पाकिस्तान ने दो हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के बाद निकाह मामले में जांच आयोग गठित किया attacknews.in

इस्लामाबाद, दो अप्रैल। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सिंध प्रांत में दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों के कथित अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह के मामले की जांच के लिए मंगलवार को पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश अतहर मीनाल्लाह की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय पीठ ने दो बहनों रीना एवं रवीना तथा उनके कथित पतियों सफदर अली और बरकत अली द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की। इस याचिका में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

लड़कियों ने याचिका में दावा किया कि वे सिंध के घोटकी के एक हिन्दू परिवार की सदस्य हैं लेकिन उन्होंने जानबूझकर धर्मांतरण किया क्योंकि वे इस्लाम धर्म की शिक्षा से प्रभावित हैं।

लड़कियों के अभिभावकों के वकील ने हालांकि कहा कि यह जबरन धर्मांतरण का मामला है। न्यायमूर्ति मीनाल्लाह ने इस मामले को सुलझाने के लिए सिफारिशें मांगी हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है। जांच करना न्यायपालिका का नहीं बल्कि सरकार का काम है।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अदालत को सुनिश्चित करना है कि कोई जबरन धर्मांतरण नहीं हो। पीठ ने इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया। आयोग में केन्द्रीय मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी, मुफ्ती ताकी उस्मानी, डॉक्टर मेहदी, अधिवक्ता आईए रहमान तथा राष्ट्रीय महिला आयेाग की प्रमुख खावर मुमताज शामिल हैं।

केन्द्र सरकार को आयोग की बैठकें आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह घटना उस समय प्रकाश में आई थी जब ऑनलाइन एक वीडियो में किशोरियों के पिता और भाई को यह दावा करते हुए दिखाया गया था कि लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है और उनका जबरन धर्मांतरण कराया गया है।

इस मामले में बवाल मचने पर, प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिंध और पंजाब सरकारों से इस मामले की जांच करने को कहा था।

सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश ने घोटकी में जबरन धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लिया। वह इस समस्या का समाधान निकालने में सरकार की नाकामी से नाराज दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाएं सिंध प्रांत के एक ही जिले में बार-बार क्यों हो रही हैं?’’

इसके बाद उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 11 अप्रैल तक स्थगित की।

attacknews.in

ललिता रानी से जयाप्रदा बनी इस अभिनेत्री का फिल्मी और राजनीतिक सफर अनेक संघर्षों के साथ आंध्रप्रदेश से शुरू होकर उत्तरप्रदेश तक पहुंचा attacknews.in

मुंबई 02 अप्रैल । बॉलीवुड में जया प्रदा का नाम उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा के सौंदर्य और अभिनय से इतने अधिक प्रभावित थे कि उन्होंने जयप्रदा
को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में एक माना था।सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाने के लिये इच्छुक थे लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनकी योजना अधूरी रह गयी।

जया प्रदा का मूल नाम ललिता रानी है उनका जन्म आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुंदरी में 03 अप्रैल
1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ।

उनके पिता कृष्णा तेलुगू फिल्मों के वितरक थे।

बचपन से ही जयाप्रदा का रूझान नृत्य की ओर था।उनकी मां नीलावनी ने नृत्य के प्रति उनके बढ़ते रूझान को देख लिया और उन्हें नृत्य सीखने के लिये दाखिला दिला दिया।

चौदह वर्ष की उम्र में जयाप्रदा को अपने स्कूल में नृत्य कार्यक्रम पेश करने का मौका मिला।जिसे देखकर एक फिल्म निर्देशक उनसे काफी प्रभावित हुये और अपनी फिल्म “भूमिकोसम” में उनसे नृत्य करने की पेशकश की लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया ।बाद में अपने माता-पिता के जोर देने पर जयाप्रदा ने फिल्म में नृत्य करना स्वीकार कर लिया ।

इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को पारश्रमिक के रूप में महज 10 रुपये प्राप्त हुये लेकिन उनके तीन मिनट के नृत्य को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता -निर्देशक काफी प्रभावित हुये और उनसे अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।वर्ष 1976 जयाप्रदा के सिने कैरियर का महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ।

इस वर्ष उन्होंने के. बालचंद्रन की अंथुलेनी कथा के. विश्वनाथ की श्री श्री मुभा और वृहत पैमाने पर बनी एक

धार्मिक फिल्म “सीता कल्याणम” में सीता की भूमिका निभाई।

इन फिल्मों की सफलता के बाद जयाप्रदा दक्षिण भारत में अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयीं।

वर्ष 1977 में जयाप्रदा के सिने कैरियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म “आदावी रामाडु” प्रदर्शित हुयी।
जिसने टिकट खिड़की पर नये कीर्तिमान स्थापित किये।
इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता एन.टी. रामाराव के साथ काम किया और शोहरत की बुलंदियों पर जा पहुंचीं।

वर्ष 1979 में के. विश्वनाथ की “श्री श्री मुवा” की हिंदी में रिमेक फिल्म “सरगम” के जरिये जयाप्रदा ने हिंदी फिल्म जगत में भी कदम रखा।

इस फिल्म की सफलता के बाद वह रातों रात हिंदी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी और अपने दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से नामांकित भी की गयी। सरगम की सफलता के बाद जयाप्रदा ने लोक परलोक, टक्कर, टैक्सी ड्राइवर और प्यारा तराना जैसी कई दोयम दर्जे की फिल्मों में काम किया लेकिन इनमें से कोई फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नहीं हुयी।इस बीच जयाप्रदा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करना जारी रखा।

वर्ष 1982 में के. विश्वनाथ ने जयाप्रदा को अपनी फिल्म “कामचोर” के जरिये दूसरी बार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री
में लांच किया।इस फिल्म की सफलता के बाद वह एक बार फिर से हिंदी फिल्मों में अपनी खोयी हुयी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी और यह साबित कर दिया कि वह अब हिंदी बोलने में भी पूरी तरह सक्षम है ।

वर्ष 1984 में जयाप्रदा के सिने कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म “शराबी” प्रदर्शित हुयी।इस फिल्म में उन्हें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला।फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी।इसमें उनपर फिल्मायागीत “दे दे प्यार दे” श्रोताओं के बीच उन दिनों क्रेज बन गया था ।

वर्ष 1985 में जयाप्रदा को एक बार फिर से के. विश्वनाथ की फिल्म “संजोग” में काम करने का अवसर मिला, जो उनके सिने कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।

