएस) डिवाइस पर बायोमेट्रिक/ आधार आधारित प्रमाणीकरण के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।

इस प्रकार, एफपीएस पर ईपीओएस उपकरणों की स्थापना और बायोमेट्रिक/आधार प्रमाणीकरण के लिए लाभार्थियों की आधार संख्या इस प्रणाली के मुख्य संवाहक हैं। लाभार्थी देश में किसी भी एफपीएस डीलर को राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर बताकर इस सुविधा का लाभ ले सकता है। परिवार का कोई भी व्यक्ति जिसकी राशन कार्ड में आधार संख्या अंकित है, वह प्रमाणीकरण कराकर राशन उठा सकता है। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए राशन डीलर को राशन कार्ड या आधार कार्ड दिखाने या इन्हें अपने साथ ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। लाभार्थी अपने फिंगर प्रिंट या आईरिस आधारित पहचान का उपयोग करके अपना आधार प्रमाणीकरण कर सकता है।

उत्तरप्रदेश में मां बेटी को आत्मदाह के लिये प्रेरित करने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और कांग्रेस पार्टी की भूमिका सामने आयी ,मामले में भाजपा हमलावर हुई attacknews.in

अमेठी/लखनऊ 18 जुलाई । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन के सामने दो महिलाओं की आत्मदाह को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। अमेठी की सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साजिश के तहत कांग्रेसी नेता को फंसाने का इल्जाम मढ़ा है।

श्रीमती ईरानी ने ट्वीट किया “ जो जनता का पैसा लूट रहे थे अब वे अपने राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए महिलाओं को जिंदा जलाने के स्तर तक पहुंच गए हैं, क्योंकि वे अमेठी हार चुके है। क्योंकि वे बीजेपी के सामने खड़े नहीं हो सकते।”

उधर कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाने के दरोगा को सस्पेंड भी किया है। फिर ये बिना सर पैर की साज़िश क्यों रच रही है। हजरतगंज से लेकर जामों तक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही क्यों हो रही है। पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ के चलते पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हुईं हैं। भाजपा नेताओं से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़ित महिलाएं आत्मदाह करने को क्यों मजबूर हुईं इसका जवाब भाजपा को देना पड़ेगा।

इस बीच बसपा और प्रसपा ने आत्मदाह के प्रयास की घटना की भर्त्सना करते हुये आरोपी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा “ जमीन विवाद प्रकरण में अमेठी जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर माँ-बेटी को लखनऊ में सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ा। यूपी सरकार इस घटना को गम्भीरता से ले तथा पीड़ित को न्याय दे व लापरवाह अफसरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना पुनः न हों।”

मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाना आपराधिक मामला :मायावती

बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में जमीन विवाद में राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए मां-बेटी को आत्मदाह के वास्ते उकसाना गंभीर आपराधिक मामला है जिस पर राज्य सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि मां-बेटी को न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ा है, यह बहुत चिंता की बात है। राज्य सरकार को दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

बसपा प्रमुख ने कहा, “जमीन विवाद को लेकर अमेठी जिला निवासी मां-बेटी द्वारा कल लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास दुःखद है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जांच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को इस घटना को गम्भीरता से लेना चाहिए तथा पीड़ित को न्याय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाह अफसरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटना पुनः नहीं हो।

सुश्री मायावती ने हाल ही में महिला और दलितों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के समक्ष कई बार चिंता व्यक्त की है और इस पर कारवाई करने की मांग की है।

आत्मदाह के मामले में चार नामजद,चार सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में सरेशाम मां बेटी के आत्मदाह करने के प्रयास को पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र करार देते हुये चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि लोकभवन के सामने मां बेटी को आत्मदाह के लिये प्रेरित करने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अमेठी जिला अध्यक्ष कादिर खान और कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल की भूमिका सामने आयी है। इसके अलावा मां बेटी को अमेठी से लखनऊ लाने वाली आसंमा और सुल्तान नामक महिला को भी नामजद किया गया है।

लखनऊ में लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास: अमेठी में  पुलिसकर्मी निलंबित

अमेठी की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी द्वारा लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में अमेठी में जामो थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

भूमि विवाद के मामले में पुलिस की ओर से कथित तौर पर कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को साफिया और उसकी बेटी गुड़िया ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था।

जिलाधिकारी अरूण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि कि साफिया का उसके पड़ोसी से नाली को लेकर कोई विवाद था। इस मामले में नौ जुलाई को मारपीट भी हुई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की थी।

गर्ग ने बताया कि गुड़िया एवं उसकी मां ने आत्मदाह के प्रयास से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया था और न ही खुफिया विभाग के पास इसकी कोई जानकारी थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी जामो रतन सिंह, एक उप निरीक्षक एवं एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया था कि घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है, जब अमेठी की दो महिलाओं ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का और खुद को आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत उनकी ओर भागे।

