नयी दिल्ली, 17 जुलाई । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले शुक्रवार की रात 10 लाख 36 हजार के पार पहुंच गये लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63 फीसदी से अधिक बनी हुई है यानी अब तक 6.51 लाख से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.35 फीसदी तक पहुंच गई। गुरुवार को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 63.29 फीसदी रही जबकि पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में तीन फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। देश में तीन मई को कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।
‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में आज रात तक कोरोना वायरस संक्रमण के 10,40,461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देश में अब तक कुल 6,51,274 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 26,267 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। देश में वर्तमान में 3,58,528 सक्रिय मामलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ने के अलावा अच्छी खबर यह है कि देश में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से कम ही लोग बीमार हैं। देश में कोरोना संक्रमितों में से मात्र 0.35 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इनके इलावा 1.94 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 2.81 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन बेड पर हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,42,756 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक कुल 6,35757 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मंत्रालय का कहना है कि भारत 1.35 अरब लोगों के साथ दुनिया में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के 727.4 मामले हैं। वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चार से आठ गुना कम है। भारत दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है। यहां प्रति 10 लाख आबादी संक्रमण के कारण मौत के मामले 18.6 हैं।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए देश भर में 1,383 समर्पित कोविड अस्पताल, 3,107 समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र और 10,382 कोविड देखभाल केंद्र हैं। इन सबके पास कुल मिलाकर 46,673 आईसीयू बेड, 21,848 वेंटिलेटर हैं।
केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 235.58 लाख एन-95 मास्क, 124.26 लाख पीपीई किट वितरित किये हैं।
देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,228 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,72,718 हो गयी।
देश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या भी बढ़कर 1,244 हो गयी है। जांच की गति तेज करने से पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 34,956 नये मामले सामने आये हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।
देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,244 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में 10 लैब और जुड़ गये हैं।
इनमें सरकारी लैब की संख्या 880 तथा निजी लैब की 364 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 638 (सरकारी: 392 , निजी: 246) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 504 (सरकारी: 452, निजी: 52) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 102 (सरकारी: 36, निजी: 66) हैं।
इन 1,244 लैब ने 16 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड 3,33,228 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,30,72,718 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 34,956 नये मामलों का पता चला है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,473 हो गयी है।
देश में जुलाई में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(कोविड 19) संक्रमण के 4.18 मामले सामने आये और इस बीमारी से 8202 लोगों की जानें गयी जबकि 2.87 लाख लोग कोरोना मुक्त हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक जुलाई की सुबह कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 थी जो करीब एक पखवाड़ा बाद यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया।
दिल्ली में कोरोना वायरस काे मात देने वालों के आंकड़ों में निरंतर इजाफा
राजधानी में कोरोना वायरस को मात देने वालों के आंकड़े में निरंतर इजाफा होने से राहत है वहीं शुक्रवार को निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में इजाफा चिंता बढ़ाने वाला रहा ।
आज लगातार 10वें दिन नये मामल़ों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार नये मामले कल 1652 की तुलना में आज घटकर 1462 रह गए जबकि 1608 ने वायरस को शिकस्त दी।
केंद्रीय गृहमंत्री के 15 जून को दिल्ली की स्थिति काबू से बाहर होने पर कमान संभालने और ताबड़तोड़ कदम उठाने के बाद राजधानी में वायरस पर काबू करने में बड़ी सफलता मिली।
दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकडा हालांकि 1,20,107 पर पहुंच गया जबकि इसमें से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1608 बढ़कर कुल 99301 अर्थात 82.67 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
नौ जुलाई को रिकार्ड 4027 मरीज ठीक हुए थे।
पिछले 24 घंटों में 26 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3571 पर पहुंच गयी। कल 58 संक्रमितों की वायरस ने जान ली थी।इस दौरान निषिद्ध जोनों की संख्या कल के 658 से बढ़कर आज 668 पर पहुंच गई है।
सात जुलाई को नये मामले घटकर 1379 रहे थे। इससे पहले दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरा राज्य है जहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से अधिक है। महाराष्ट्र में वायरस का आंकड़ा 2.84 लाख से भी अधिक है। दिल्ली में सक्रिय मामल़ों की संख्या भी कल के 17,407 से घटकर 17,235 रह गई।
कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 7,77,125 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20,464 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 6270 और रैपिड एंटीजेन जांच 14,194 थी। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 40 हजार को पार कर 40,901 पर पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार के कुल कोरोना बेड की संख्या 15,474 है जिसमें से 3696 पर मरीज हैं जबकि 11,778 खाली हैं।होम आइशोलेशन में मरीजों की संख्या गत दिवस के 9652 संक्रमितों की तुलना में 9595 का उपचार चल रहा है।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से एक दिन में रिकार्ड 79 मौत, 4538 नये मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में रिकार्ड 79 लोगों की मौत हो गयी और 4538 नये मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 160907 हो गया जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2315 हो गयी। इसी अवधि में 3391 मरीज ठीक हुए हैं और इसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,807 हो गयी।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के फिर 8000 से अधिक नये मामले
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन भी आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8308 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2,92,589 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 11,452 हो गयी। इससे पहले गुरुवार को 8641 मामले आये थे और 266 लोगों की मौत हुई थी।
Like this:
Like Loading...