इस फिल्म में जयाप्रदा ने एक ऐसी महिला का किरदार

निभाया, जो अपने बेटे की असमय मौत से अपना मानसिक संतुलन खो देती है।अपने इस किरदार को जयप्रदा ने सधे हुये अंदाज से निभाकर दर्शको का दिल जीत लिया।

हिंदी फिल्मों में सफल होने के बावजूद जयाप्रदा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी अपना सामंजस्य बिठाये रखा।

वर्ष 1986 में उन्होंने फिल्म निर्माता श्रीकांत नाहटा के साथ शादी कर ली।लेकिन फिल्मों में काम करना जारी रखा।इस दौरान उनकी घराना, ऐलाने जंग, मजबूर और शहजादे जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी जिनमें जया प्रदा के अभिनय के विविध रूप दर्शकों को देखने को मिले।

वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म “मां” जया प्रदा के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में एक है।इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी मां के किरदार निभाया जो अपनी असमय मौत के बाद अपने बच्चे को दुश्मनों से बचाती है।
अपने इस किरदार को उन्होंने भावपूर्ण तरीके से निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जयाप्रदा के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी जितेन्द्र और अमिताभ बच्चन के साथ काफी पसंद की गयी।जया प्रदा ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया है।

जयाप्रदा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, तमिल, मराठी, बंग्ला, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।जया प्रदा इन दिनों राजनीति  के क्षेत्र में सक्रिय है।

जया प्रदा रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।

लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन हो या धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना हो या रेखा, दिलीप कुमार या देवानन्द, कई सितारो ने राजनीति में भाग्य आजमाया और इस बार भी कईं सितारे मैदान में हैं attacknews.in

मुंबई 02 अप्रैल । लोकसभा के महासंग्राम में कई फिल्मी सितारे अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने बॉलीवुड सितारों को चुनावी समर में उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक दल लोकसभा की जंग में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए फिल्मी सितारों को चुनावी समर में उतारने के लिए जी जान से जुट गए हैं। राजनीतिक पार्टियां बॉलीवुड सितारों को या तो उम्मीदवार के तौर पर उतार रही हैं या फिर उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर पेश कर रही है।

आम तौर पर माना जाता है कि फिल्मी कलाकार चुनावी सभाओं में केवल भीड़ जुटाने में सक्षम होते हैं लेकिन यह धारणा अब टूटने लगी है। फिल्मी सितारे भीड़ जुटाने के अलावा कुछ लोगों के लिए ‘रोल मॉडल’ भी होते हैं और जनता उनकी बातों का अनुसरण करती है। इसी को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों ने सितारों को चुनावी समर में उतारा है ताकि उनकी जीत थोड़ी आसान हो जाए।

भाजपा के टिकट पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी , जया प्रदा ,केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो , केन्द्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति इरानी ,भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरूहुआ चुनावी अखाड़े में उतर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के टिकट पर राज बब्बर ,रंगीला गर्ल उर्मिला मतोड़कर , तृणमूल कांग्रेस से बंगला और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन , शताब्दी राय , नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती लोकसभा के महासंग्राम में अपनी किस्मत आजमा रही है। लोक जनशकित पार्टी (लोजपा) की ओर से केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र और सिने अभिनेता चिराग पासवान एक बार फिर चुनावी दंगल में ताल ठोकते नजर आयेंगे। बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुध्न सिन्हा एक बार फिर चुनावी समर में उतर रहे हैं। शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटनासाहिब सीट से संभावित उम्मीदवार हैं। जाने माने चरित्र अभिनेता प्रकाश राज भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर में अपनी सियासी पारी का आगाज कर रहे हैं।

हेमा मालिनी एक बार फिर मथुरा संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर रही हैं। वर्ष 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। हेमा के सामने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी थे। ऐसे में कांटे की टक्कर मानी जा रही थी लेकिन ब्रजवासियों ने हेमा मालिनी को जमकर वोट दिए जिसके कारण हेमा मालिनी ने अपने प्रतिद्वंदी जयंत चौधरी को उनके गढ़ में तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया।

जानी मानी अभिनेत्री जया प्रदा हाल ही में भाजपा में शामिल हुयी है। जया प्रदा रामपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। जया प्रदा का मुकाबला समाजवादी पार्टी (एसपी) के कद्दावर नेता आजम खान से होगा। जया प्रदा ने वर्ष 1994 में राजनीति में कदम रखा और पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव के निमंत्रण पर तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुईं। वर्ष 1995 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू के साथ मतभेद के बाद, उन्होंने पार्टी छोड़ दी और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गयी। वर्ष 2004 में जयाप्रदा आम चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में रामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गईं और 2009 में फिर से चुनी गईं। वर्ष 2014 में जया प्रदा ने राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार वह जीत हासिल नही कर सकीं थी।

केन्द्रीय मंत्री और जाने माने पार्श्वगायक बाबुल सुप्रियो एक बार फिर आसनसोल संसदीय सीट से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी डोला सेन को पराजित किया था। इस बार के चुनाव में बाबुल सुप्रियो की टक्कर बांकुरा सीट से निवर्तमान सांसद और तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मुनमुन सेन से होगी। भाजपा के टिकट पर केन्द्रीय मंत्री और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री स्मृति इरानी एक बार फिर से अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने जा रही है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से होगा। स्मृति इरानी ने पिछले आम चुनाव में भी अमेठी सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें राहुल गांधी से शिकस्त मिली थी।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रविकिशन भाजपा के टिकट पर जौनपुर से सत्ता के संग्राम में उतर रहे हैं। रवि किशन ने पिछली बार जौनपुर से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन विजयी नही हुए। भोजपुरी सिनेमा

के एक और सुपरस्टार निरहुआ हाल ही में भाजपा में शामिल हुये हैं और आजमगढ़ सीट से चुनावी समर में ताल ठोकते नजर आयेंगे। निरहुआ का मुकाबला उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव से होगा।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज बब्बर ने रियल लाईफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी खूब राजनीति की है। राज बब्बर अबतक चार बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। राज बब्बर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत समाजवादी पार्टी (सपा) से की थी। हालांकि इन दिनों वह कांग्रेस में है और फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राज बब्बर ने वर्ष 2014 में गाजियाबाद संसदीय सीट से चुनाव लडा था लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।