इनमें से एक महिला का वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आ रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, अमेठी के जामो क्षेत्र में किसी विवाद के चलते महिलाओं ने यह कदम उठाया। दोनों महिलाएं यहां आयीं। उन्होंने किसी से संपर्क नहीं किया और सीधे लोकभवन के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। मामले की जांच की जा रही है।

यह घटना अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाली जगह पर हुई, जहां विधान भवन और लोकभवन हैं। लोक भवन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय है।

भाजपा ने राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश के आरोपों को झूठ और फरेब की कथा बताते हुए फोन टैपिंग सहित अन्य मामलों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की attacknews.in

नयी दिल्ली, 18 जुलाई । राजस्थान में सरकार को गिराने एवं पार्टी तोड़ने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने शनिवार को इस घटनाक्रम को झूठ और फरेब की कथा करार दिया। पार्टी ने कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं (कांग्रेस) के घर में रचा जा रहा था और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान में कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी हम देख रहे हैं। षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, यह उसका मिश्रण है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ ऑडियो टेप के माध्यम से आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है बल्कि सारा षड्यंत्र उन्हीं के घर में रचा जा रहा था।

पात्रा ने सवाल किया कि क्या राजस्थान में फोन टैपिंग की जा रही थी और क्या यह आधिकारिक स्तर पर की जा रही थी। क्या मानक प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन हुआ ? क्या फोन टैपिंग इत्यादि की गयी? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसे लेकर सीबीआई द्वारा तत्काल जांच होनी चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि क्या राजस्थान में परोक्ष रूप से आपातकाल नहीं लगाया जा रहा? क्या कांग्रेस सरकार ने स्वयं को विपरीत परिस्थितियों में पाकर अपनी सरकार को येनकेन प्रकारेण बचाने के लिये कानून को ताक पर नहीं रखा ? उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा इस पूरे प्रकरण की सीबीआई द्वारा जांच की मांग करती है। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। ’’ गौरतलब है कि राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच ऑडियो क्लिप सामने आये हैं। इस टेप का हवाला देकर कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त की कोशिश होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को गहलोत सरकार को गिराने की कथित साजिश से जुड़े दो ऑडियो टेप सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के एक बागी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की ।

शेखावत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इन क्लिप में उनकी आवाज नहीं है। उन्होंने कहा कि वह जांच का सामना करने को तैयार हैं ।

पात्रा ने आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार 2018 में बनी, अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री बने, उसके बाद से कांग्रेस पार्टी की सरकार में शीत युद्ध की स्थिति बनी रही। उन्होंने कहा, ‘‘कल अशोक गहलोत जी ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वार्तालाप नहीं हो रहा था।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि घर की लड़ाई, सड़कों पर चली गई, सड़क की लड़ाई आलाकमान के पास पहुंची तथा आलाकमान से यह विषय अदालत तक पहुंच गया।

उन्होंने कांग्रेस से छह सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा इन सवालों के जवाब राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मांगती है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत समेत कांग्रेस के नेता यह दावा कर रहे हैं कि ऑडियो क्लिप सही हैं, हालांकि पुलिस की एफआईआर में ऐसी बात नहीं कही गई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा राजस्थान की जनता यह जानना चाहती है कि क्या उनकी निजता के अधिकार से समझौता किया गया है। क्या राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के फोन टैप किये जा रहे हैं।

पात्रा ने ऑडियो क्लिप को ‘‘कृत्रिम’’ करार देते हुए इस संबंध में लगाए जा रहे कांग्रेस के आरोपों को गलत और झूठ बताया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जयपुर के जिस होटल में विधायकों को रखा गया है, वहां पर कोविड-19 की स्थितिओं के बीच सामाजिक दूरी बनाने, मास्क पहनने जैसी मानक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जा रहा है।

पार्टी तोड़ने का प्रयास करने संबंधी कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने दावा किया कि हमारी (भाजपा) नैतिकता पर एक भी धब्बा नहीं है और हम कानून सम्मत तरीके से काम करते हैं ।

राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग की मायावती ने

राजस्थान में मचे राजनीतिक घमासान के बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर असंवैधानिक काम करने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

सुश्री मायावती ने शनिवार को एक ट्वीट श्रृंखला में कहा कि श्री गहलोत ने फोन टेप करा कर असंवैधानिक काम किया है। इससे पहले भी उन्होंने बसपा के विधायकों को कांग्रेस में शामिल करा कर असंवैधानिक कृत्य किया था।

बसपा नेता ने कहा , “ जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन और बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी और असंवैधानिक काम किया है।”

सुश्री मायावती ने राजस्थान के घटनाक्रम पर राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा , “ इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक और सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए , ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा नहीं हो।”

UGC के निर्देश पर कोरोना काल में देश भर के 560 विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ली attacknews.in