उर्मिला मतोड़कर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुयी है। उर्मिला मतोंडकर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उर्मिला इस सीट से भाजपा के निवर्तमान सासंद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बसीरहाट संसदीय सीट जबकि शताब्दी राय वीरभुम और मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से चुनाव लड़ रही हैं। प्रकाश राज लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है।

सिल्वर स्क्रीन पर तो बॉलीवुड सितारों ने कई बार राजनीति की है लेकिन असल जिंदगी में भी वह इससे अछूते नहीं है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में शामिल होकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं। इनमें पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, महानायक अमिताभ बच्चन, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, सुनील दत्त, हीमैन धर्मेन्द्र, शॉटगन शत्रुघन सिन्हा, विनोद खन्ना, राज बब्बर, जया प्रदा, मौसमी चटर्जी ,गोविन्दा आदि प्रमुख है।

लोकसभा के अलावा बॉलीवुड के कई सितारों ने राज्य सभा में भी उपस्थिति दर्ज करायी है। इनमें पृथ्वी राज कपूर, नरगिस दत्त, दिलीप कुमार, वैजयंती माला, लता मंगेशकर, मृणाल सेन, श्याम बेनेगल, शबाना आजमी, रेखा, जया बच्चन, जावेद अख्तर, दारा सिंह आदि शामिल हैं। बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने समाज सेवा के लिए राजनीति में भी कदम रखा और वर्ष 1991 में कांग्रेस के टिकट पर न्यू दिल्ली की लोकसभा सीट से चुने गए। वहीं महानायक अमिताभ बच्चन भी राजनीति की चमक से अपने आप को दूर नहीं रख सके। अपने मित्र राजीव गांधी के आग्रह पर अमिताभ ने वर्ष 1984 में राजनीति में प्रवेश किया और इलाहाबाद से सांसद चुने गए। हालांकि राजनीति की डगर अमिताभ को ख़ास रास नहीं और केवल तीन वर्ष के बाद ही उन्होंने राजनीति से अलविदा कह दिया। अमिताभ इन दिनों सक्रिय राजनीति से बाहर हैं।

एंटी चरित्र को नया आयाम देने वाले सुनील दत्त भी राजनीति में उतरे। दत्त साहब ने वर्ष 1984 में मुम्बई उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा में प्रवेश किया था। इसके बाद उन्होंने इस सीट पर वर्ष 1989 और 1991 में भी अपना कब्ज़ा बरकरार रखा। सुनील दत्त ने वर्ष 1999 और वर्ष 2004 में भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र भी रियल लाइफ में राजनीति से अछूते नहीं रहे। वर्ष 2004 में धर्मेन्द्र ने राजनीति में प्रवेश किया और आम चुनाव में बीकानेर संसदीय क्षेत्न से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। बॉलीवुड के शॉटगन सिन्हा ने भी फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा सभा सदस्य बने और स्वास्थ्य और जहाजरानी मंत्रालय का कार्यभार संभाला। वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में शत्रुध्न सिन्हा भाजपा के टिकट पर पटना साहिब से सांसद चुने गए। इसी तरह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना भी 1997 में भाजपा में शामिल हुए और उन्होंने पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। वर्ष 2004 और वर्ष 2014 में एक बार फिर उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की। गोविन्दा भी लोकसभा का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने जीत के लिए बॉलीवुड स्टार और सेलेब्रिटीज पर दांव खेला। अलग-अलग दल से कई सितारे सियासी मैदान में उतरे। सबने जीत के दावे किए, लेकिन चुनावी रणभूमि पार कर कुछ ही सूरमा संसद तक पहुंच सके। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर हेमा मालिनी, शत्रुध्न सिन्हा, विनोद खन्ना, परेश रावल, बाबुल सुप्रीयो, किरण खेर, मनोज तिवारी और स्मृति इरानी को उतारा था वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और राज बब्बर ,भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह,रवि किशन, नगमा को चुनावी दंगल में उतारा।

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने प्रकाश झा, तृणमूल कांग्रेस ने मुनमुन सेन, लोजपा की ओर चिराग पासवान, आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से पूर्व मिस इंडिया और टीवी एकट्रेस गुल पनाग चुनावी समर में हिस्सा लिया। इसके अलावा जावेद जाफरी ,बप्पी लाहिड़ी ,राखी सावंत और महेश मांजरेकर ने भी चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमायी थी। हेमा मालिनी ,शत्रुघ्न सिन्हा ,विनोद खन्ना, परेश रावल ,बाबुल सुप्रियो ,किरण खेर,मनोज तिवारी ,चिराग पासवान

और मुनमुन सेन को विजयश्री मिली जबकि अन्य को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ष 2019 के लोकसभा के महासंग्राम में कितारे सितारे संसद में चमक पाते हैं।

attacknews.in

पढें- कांग्रेस पार्टी का 55 पृष्ठ का घोषणापत्र (PDF): गरीबों को न्याय दिलाने के साथ किसानों के लिए अलग से बजट बनाया जाएगा, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता attacknews.in

PDF-2019-04-02.attacknews.in

PDF-कांग्रेस पार्टी गरीबों को न्याय दिलाने के साथ किसानों के लिए अलग से बजट बनाएगी , शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगी 

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना शुरू करने के साथ ही किसानों के लिए अलग बजट शुरू किया जाएगा।

गांधी ने कहा, ‘हम यह घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। जब हमने एक साल पहले इसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की तो हमने कहा कि इस घोषणापत्र में लोगों की आकांक्षाओं की झलक होनी चाहिए तथा सारे वादे सच्चे होने चाहिए। हम झूठ नहीं बोलना चाहते। प्रधानमंत्री रोज झूठ बोल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘घोषणा पत्र में पांच प्रमुख विचार हैं। पहला विचार न्याय का है। प्रधानमंत्री ने 15 लाख रूपये का झूठा वादा किया। लेकिन हमने विचार किया कि कुल कितना पैसा लोगों के खाते में डाला जा सकता है। फिर हमने कहा कि गरीबी पर वार, 72 हजार । ‘

गांधी ने कहा, ‘ रोजगार का मुद्दा दूसरा बड़ा वादा है। 22 लाख सरकारी नौकरियां रिक्त हैं। इन रिक्तियों को एक साल में भरा जाएगा। ग्रामीण इलाकों में हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा युवा कारोबार शुरू करेंगे तो तीन साल तक किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। मनरेगा में कार्य दिवसों की संख्या को 100 दिन से बढ़कर 150 दिन करेंगे।

किसानों के लिए बड़े ऐलान करते हुए गांधी ने कहा, ‘किसानों के लिए अलग बजट होगा। किसान ईमानदार हैं । हमने निर्णय लिया है कि कर्ज अदायगी नहीं करने पर किसानों के खिलाफ फौजदारी अपराध का मामला दर्ज नहीं होगा, दीवानी अपराध का मामला होगा।’

उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए बजट का छह फीसदी ख़र्च किया जाएगा और गरीब से गरीब व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाएगी।

गांधी ने कहा कि कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करेगी। आंतरिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी हमारा जोर होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष  ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पार्टी के घोषणा पत्र में एक भी झूठा वादा नहीं किया गया है और यह पूरी तरह सच्चाई तथा लोगों की आकांक्षाओं पर आधारित है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह , संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी की मौजूदगी में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र ‘जन आवाज’ जारी करते हुए श्री गांधी ने कहा कि यह दस्तावेज बंद कमरे में बैठकर नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में बैठे लाखों लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र समिति से साफ-साफ कह दिया गया था कि पार्टी ऐसा कोई वादा नहीं करेगी जिसे पूरा करना संभव नहीं है। इसीलिए केवल ऐसे वादे किये गये हैं जाे वास्तविक रूप से पूरे किये जा सकें।

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में रोजगार, न्यूनतम आय योजना (न्याय), मनरेगा , किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं। देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72 हजार रूपये सीधे उनके खाते में देने की घोषणा करते हुए उन्होंने नारा दिया, “ गरीबी पर वार,72 हजार”। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपये डालने का झूठा वादा किया था लेकिन कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ यह वादा कर रही है कि ‘न्याय’ के वादे को पूरा किया जायेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया कि किसानों के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा कर्ज नहीं लौटाने वाले किसानों पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जायेगा।

श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस इस तरह का झूठा वादा नहीं कर रही है। कांग्रेस ने वास्तविकता का पता लगाया है और इसी आधार पर वह वादा कर रही है कि सरकारी क्षेत्र में 22 लाख खाली पदों को वर्ष 2020 तक भरा जायेगा। ग्राम पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना की आलोचना की थी लेकिन कांग्रेस इस योजना को आगे बढाते हुए इसके तहत अब 100 के बजाय 150 दिन के रोजगार की गारंटी देगी।

शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का 6 प्रतिशत खर्च करने का भी कांग्रेस ने वादा किया है।

attacknews.in

इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन ने दावा किया कि, अपने जीवन में मैंने कभी भी भाजपा से टिकट नहीं मांगा, पार्टी ही आगे रहकर मुझे टिकट देती रही है attacknews.in

इंदौर, दो अप्रैल । मध्यप्रदेश के इंदौर क्षेत्र से भाजपा के टिकट की शीर्ष दावेदार मानी जा रहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने तीन दशक लम्बे संसदीय जीवन में आज तक अपनी पार्टी से मांग नहीं की है कि उन्हें चुनावी प्रत्याशी बनाया जाये। लगातार आठ दफा लोकसभा में इंदौर की नुमाइंदगी करने वाली वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी कहा कि अगर इस बार उनकी उम्मीदवारी के विकल्पों पर चर्चा की जा रही है, तो यह “स्वाभाविक प्रक्रिया” होने के साथ खुद उनके लिये “गौरव” की बात है क्योंकि इससे पता चलता है कि भाजपा में योग्य नेताओं की कमी नहीं है।

“ताई” (मराठी में बड़ी बहन का सम्बोधन) के नाम से मशहूर नेता ने यह बात ऐसे वक्त कही है, जब इंदौर सीट से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा में देरी के चलते अटकलों के सियासी गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या लालकृष्ण आडवाणी (91) और मुरलीमनोहर जोशी (85) सरीखे वरिष्ठतम भाजपा नेताओं की तरह महाजन को भी इस बार चुनावी समर से विश्राम दिया जायेगा?

इसी महीने की 12 तारीख को उम्र के 76 साल पूरे करने जा रहीं महाजन ने यहां  कहा, “सबसे पहली बात तो यह है कि जब मैंने वर्ष 1989 में इंदौर से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, तब भी मैंने पार्टी से टिकट नहीं मांगा था। पार्टी ने मुझे खुद टिकट दिया था। मैंने अपनी पार्टी से आज तक टिकट नहीं मांगा है।”

इंदौर से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा में देरी के सबब को लेकर किये गये सवाल पर उन्होंने कहा, “इस प्रश्न का उत्तर तो भाजपा संगठन ही दे सकता है। हो सकता है कि उनके (भाजपा संगठन के नेताओं के) मन में कुछ बात हो। इस बारे में जब तक भाजपा संगठन कुछ नहीं बोलेगा, मैं भी कुछ नहीं कह सकती।”

उन्होंने कहा, “मैंने भाजपा संगठन के किसी भी नेता से बात नहीं की है कि इंदौर से पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा क्यों रोकी गयी है? हमारी पार्टी में इस तरह के सवाल नहीं किये जाते, क्योंकि उम्मीदवार तय करना हमारे संगठन का काम है। इंदौर से उम्मीदवार चयन के मामले में भाजपा संगठन उचित समय पर उचित निर्णय करेगा।”

इंदौर सीट के उम्मीदवार के तौर पर उनके विकल्प के रूप में भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं के नाम सामने आये हैं। इस बारे में महाजन ने कहा, “यह (विकल्पों पर चर्चा) अच्छी बात है और स्वाभाविक प्रक्रिया भी है। (पार्टी में) बहुत सारे विकल्प होने चाहिये। इसी से पार्टी मजबूत मानी जाती है और यह भी पता चलता है कि पार्टी में इतने योग्य कार्यकर्ता हैं कि इनमें से किसी को भी टिकट दे दिया जाये, तो वह चुनाव जीत जायेगा।”

उन्होंने कहा, “अगर इंदौर में मेरे विकल्पों की चर्चा की जा रही है, तो यह मेरे लिये गौरव की बात है क्योंकि मैं भी पार्टी की एक घटक हूं।”

बहरहाल, अपना टिकट कटने की अटकलों से बेपरवाह महाजन ने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की मार्गदर्शक के तौर पर चुनावी मैदान पकड़ लिया है। वह लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के अभियान के तहत शहर भर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रही हैं।