नयी दिल्ली,18 जुलाई। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा है कि देश के 775 विश्वविद्यालय में से 560 विश्वविद्यालयों ने कोरोना काल में या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की हैं अथवा वे यह परीक्षाएं आयोजित करने वाली है।

यूजीसी के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया भर के नामी-गिरामी विश्वविद्यालय चाहे हुए अमेरिका हो या ब्रिटेन कनाडा जर्मनी या ऑस्ट्रेलिया या सिंगापुरवहां सभी ने अपने यहां ऑनलाइन या ऑफलाइन या फिर दोनों तरीकों से परीक्षाएं आयोजित की है । इसलिए छात्रों के लिए दाखिले स्कॉलरशिप नौकरी एवं अन्य कार्यों के लिए परीक्षाओं के माध्यम से ही उनकी प्रतिभा का मूल्यांकन किया जाता है और इससे दुनिया भर में उनको स्वीकृति मिलती है ।

विज्ञप्ति के अनुसार 29 अप्रैल को यूजीसी ने छात्रों के सेमेस्टर और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया था और एक से 15 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर सितंबर के अंत में करने का फैसला किया गया।

इस बीच देश के 945 विश्वविद्यालयों से परीक्षा के बारे में उनकी राय ली गई जिसमें 755 विश्वविद्यालयों के जवाब आए। इनमें 120 डीम्ड विश्वविद्यालय 274 निजी विश्वविद्यालय और 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा 321 राज्य विश्वविद्यालय हैं। अब तक 194 विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन या ऑफ लाइन परीक्षएँ ली है और 366 अगस्त या सितंबर में ऑनलाइन परीक्षा या दोनो तरीकों से परीक्षा करने के बारे में तैयारी कर रहे हैं।

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला:चीन हमारी ज़मीन पर जिस तरह से कब्जा कर रहा है उसे देखते लगता है कि देश को केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कीमत चुकानी पड़ेगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 18 जुलाई ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की तुलना दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे नेविलर चेम्बरलेन से करते हुए कहा है कि चीन हमारी ज़मीन पर जिस तरह से कब्जा कर रहा है उसे देखते हुए लगता है कि देश को केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कीमत चुकानी पड़ेगी।

श्री गांधी ने लद्दाख की यात्रा के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जवानों को संबोधित करने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो व्यवहार इस मामले में केंद्र सरकार कर रही है उससे चीन के हौसले बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने शनिवार को ट्वीट किया, “ चीन ने हमारी जमीन कब्ज़ा ली है और भारत सरकार चेम्बरलेन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे चीन का हौसला बढ़ेगा और वह आगे बढ़ेगा। भारत को केंद्र सरकार की कायरतापूर्ण कार्रवाइयों के कारण बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।”

श्री गांधी का गुस्सा रक्षा मंत्री के उस वीडियो से ज्यादा भड़का है जिसमें वह कह रहे हैं कि मामला हल होना चाहिए लेकिन कहां तक हल होगा, अभी इस संबंध में वह कोई गारंटी नहीं दे सकते लेकिन यह यकीन दिलाते हैं कि भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू तक नहीं सकती है।

जिन चेम्बरलेन का जिक्र श्री गांधी ने किया है ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में वह दूसरा विश्व युद्ध टालने के लिए जर्मनी के तानाशाह हिटलर से इस विश्वास के साथ मिलने गए थे कि चेकोस्लोवाकिया मामले में समझौते के बाद जर्मनी हमला नहीं करेगा। इस संबंध में उन्होंने 30 सितंबर 1938 को म्यूनिख समझौते पर हस्ताक्षर किया लेकिन जर्मनी ने करार की धज्जियां उड़ाते हुए एक सितंबर 1939 को पोलैंड पर हमला कर दिया जिसके दो दिन बाद चेम्बरलेन ने जर्मनी से युद्ध की घोषणा कर दी और दूसरा विश्वयुद्ध शुरू हो गया।

भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 40 हजार के पार,26,267 मरीजों की मौत,रोगियों की रिकवरी दर 63 फीसदी से अधिक हुई attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 जुलाई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले शुक्रवार की रात 10 लाख 36 हजार के पार पहुंच गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी से अधिक बनी हुई है यानी अब तक 6.51 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.35 फीसदी तक पहुंच गई। गुरुवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.29 फीसदी रही जबकि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। देश में तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में आज रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 10,40,461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश में अब तक कुल 6,51,274 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 26,267 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,58,528 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ने के अलावा अच्छी खबर यह है कि देश में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से कम ही लोग बीमार हैं। देश में कोरोना संक्रमितों में से मात्र 0.35 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनके इलावा 1.94 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 2.81 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,42,756 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक कुल 6,35757 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मंत्रालय का कहना है कि भारत 1.35 अरब लोगों के साथ दुनिया में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के 727.4 मामले हैं। वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम है। भारत दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के कारण मौत के मामले 18.6 हैं।