वर्ष 1982 में इंदौर नगर निगम के चुनावों में पार्षद पद की उम्मीदवारी से अपने चुनावी करियर की कामयाब शुरूआत करने वाली भाजपा नेता ने कहा, “चुनाव एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी पार्टी लड़ती है। व्यक्ति (उम्मीदवार) तो सहायक की भूमिका में रहता है। अभी हमारे मन में एक ही लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बहुमत वाली सरकार बनानी है।”

महाजन के अलावा, इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा के चुनावी टिकट के दावेदारों के रूप में शहर की महापौर तथा पार्टी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, भाजपा की अन्य विधायक ऊषा ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत और इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन शंकर लालवानी के नाम चर्चा में हैं।

इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए 19 मई को मतदान होना है।

attacknews.in

सन् 1991का 10वां लोकसभा चुनाव: राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू, राजीव गांधी की हत्या के बाद केंद्र में नरसिंहा राव के नेतृत्व में बनी पहली अल्पमत की सरकार attacknews.in

नयी दिल्ली 02 अपैल । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आतंकवादी हमले में हत्या से रक्तरंजित 1991 के चुनाव में भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी कांग्रेस ने केंद्र में पहली बार अल्पमत सरकार बनी जिसने पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था।

इससे दो वर्ष पहले हुये चुनाव से राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरु हो चुका था। इस चुनाव के बाद श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने साझा सरकार बनायी थी जिसके बीच में ही गिर जाने पर श्री चन्द्रशेखर कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने लेकिन उनकी सरकार कुछ ही महीनों चल पायी। थे । चुनाव प्रचार के दौरान ही लिट्टे उग्रवादियों नेे कांग्रेस नेता राजीव गांधी की हत्या कर दी थी । चुनाव में कांग्रेस को 232 सीटें मिली थी और वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी। गांधी परिवार मे उस दौरान कोई नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं था जिसके कारण पार्टी के अनुभवी नेता पी वी नरसिंह राव को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया और उन्होंने देश की बागडोर संभाली।

श्री राव के नेतृत्व में देश की अर्थ व्यवस्था के उदारीकरण का दौर शुरु हुआ । इस सरकार के कार्यकाल दौरान ही अध्योध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना हुयी थी । इस चुनाव में भाजपा काे 120 सीटें मिली थी जबकि जनता दल 59 सीट जीत कर संसद में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी । इस चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी तथा जनता दल नेता शरद यादव ने दो दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। श्री वाजपेयी और श्री आडवाणाी दाेनों सीटो से जीतने में कामयाब रहे थे जबकि श्री यादव एक सीट से चुनाव हार गये थे।

नौ राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस , कांग्रेस (एस) , भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) , जनता दल , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), जनता दल (समाजवादी) , जनता पार्टी और लोकदल ने यह चुनाव लड़ा था। राज्यस्तीय दल का मान्यता प्राप्त कुल 27 दल चुनाव में उतरे जिनमें अन्नाद्रमुक , द्रमुक , बहुजन समाज पार्टी , झारखंड मुक्ति मोर्चा , तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) , शिवसेना , अकाली दल ,फारवर्ड ब्लाक , असम गण परिषद , पैंथर्स पार्टी , महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी , केरल कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट प्रमुख थे । निबंधित पार्टियों में कुल 108 दल शामिल थे जिनमें इंडियन पीपुल्स फ्रंट प्रमुख था।

इस चुनाव में 521 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हुये थे जिनमें 407 सामान्य श्रेणी की तथा 76 अनुसूचित जाति और 41 अनुसूचित जनजाति के लिये सुरक्षित थी । देश के 49 करोड़ 83 लाख से अधिक मतदाताओं में से 56.73 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । कुल 8668 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था और दिल्ली की एक सीट पर अधिकतम 105 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था । कांग्रेस ने सबसे अधिक 487 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे जबकि भाजपा ने 468 , जनता दल ने 308 , जनता पार्टी ने 349 , कांग्रेस (एस) ने 28 , भाकपा ने 42 , माकपा ने 60 , लोकदल ने 78 , जनता दल (एस) ने दो सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था । राष्ट्रीय पार्टियों ने 1822 उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाया तथा उन्हें कुल 80.65 प्रतिशत वोट मिले थे और 466 उम्मीदवार चुनाव जीते थे । राज्य स्तरीय पार्टियों के 490 प्रत्याशियों में से 50 निर्वाचित हुये थे जबकि निबंधित पार्टियों के 842 उम्मीदवारों में से चार विजयी हुये थे । कुल 5514 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने दमखम पर चुनाव लड़ा था जिनमें से केवल एक ही चुनाव जीत सका। इस चुनाव में दो बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में कांग्रेस को मुंंह की खानी पड़ी थी। उसे उत्तर प्रदेश में पांच और बिहार में एक सीट मिली थी जबकि उसे महाराष्ट्र में 38 , तमिलनाडु में 28 , आन्घ्र प्रदेश में 25 , कर्नाटक में 23 , मध्य प्रदेश में 27 , राजस्थान में 13 , हरियाणा में नौ , केरल में 13 ,अरुणाचल में दो , असम में आठ , गोवा में दो , गुजरात में पांच , हिमाचल प्रदेश में दो , उड़िसा में 13 ,मणिपुर में एक , मेघालय में दो , मिजोरम में एक , त्रिपुरा में दो , पश्चिम बंगाल में पांच , अंडमान निकोबार , चंडीगढ , लक्ष्यद्वीप , दादर नागर हवेली और पांडीचेरी में एक एक सीट मिली थी। भाजपा को उत्तर प्रदेश में 51 , बिहार में पांच , मध्य प्रदेश में 12 , राजस्थान में 12 , गुजरात में 20 , आन्ध्र प्रदेश में एक , असम में दो , हिमाचल प्रदेश में दो , कर्नाटक में चार , महाराष्ट्र में पांच , दिल्ली में पांच और दमनदीव में एक सीट मिली थी । जनता दल को बिहार में 31 , उत्तर प्रदेश में 22 , और ओडिशा में छह सीटें मिली थी । भाकपा को बिहार में आठ , पश्चिम बंगाल में तीन , उत्तर प्रदेश ,ओडिशा और आन्ध्र प्रदेश में एक – एक सीट मिली थी । माकपा ने पश्चिम बंगाल में अपने जनाधार का विस्तार कर लिया था और उसने पश्चिम बंगाल में ही 27 सीटें जीत ली थी । उसे केरल में तीन , बिहार , महाराष्ट्र , ओडिशा , असम और आन्ध्र प्रदेश में एक – एक सीट मिली थी । तेदेपा को आन्ध्र प्रदेश में 13 तथा अन्नाद्रमुक को तमिलनाडु में 11 सीटें मिली थी । बसपा ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक – एक सीट जीत ली थी । फारवर्ड ब्लाक को पश्चिम बंगाल में तीन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार में छह सीटें मिली थी । जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में चार तथा कर्नाटक में एक सीट मिली थी आरएसपी को पश्चिम बंगाल में चार शिवसेना को महाराष्ट्र में चार तथा कुछ अन्य पार्टियों को भी छिटपुट रुप से सफलता मिली थी । एक मात्र निर्दलीय उम्मीदवार असम में जीते थे। इस चुनाव में श्री वाजपेयी उत्तर प्रदेश में लखनऊ तथा मध्य प्रदेश में विदिशा से चुनाव जीते थे । श्री वाजपेयी ने लखनऊ में कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत सिंह एक लाख से भी अधिक मतों तथा विदिशा में कांग्रेस के भानु प्रताप शर्मा को भी एक लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था । श्री आडवाणी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस के राजेश खन्ना से मामूली अंतर से जीत हासिल की थी जबकि गांधीनगर में कांग्रेस के जी आई पटेल को भारी मतों से हराया था । दो स्थानों से चुनाव लड़े जनता दल के श्री शरद यादव बदायूं में चुनाव हार गये थे जबकि मधेपुरा से निर्वाचित हुये थें । बदायूं में भाजपा के चिनमयानंद ने शरद यादव को पराजित किया था । मधेपुरा में शरद यादव को चार लाख 47 हजार से अधिक वोट आया था और उन्होंने जनता पार्टी के उम्मीदवार आनंद मोहन भारी मतों से पराजित किया था । बसपा नेता मायावती बिजनौर में चुनाव हार गयी थी जबकि कांशीराम चुनाव जीत गये थे । सुश्री मायावती को भाजपा के मंगलराम प्रेमी ने हराया था । श्री प्रेमी को 247465 वोट मिले थे जबकि बसपा नेता 159731 वोट मले थे । इटावा में कांशीराम ने भाजपा के लाल सिंह वर्मा को हराया था । श्री कांशी राम को 144290 तथा श्री वर्मा के 121824 वोट मिले थे।

वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस चुनाव में भाजपा के टिकट पर घाटमपुर (सु) सीट से चुनावी किस्मत आजमायी थी और वह जनता दल के केसरी लाल से चुनाव हार गये थे । केसरी लाल को 139560 और श्री कोविंद को 95913 मत मिले थे । जनता दल के उम्मीदवार विश्वनाथ प्रताप सिंह फतेहपुर सीट पर भाजपा के विजय सचन से चुनाव जीत गये थे । श्री सिंह को 191518 तथा श्री सचन को 54909मत मिले थे।

तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर अपनी बलिया सीट पर जनता पार्टी के टिकट पर जीत गये थे । जनता पार्टी की टिकट पर पीलीभीत से चुनाव मैदान में उतरी मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। बिहार में रोसड़ा सीट से जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े राम विलास पासवान ने कांग्रेस के अशोक कुमार को पराजित कर दिया था । श्री पासवान को 373710 और श्री कुमार को 113226 वोट मिले थे । श्री पासवान की सीट हाजीपुर में इस चुनाव में जनता दल के टिकट पर राम सुन्दर दास ने जनता पार्टी के उम्मीदवार दसईं चौधरी को हराया था ।श्री दास को 489105 और श्री चौधरी को 121353 वोट मिले थे। जनता दल के उम्मीदवार जार्ज फर्नांडीस ने मुजफ्फरपुर सीट पर कांग्रेस के रधुनाथ पांडे को पराजित किया था । भाकपा नेता कमला मिश्र मधुकर मोतिहारी में और इसी पार्टी के नेता भोगेन्द्र झा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचित हुये थे । बेगूसराय में कांग्रेस नेता कृष्णा शाही जीती थी।

पश्चिम बंगाल में कलकत्ता दक्षिण सीट पर कांग्रेस की टिकट पर ममता बनर्जी ने माकपा के विप्लव दास गुप्ता को पराजित किया था । माकपा के दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी बोलपुर में तथा माकपा नेता इन्द्रजीत गुप्ता मिदनापुर में निर्वाचित हुये थे । राजस्थान के झालावाड़ में भाजपा की वसुन्धरा राजे और खजुराहो में इसी पार्टी फायर ब्रांड नेता उमा भारती निर्वाचित हुयी थी । श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस के मानसिंह को हराया था । श्रीमती वसुन्धरा राजे को 245956 तथा मानसिंह को 154796 वोट मिले थे । सुश्री उमा भारती ने कांग्रेस के राम रतन को पराजित किया था । भाजपा नेता को 251714 और राम रतन को 186731 वोट मिले थे।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर में भाजपा नेता राम नारायण बिश्नोई को हराया था । श्री गहलोत को 275900 तथा श्री बिश्नोई को 226332 मत मिले थे । इंदौर में भाजपा की सुमित्रा महाजन ने 303269 वोट लाकर कांग्रेस के ललित जैन को पराजित किया था । श्री जैन को 222675 वोट मिले थे । महाराष्ट्र के अमरावती सीट पर कांग्रेस की टिकट पर प्रतिभा पाटिल ने शिवसेना के प्रकाश पाटिल को हराया था । श्रीमती पाटिल को 177265 और प्रकाश पाटिल को 121784 वोट मिले थे । बाम्बे उत्तर पूर्व सीट पर कांग्रेस के गुरुदास कामत ने भाजपा के जयवंती मेहता को हराया था।

attacknews.in

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय स्टेट बैंक ने 1,700 करोड़ रुपये के बांड बेचे attacknews.in

नयी दिल्ली, एक अप्रैल । लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी बांड की बिक्री में 62 प्रतिशत का जोरदार उछाल आया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी से पता चलता है कि चुनावी बांड की बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 62 प्रतिशत बढ़ गई है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1,700 करोड़ रुपये से अधिक के चुनावी बांड बेचे हैं।

पुणे के विहार दुर्वे द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में एसबीआई ने बताया कि 2018 में उसने मार्च, अप्रैल, मई, जुलाई, अक्टूबर और नवंबर के माह में 1,056.73 करोड़ रुपये के बांड बेचे।