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देश भर में 1,383 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,107 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,382 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,673 आईसीयू बेड, 21,848 वेंटिलेटर हैं।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 235.58 लाख एन-95 मास्क, 124.26 लाख पीपीई किट वितरित किये हैं।

देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,72,718 हो गयी।

देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1,244 हो गयी है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 34,956 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।

देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,244 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में 10 लैब और जुड़ गये हैं।

इनमें सरकारी लैब की संख्या 880 तथा निजी लैब की 364 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 638 (सरकारी: 392 , निजी: 246) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 504 (सरकारी: 452, निजी: 52) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 102 (सरकारी: 36, निजी: 66) हैं।

इन 1,244 लैब ने 16 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड 3,33,228 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,30,72,718 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 34,956 नये मामलों का पता चला है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।

देश में जुलाई में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड 19) संक्रमण के 4.18 मामले सामने आये और इस बीमारी से 8202 लोगों की जानें गयी जबकि 2.87 लाख लोग कोरोना मुक्त हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया।

दिल्ली में कोरोना वायरस काे मात देने वालों के आंकड़ों में निरंतर इजाफा

राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों के आंकड़े में निरंतर इजाफा होने से राहत है वहीं शुक्रवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में इजाफा चिंता बढ़ाने वाला रहा ।

आज लगातार 10वें दिन नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले कल 1652 की तुलना में आज घटकर 1462 रह गए जबकि 1608 ने वायरस को शिकस्त दी।

केंद्रीय गृहमंत्री के 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभालने और ताबड़तोड़ कदम उठाने के बाद राजधानी में वायरस पर काबू करने में बड़ी सफलता मिली।

दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि 1,20,107 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1608 बढ़कर कुल 99301 अर्थात 82.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 26 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3571 पर पहुंच गयी। कल 58 संक्रमितों की वायरस ने जान ली थी।इस दौरान निषिद्ध जोनों की संख्या कल के 658 से बढ़कर आज 668 पर पहुंच गई है।

सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा 2.84 लाख से भी अधिक है। दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी कल के 17,407 से घटकर 17,235 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,77,125 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20,464 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 6270 और रैपिड एंटीजेन जांच 14,194 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 40 हजार को पार कर 40,901 पर पहुंच गई है।

दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15,474 है जिसमें से 3696 पर मरीज हैं जबकि 11,778 खाली हैं।होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या गत दिवस के 9652 संक्रमितों की तुलना में 9595 का उपचार चल रहा है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से एक दिन में रिकार्ड 79 मौत, 4538 नये मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकार्ड 79 लोगों की मौत हो गयी और 4538 नये मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 160907 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2315 हो गयी। इसी अवधि में 3391 मरीज ठीक हुए हैं और इसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,807 हो गयी।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के फिर 8000 से अधिक नये मामले

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन भी आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8308 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2,92,589 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 11,452 हो गयी। इससे पहले गुरुवार को 8641 मामले आये थे और 266 लोगों की मौत हुई थी।

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार के पार, गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों संबंधी नया दिशानिर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किए attacknews.in

भोपाल, 17 जुलाई ।मध्यप्रदेश में 704 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 14514 मरीज स्वस्थ हाे चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 704 नए मामले आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21082 तक पहुंच गयी। इस बीच 387 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से 14514 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से तेजी से मिल रहे मामलों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 5870 तक पहुंच गयी है।

इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 129 नए मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 129 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1338 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक 113925 (एक लाख तेरह हजार नौ सौ पच्चीस ) लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 5761 (पांच हजार सात सौ इकसठ) संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल किये गए 2787 टेस्ट में से 129 संक्रमित तथा 2652 असंक्रमित पाये गये हैं।

नीमच में मिले कोरोना के तीन मरीज

नीमच जिले में कोरोना संक्रमण से संक्रमित तीन नये मरीज सामाने आये है।

आधिकारिक जानकारी विभिन्न लैब से कल रात प्राप्त हुए जांच सैंपलों में से तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह सभी नीमच क़े है।

कटनी में तीन नए पॉजिटिव मिले, संख्या 46 हुयी

कटनी जिले में आज तीन नए संक्रमित मिलने के साथ ही इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त रिपोर्ट में वर्धमान हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स, डीजल लोको शेड में कार्यरत एक रेल कर्मचारी एवं माधवनगर का एक युवक पॉजिटिव मिला है। तीनों को जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसे मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 46 तक पहुंच गयी।

अन्य राज्यों की सीमा से लगे जिलों में कोरोना के मद्देनजर नए दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ने के समाचारों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज राज्य के गृह विभाग ने कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों संबंधी नया दिशानिर्देश सभी जिला कलेक्टरों को जारी किए हैं।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित जिलों के लिए यह आवश्यक है कि वह पड़ोसी राज्य के जिलों में संक्रमण की स्थिति पर निरंतर नजर रखें। जहां पर आवश्यक हो, वहां अंतर्राज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएं।

सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की भोपाल में मौत

सीहोर जिले के बुदनी विकासखंड के बेरखेड़ा निवासी एक पॉजिटिव महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु हो गयी, जिसके बाद जिले में अब तक चार लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी। वहीं, आज भी 7 लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया के अनुसार अभी तक जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें 1 पुरुष एवं 2 महिलाओं की मृत्यु भोपाल में तथा 1 पुरुष की मृत्यु इंदौर में उपचार के दौरान हुई है। आज 7 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं 7 व्यक्तियों को स्वस्थ्‍ा होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्ति सभी स्वस्थ्य है तथा 14 दिन होम क्वांरेटाइन में रहेंगे।

नरसिंहपुर जिले में मिले 18 कोरोना संक्रमित

नरसिंहपुर जिले मेें आज कोरोना के 18 नये मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 67 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट मिले। इनमें से 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। इस तरह एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।

भिंड में 11 नए पॉजिटिव मिले

भिंड में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 411 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त रिपोर्ट में 11 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसी के साथ यहां इससे प्रभावितों की कुल संख्या बढ़कर अब 411 तक पहुंच गयी है। इसमें से 309 ठीक होकर घर चले गए तथा 102 का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।

शिवपुरी में आज पाए गये कोरोना के सात मरीज

शिवपुरी जिले में आज कोरोना संक्रमित सात मरीज पाए गये।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना सैंपल की मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित सात मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है।

संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा:संयुक्त राष्ट्र में सुधार करके ही मानव केन्द्रित वैश्वीकरण हो सकता है attacknews.in

नयी दिल्ली 17 जुलाई ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कोरोना संकट ने विश्व में बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है और संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक संस्थाओं में सुधार करके ही वैश्वीकरण को मानवीय मूल्यों पर आधारित बनाया जा सकता है।

श्री मोदी ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित करते हुए कहा, “केवल परिवर्तित संयुक्त राष्ट्र को केन्द्र में रखकर संशोधित बहुपक्षवाद से ही मानवीयता की महत्वाकांक्षाएं पूरी की जा सकतीं हैं। आज संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हम वैश्विक बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार का संकल्प लें।”

श्री मोदी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता बढ़ाकर और इसकी प्रभावशीलता में उन्नयन करके ही इसे नये तरह से मानव केन्द्रित वैश्वीकरण का आधार बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मूलत: द्वितीय विश्व युद्ध की राख से उपजा था और आज महामारी के अवशेष से इसके पुनर्जन्म एवं सुधार का एक संदर्भ उत्पन्न हुआ है। हमें यह अवसर नहीं गंवाना चाहिए।”

उज्जैन में शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से पूछा: अपने शासन काल में हुयी घटनाओं पर क्या किया, बताएं attacknews.in

उज्जैन, 17 जुलाई ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है, जिसमें हमने तत्काल कार्रवाई की, लेकिन उनके शासन काल में हुयी इस तरह की घटनाओं में कांग्रेस ने क्या किया, बताएं।

श्री चौहान ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस के नेता गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर अभी कल से आरोप लगा रहे हैं, तो उन्हें बताना चाहते हैं कि हमने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और पुलिस महानिरीक्षक को हटा दिया, लेकिन उनके शासन काल में दलितों पर हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने कभी कोई कार्यवाई नहीं की और न कड़े निर्णय लिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को सागर में धनप्रसाद अहिरवार को सरे आम मिट्टी का तेल डाल के जला दिया, कोई कार्यवाई नहीं की गयी। शिवपुरी में शौच पर गए 2 दलित बच्चों को दबंगों ने मार दिया, उसमें भी कोई कार्यवाई नही हुयी। इसी तरह देवास में दलित परिवार के यहां विवाह बारात में हमला हुआ, मृत्यु हुई तब भी कुछ नहीं किया गया।

इसके अलावा अलीराजपुर में आदिवासी अमानवीय व्यवहार किया गया, राजगढ़ में दलित बेटी का दुष्कर्म कर जिंदा जलाया, छिंदवाड़ा जिले में आदिवासी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म कर मार दिया गया।

उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि उस समय इन मामलों में आपके द्वारा क्या कार्रवाई की गयी थी।

श्री चौहान ने उज्जैन से प्रदेश की कोरोना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वह लगभग रोज कोरोना की समीक्षा की है। लगभग 315 घंटे कोरोना की समीक्षा की है। उज्जैन में स्थिति अब कंट्रोल में है। विशेष कर ग्वालियर में केस बढ़े है, आने वाले समय मे स्थिति ठीक होगी ऐसी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुरैना में स्थिति ठीक हो रही है।

कोरोना के प्रति सजगता बरतना जरूरी: शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि कोरोना से बचने अनावश्यक रूप से बाहर न जाये और सजगता रखना जरूरी है।