इस साल जनवरी और मार्च में बैंक ने 1,716.05 करोड़ रुपये के चुनावी बांड बेचे। इस तरह चुनावी बांड की बिक्री में 62 प्रतिशत का इजाफा हुआ। लोकसभा के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है।

वित्त मंत्रालय द्वारा किसी अवधि के लिए बिक्री की अधिसूचना जारी होने के बाद एसबीआई की शाखाओं के जरिये चुनावी बांड बेचा जाता है।

एसबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2019 में सबसे अधिक 495.60 करोड़ रुपये के चुनावी बांड मुंबई में बेचे गए।

कोलकाता में 370.07 करोड़ रुपये, हैदराबाद में 290.50 करोड़ रुपये, दिल्ली में 205.92 करोड़ रुपये और भुवनेश्वर में 194 करोड़ रुपये के चुनावी बांड बेचे गए।

चुनावी बांड याजना को केंद्र सरकार ने 2018 में अधिसूचित किया था। इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गइ।

जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 29ए के तहत ऐसे राजनीतिक दल जिन्हें पिछले आम चुनाव या राज्य के विधानसभा चुनाव में एक प्रतिशत या उससे अधिक मत मिले हैं, चुनावी बांड प्राप्त करने के पात्र होते हैं।

ये बांड 15 दिन के लिए वैध होते हैं और पात्र राजनीतिक दल इस अवधि में किसी अधिकृत बैंक में बैंक खाते के जरिये इन्हें भुना सकता है।

चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले स्वैच्छिक समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने हाल में इन बांडों की बिक्री पर रोक की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में अपील की है। माकपा ने अलग याचिका में इसे शीर्ष अदालत में चुनौती दी है।

attacknews.in

बैंक ऑफ बडौदा बन गया देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक attacknews.in

नयी दिल्ली, एक अप्रैल । बैंक ऑफ बड़ौदा सोमवार से देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है। इसमें देना बैंक और विजया बैंक का विलय होने के बाद ऐसा हुआ है।

इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उसके सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया गया था।

विलय के बाद अब देशभर में बैंक ऑफ बड़ौदा की 9,500 शाखाएं, 13,400 एटीएम और 85,000 से अधिक कर्मचारी होंगे। बैंक अब 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं देगा।

विलय के बाद एकीकृत बैंक ने 15 लाख करोड़ रुपये की बैलेंस शीट के साथ काम करना शुरू किया है। बैंक के पास करीब 8.75 लाख करोड़ रुपये का जमा है। जबकि उसने 6.25 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया हुआ है।

विलय की योजना के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने विजया और देना बैंक के शेयरधारकों को नये बैंक में शेयर आवंटन का काम पूरा कर लिया है। विजया बैंक को अपने हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर और देना बैंक को 110 शेयर मिले हैं।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को इन शेयरों का आवंटन कर दिया।

अब बैंक के पास गुजरात में 22 प्रतिशत, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आठ से दस प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी होगी।

attacknews.in

दारूल उलूम देवबंद ने सत्ता की नब्ज़ भांपी और राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर चुनावी फतवे जारी नहीं करने और समर्थन भी नहीं देने का निर्णय लिया attacknews.in

सहारनपुर, 01 अप्रैल । सत्रहवीं लोकसभा के लिये होने जा रहे चुनाव में देश और दुनिया के मुसलमानों के प्रेरणा के सबसे बड़े केंद्र देवबंदी विचारधारा की इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने किसी भी दल के पक्ष में फतवा जारी न करने का फैसला किया है।

दारुल उलूम के चांसलर मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने सोमवार को यहां कहा कि संस्था न कोई फतवा जारी करेगा और न ही राजनीतिक दलों के नेताओं को समर्थन या आशीर्वाद देगा। इससे पहले यहाँ से कांग्रेस पार्टी के समर्थन में फतवे जारी किए हैं । इन फतवे जारी करने के बारे मे दारूल उलूम के श्री जावेद कहते हैं कि स्योहारा बिजनौर निवासी मौलाना हिफ्जुर्रहमान दारुल उलूम की प्रबंध समिति के सदस्य के साथ-साथ जमीयत उलमाए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव भी थे। दारुल उलूम के सदर मुदर्रिस (शिक्षा विभाग के अध्यक्ष) शेखुल हदीस मौलाना हुसैन अहमद मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। कारी तैयब जी ने दोनों शख्सियतों के परामर्श से कांग्रेस के समर्थन में चुनावी अपील जारी की थी।

30 साल तक दारुल उलूम के मोहतमिम रहे मौलाना मरगुबूर्रहमान के समय राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद, नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े नेता दारुल उलूम आते जरूर रहे लेकिन संस्था ने हमेशा सियायत से खुद को दूर ही रखा।

पिछले चुनावों में यह देखने में आया कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व देने के नाम पर कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार दिए। जिनके बीच मुस्लिम वोटों का बंटवारा होने का लाभ भा को मिला। इस आम चुनाव में सपा-बसपा और रालोद ने गठबंधन तो किया ही है साथ ही उन्होंने यह भी ध्यान रखा कि अबकी मुस्लिम उम्मीदवारों के सामने मुस्लिम उम्मीदवार न खड़े किए जाएं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर और मुरादाबाद ऐसी सीटें हैं जहां गठबंधन और कांग्रेस के उम्मीदवार मुस्लिम हैं।

सहारनपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम आबादी 39.50 फीसदी है वहां सपा, रालोद के समर्थन से बसपा उम्मीदवार फजलुर्रहमान और कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के बीच मुस्लिमों मतों का विभाजन होता दिख रहा है। इससे भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को फायदा हो सकता है।

भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद मई 2018 में हुए कैराना लोकसभा के चुनाव में संयुक्त विपक्षी रालोद उम्मीदवार को 4,81,181 वोट मिले थे। जो कुल पड़े वोटों का 51.26 प्रतिशत था। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और स्व. सिंह की बेटी मृगांका को 44618 वोटों के अन्तर से पराजित किया था। उप चुनाव में 58.20 फीसदी यानि 9,38,742 वोट पड़े थे जबकि 2014 के आम चुनाव में मतदान 73.08 प्रतिशत हुआ था। तब 11,19032 वोट पड़े थे।