श्री चौहान ने आज यहां महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के बाद पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत सांकेतिक रूप से चार हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र, आईडी एवं बैंक स्टेटमेंट वितरित किये। इसके साथ ही उन्होंने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कोरोना के खिलाफ लड़ने गरीब परिवारों की स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क, पीपीई किट निर्माण करने पर प्रतीकस्वरूप स्वीकृत राशि के चेक वितरण भी किए।

उज्जैन में कोरोना नियंत्रण के लिए किए गए बेहतरीन काम: शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने आज कहा कि उज्जैन जिले की जनता एवं कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व सहयोग के कारण यह महामारी नियंत्रण में है।

श्री चौहान ने आज यहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति, नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने सर्वप्रथम उज्जैन जिले में कोरोना वायरस की स्थिति, पॉजिटिव मरीजों की संख्या, मरीजों को दिये जा रहे उपचार की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि उज्जैन जिले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है, किन्तु प्रशासन उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

टिकटॉक को टक्कर देने के लिये फेसबुक अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों में उतारेगा इंस्टांग्राम रील एप्प, अमेरिका प्रतिबंधित करेगा टिकटाॅक attacknews.in

मास्को, 17 जुलाई ।चीनी सोशल नेटवर्किंग एप्प टिकटॉक को टक्कर देने के लिये फेसबुक इंस्टाग्राम रील एप्प को अमेरिका सहित 50 से अधिक देशों में लांच करेगा।

राष्ट्रीय प्रसारण कंपनी (एनबीसी) के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह एप्प अगस्त में अमेरिका में भी लांच हो सकता है। इंस्टाग्राम रील टिकटॉक की तरह फेसबुक का एक एप्प है जिसमें 15 सेकेंड के वीडियो अपलोड किये जा सकते हैं। इसके कई फीचर टिकटॉक से मिलते जुलते हैं।

हाल ही में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिये थे। इसके कुछ दिनों बाद फेसबुक ने भारत में इंस्टाग्राम रील एप्प को लांच कर दिया। हालांकि अमेरिका में टिकटॉक की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगे हैं।ट्रंप सरकार टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के उपायों पर विचार कर रही है। एप्प इससे पहले यह एप्प ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी में लांच किया जा चुका है।

अमेरिका भी चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर लगाएगा प्रतिबंध: पोम्पियो

वाशिंगटन से 07 जुलाई, की रिपोर्ट है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका टिकटॉक समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।

श्री पोम्पियो ने सोमवार को फाॅक्स न्यूज के साथ बातचीत में कहा,“हम इस दिशा में निश्चित तौर पर विचार कर रहे हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप प्रशासन भारतीय अधिकारियों की उस कार्रवाई का अनुपालन करेगा, जिन्होंने पहले ही कई चीनी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, श्री पोम्पियों ने हुवेई और जेडटीई सहित कई चीनी तकनीकी कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगााये जाने का हवाला दिया।

श्री पोम्पियो ने कहा,“मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लोगों के सेलफोन पर चीनी ऐप के संबंध में अमेरिका को भी यह अधिकार मिलेगा।” उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा किसी भी आगामी घोषणा को ‘आगे बढ़ना’ नहीं देना चाहते हैं।

विदेश मंत्री ने यह भी पूछा कि क्या वह सिफारिश करते हैं कि अमेरिकी नागरिक टिकटॉक को डाउनलोड करें जिसका स्वामित्व चीनी प्रोद्योगिकी फर्म बाइटडांस के पास है। उन्होंने कहा,“केवल अगर आप अपनी निजी जानकारी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के हाथों में चाहते हैं।”

गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिक के बीच हिंसक संघर्ष के बाद भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि टिकटॉक हांगकांग से भी अपना कारोबार समेटेगा।

टिकटॉक कंपनी के सीईओ केविन मेयर ने कहा कि चीन ने कभी भी भारतीय उपयोगकर्ताओं का डेटा प्राप्त करने के लिए नहीं कहा।

ट्विटर ने अपनी जानकारी में बताया; विश्व में हैकरों ने नामी-गिरामी हस्तियों के करीब 130 टि्वटर अकाउंट को बनाया था निशाना; अमेरिका ने विवाद थमने से पहले जांच शुरू की  attacknews.in

वाशिंगटन, 17 जुलाई ।विश्व में पिछले सप्ताह के दौरान हैकरों ने करीब 130 टि्वटर अकाउंट को अपना निशाना बनाया है। टि्वटर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

टि्वटर अब एहतियात के तौर पर ऐसे किसी भी अकाउंट को ब्लॉक कर रहा है जिसने पिछले 30 दिनों के दौरान अपना पासवार्ड बदलने की कोशिश की हो। टि्वटर इस मामले में हैकर्स के पास पासवर्ड तक पहुंच बनाने का कोई सबूत नहीं होने पर भी यह कदम उठा रहा है।

मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर हैकिंग का मामलाः एफबीआई ने शुरू की जांच

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि उसने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन सहित मशहूर व्यक्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किये जाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

एफबीआई ने कहा, “क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अकाउंट को हैक किया गया है। हम लोगों को परामर्श देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों। इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।”

हैकर्स के हाथ पासवर्ड लगने का कोई प्रमाण नहीं :ट्विटर

ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि जानी-मानी हस्तियों के हालिया ट्वीटर अकाउंट हैक होने के दौरान उन अकाउंट के पासवर्ड हैकर्स के हाथ लगने का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है।

ट्विटर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘ हमारे पास हैकर्स के हाथों पासवर्ड लगने का कोई प्रमाण नहीं है। अभी हमें नहीं लगता कि पासवर्ड पुन: सेट करने की जरूरत है।’

ट्विटर ने बताया कि उसने कई ऐसे खातों को बंद कर दिया है, जिनके साथ छेड़छाड़ की आशंका थी, लेकिन ऐसे खातों की संख्या बहुत कम है।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत अमेरिका के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये थे।

अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था। ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

अमेरिकी सांसदों ने ट्विटर अकाउंट हैक के मुद्दे पर डोर्सी से विवरण देने को कहा

अमेरिकी सांसदों ने गुरुवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी से एक दिन पहले अमेरिका की बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की घटना का विवरण देने को कहा है।

अमेरिकी सीनेट के कई सदस्यों ने ट्विटर अकाउंट हैक मद्दे पर श्री डोर्सी को पत्र लिखकर ब्रीफिंग करने की मांग की है। सीनेटर रोजर विकर ने लिखा, ट्विटर अकाउंट हैक की घटना के प्रभाव और ट्विटर की आंतरिक कमियों के कारण इसे रोकने में विफल होने के मुद्दे पर प्रकाश डाल जाना जरूरी है।

हुए थे जो बिडेन, ओबामा, बिल गेट्स समेत कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक:

वाशिंगटन से , 16 जुलाई की रिपोर्ट है कि, अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बिडेन, अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिये गये ।

अधिकारियों के मुताबिक यह एक बिटकॉइन घोटाला प्रतीत हो रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा, अमेरिकी राष्टपति पद के उम्मीदवार केन वेस्ट के आधिकारिक खातों को भी निशाना बनाया गया था। इन अकाउंट से कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में दान करने को कहा गया था।

बिल गेट्स के अकाउंट से किये गये ट्वीट में कहा गया, ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है और अब वह समय आ गया है। आप मुझे एक हज़ार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हज़ार डॉलर वापस भेजूंगा.’

इन अकाउंट से किये गये ट्वीट कुछ मिनट में डिलीट हो गये।

ट्विटर पर सभी ब्लूटिक वाले अकाउंट से किसी भी तरह के ट्वीट नहीं किये जा सकेंगे और पासवर्ड भी रीसेट नहीं किये जा सकेंगे।

ट्विटर ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इससे संबंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट समेत 19 कांग्रेसी विधायकों को व्हिप उल्लंघन मामले के नोटिस की अगली सुनवाई 20 जुलाई को, विधायको के खिलाफ कार्रवाई 21 तक टाली attacknews.in

जयपुर 17 जुलाई । राजस्थान उच्च न्यायालय ने विधानसभा अध्‍यक्ष डा सी पी जोशी की ओर से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को दिए गए अयोग्यता के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर आज लंबी बहस के बाद सुनवाई 20 जुलाई को सुबह दस बजे तक टल गई वही डा जोशी की ओर से मामले में की जाने वाली कार्रवाई भी 21 जुलाई को शाम साढे पांच बजे की जाएगी।

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती एवं प्रकाश गुप्ता की खण्डपीठ ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका पेश करने वाले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को पक्षकार बनाते हुए उन्हें शनिवार को जवाब पेश करने को कहा है। खंडपीठ ने यह आदेश सचिन पायलट सहित 19 विधायकों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने व्हीप का उल्लंघन करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष डा.सी.पी.जोशी द्वारा सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को दिये गये नोटिस पर सुनवाई 20 जुलाई तक टाल दी है।

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोंहति एवं प्रकाश गुप्ता ने याचिका पर सुनवाई की जिसमें श्री पायलट के अधिवक्ता हरीश साल्वे मुकुल रोहतगी ने तर्क दिए। जिसका प्रतिपक्ष के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जवाब दिया।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा.जोशी द्वारा विधायकों को जवाब देने के लिए दिये गये समय 17 जुलाई पर भी रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिखित सूचना भिजवाने के बावजूद बैठक में नहीं आने पर डा जोशी ने इसे व्हीप का उल्लंघन का मामला मानते हुए नोटिस जारी कर 17 जुलाई तक जवाब देने का समय दिया था, जिसे श्री पायलट समर्थक विधायकों ने अदालत में चुनौती दी थी।

राजस्थान कांग्रेस ने सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मांगा इस्तीफा attacknews.in

जयपुर/नईदिल्ली , 17 जुलाई ।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया में वायरल हुए एक कथित आडियो को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तीखा हमला बोला और कहा कि अगर उनमें नैतिकता बची है तो तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।

डोटासरा ने कटाक्ष किया कि राजस्थान की जनता ने जिन्हें पानी की गंगा बहाने के लिए चुना था वे भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस कथित आडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस का दावा है कि ये आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा नेता संजय जैन की हैं और इसमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है।

इसका जिक्र करते हुए डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा,’ चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र सत्ता के लालची लोग व भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए भाजपा के नेता जिस तरह से कर रहे थे वह निश्चित रूप से जनता के सामने आ गया है। जो बचा खुचा है वह मैं समझता हूं कि पुलिस जांच के बाद सामने आ जाएगा।’

डोटासरा ने कहा,’ राजस्थान के लोगों ने गजेंद्रसिंह शेखावत व केंद्र की मोदी सरकार को इसलिए चुना था कि वे पानी की कमी वाले राजस्थान में पानी लाकर लोगों की प्यास बुझाऐं। लेकिन वे पानी की गंगा के बजाय भ्रष्टाचार की गंगा लाकर चुनी हुई सरकार को … लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।’

डोटासरा ने कहा,’ उनमें अगर थोड़ी बहुत नैतिकता बची है तो वे तुरंत इस्तीफा दें।’ इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से शेखावत को उनके पद से हटाने की मांग की ।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा अगर नैतिकता की बात करती है … वह स्वाभिमान की बात करती है .. देश महान की बात करती है तो उसे शेखावत को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए और उनको कहना चाहिए कि वे पुलिस में जाकर बयान दें।’

राजस्थान के दो विधायक कांग्रेस से निलम्बित

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा में पार्टी नेता सचिन पायटल के समर्थक दो विधायकों भंवर लाल शर्मा तथा विश्ववेंद्र सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर निलम्बित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी और बताया कि मीडिया के कुछ हिस्सों में प्रसारित एक टेप के आधार पर सरदारशहर के विधायक भंवरलाल शर्मा तथा डीग कुम्हेर के विधायक विश्ववेंद्र सिंह के खिलाफ पार्टी विराेधी गतिविधियों के कारण कार्रवाई करते हुए पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

विश्वेन्द्रसिंह एवं भंवरलाल शर्मा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सरकार गिराने के लिए पैसों के लेनदेन के बारे में एक आडियो के बाद पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्रसिंह तथा विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है।

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप एसओजी द्वारा की जा रही है तथा जांच पूरी होने तक दोनों विधायक को पार्टी से निलम्बित किया गया हैं।

श्री सूरजेवाला ने एसओजी से मांग की है कि तथाकथित आॅडियों के आधार पर श्री शेखावत एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जाय।

उन्होंने कहा कि एसओजी से कांग्रेस पार्टी की यह भी मांग है कि इस मामले की जांच कर सम्पूर्ण खुलासा किया जाय कि विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए काला धन कहां से आया तथा किस किस को दिया गया है। इसके अलावा इस मामले की साजिश में केन्द्र सरकार के कौन से अधिकारी एवं ऐजेंसिंयां शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्री सिंह एवं श्री शर्मा की प्राथमिक सदस्यता इस मामले की जांच सामने आने तक निलम्बित करते हुये उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।

श्री सूरजेवाला ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगांे की संख्या दस लाख से अधिक हो गयी है वही चीन भारत को लडाई करने के लिए ललकार रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ऐसी परिस्थितियों में कोरोना महामारी एवं चीन के मामले में ध्यान देने के बाद लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिा में लगी हुई है।

श्री सूरजेवाला ने कहा कि तथाकथित आॅडियों में भंवरलाल शर्मा एवं संजय जैन की बातचीत में श्री सचिन पायलट द्वारा विधायकों की सूची भाजपा हाईकमान को देने का जिक्र किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस संबंघ में श्री पायलट को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये। इस अवसर पर विधायक चेतन डूडी ने बताया कि उन्हें भी खरीद फरोख्त के लिए प्रलोभन दिया गया तथा इसकी जांच कर रही एसओजी उन्हें जहां भी बुलाये उसके लिए वह उपस्थित होने के लिए तैयार है।

नारायणस्वामी ने पायलट से सोनिया की सलाह पर कार्य करने का किया आग्रह

इधर पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से कांग्रेस में वापस लौटने और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह पर काम करने का शुक्रवार को आग्रह किया।

श्री नारायणस्वामी ने ट्वीट किया, “श्री सचिन पायलट के लिए यह समय वापस लौटने, श्रीमती सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सलाह पर कार्य करने और कांग्रेस परिवार का हिस्सा बनने का है।”
उन्होंने कहा कि हर कोई कांग्रेस के लिए श्री पायलट के किये गये कार्यों को मान्यता देता है।