इस बार पहले चरण में 11 अप्रैल को होने वाले आठ सीटों के मतदान में 42 फीसदी मुस्लिम आबादी की बिजनौर सीट पर कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दिकी को उतारा है। वहां गठबंधन के बसपा उम्मीदवार मलूक नागर गूर्जर बिरादरी के हैं। इस सीट पर भी अकेला मुस्लिम उम्मीदवार है। अमरोहा जहां 39 फीसदी मुस्लिम आबादी हैं, वहां कांग्रेस ने बसपा के घोषित मुस्लिम उम्मीदवार कुंवर दानिश अली के सामने अपने घोषित मुस्लिम उम्मीदवार राशिद अलवी को हटाकर जाट बिरादरी के सचिन चौधरी को उतारा है। इस सीट पर भाजपा के गुर्जर बिरादरी के नेता और मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर फिर से उम्मीदवार हैं

attacknews.in

मुलायम सिंह यादव के नामांकन से पहले मैनपुरी- इटावा रोड पर जिन्दा ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, सभा को संबोधित किये बिना ही चले गए attacknews.in

मैनपुरी, 01 अप्रैल । समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी संसदीय सीट से नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव मौजूद थे। श्री यादव इस सीट पर पांचवीं बार जीत हासिल करने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं।

श्री यादव के नामांकन दाखिल करने के समय उनके भाई और प्रजातांत्रिक समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं थे। यह पहला मौका है जब श्री मुलायम सिंह यादव के नामांकन के समय उनके छोटे भाई शिवपाल साथ में नहीं दिखे। सुबह प्रसपा अध्यक्ष ने श्री यादव के आवास पर जाकर अपने बड़े भाई से मुलाकात की थी।

सपा संरक्षक का नामांकन कराने के लिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी रथ से उन्हें लेकर मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

नामांकन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुये श्री यादव ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया। इस दौरान शिवपाल सिंह के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़ लिये और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सपा संरक्षक ने 2014 के लोकसभा चुनाव में साढ़े तीन लाख मतों के अंतर से मैनपुरी सीट जीती थी। वह आजमगढ़ सीट से भी जीते थे और मैनपुरी सीट छोड़ने के बाद हुये उप चुनाव में श्री यादव के पौत्र तेजप्रताप सांसद चुने गये थे।

वहीं, श्री यादव के नामांकन से पहले जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के झंडाहार गांव के पास एक ग्रेनेड मिलने से हड़कंप भी मचा। ग्रेनेड उस वक्त मिला जब उनका काफिला मैनपुरी-इटावा मार्ग से आ रहा था। ग्रेनेड मिलने के बाद इलाके में सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया।

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने नहीं आये। उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

श्री यादव ने पार्टी कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी (मुलायम) आज मंच पर नहीं आये हैं लेकिन 19 अप्रैल को सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की संयुक्त रैली में वह आपके बीच आयेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी आजमगढ़ की जनता नेताजी को बुला रही थी लेकिन उन्होंने कहा कि मैनपुरी उनका घर है और वह अपने घर से ही चुनाव लड़ेंगे।

attacknews.in

भारत ने अपने पोलर राकेट से सैन्य उपग्रह एमीसैट और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण करके इतिहास रचा attacknews.in

श्रीहरिकोटा ,(आंध्रप्रदेश) 01 अप्रैल । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने पहली बार तीन विभिन्न कक्षाओं में उपग्रहों को स्थापित करने वाले पीएसएलवी- सी 45 का सोमवार सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया जिसके साथ प्राथमिक उपग्रह एमिसैट तथा अन्य विदेशी नैनो उपग्रहों काे अंतरिक्ष में छोड़ा गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-45 अपने 47 वें अभियान में दूसरे लांच पैड से उडान भरी।

प्रक्षेपण अधिकृत बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद कल सुबह इस मिशन के लिए उल्टी गिनती शुरू हुई और पूरे 27 घंटे की उल्टी गिनती के बाद पीएसएलवी-सी 45 ने अपने 47 वें मिशन के तहत आज निर्धारित समय पर सफल उड़ान भरी।

इसरो और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने संयुक्त रूप से इस उपग्रह को बनाया है। इससे सीमा पर राडार और सेंसर पर नजर रखने के साथ- साथ इलेक्ट्रॉनिक नक्शा भी आसानी से बनाया जा सकेगा।

एमिसैट का वजन 436 किलाेग्राम है और इसका मकसद विद्युत चुंबकीय स्पैक्ट्रम को मापना है। यह रक्षा शोध एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) का“ इलैक्ट्रानिक इंटेलीजेंस ” उपग्रह है और 28 नैनाे उपग्रह लिथुआनिया, स्पेन , स्विटजरलैंड तथा अमेरिका के हैं जिनका प्रक्षेपण वाणिज्यिक कार्यक्रम के तहत किया गया।
इसके अलावा पीएसएलवी अपने साथ तीन प्रायोगिक पे लोड भी ले गया।

भारत ने यहां अपने पोलर रॉकेट से एक सैन्य उपग्रह एमीसैट और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों का प्रक्षेपण करके इतिहास रच दिया।

रॉकेट पीएसएलवी-सी45 ने अपने 47वें मिशन पर 436 किलोग्राम वजनी एमीसैट और लिथुआनिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड तथा अमेरिका के 28 उपग्रहों को उनकी निर्धारित कक्षाओं में स्थापित किया।

27 घंटे की उल्टी गिनती खत्म होने के बाद पीएसएलवी-सी45 रॉकेट का यहां से करीब 125 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सुबह नौ बजकर 27 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया।

इसरो ने कहा कि एमीसैट उपग्रह का उद्देश्य विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को मापना है। हालांकि उसने उपग्रह की जानकारियों के बारे में कोई और खुलासा करने से इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीहरिकोटा से पोलर रॉकेट पीएसएलवी-सी45 से एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

इसरो प्रमुख के. सिवन ने मिशन नियंत्रण केंद्र में कहा, ‘‘आज, पीएसएलवी सी45 ने 748 किलोमीटर दूर कक्षा में इसरो निर्मित एमीसैट के साथ ही 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में 28 विदेशी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया।’’

सोमवार के प्रक्षेपण पर उन्होंने कहा कि अपनी तरह का अलग यह मिशन इसरो के लिए बहुत खास है।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार प्रक्षेपण के लिए पहले चरण में चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स से लैस पीएसएलवी-क्यूएल रॉकेट के नए प्रकार का इस्तेमाल किया गया। पहली बार किसी पीएसएलवी ने एक बार में तीन अलग-अलग कक्षाओं में उपग्रहों को स्थापित किया।’’

सफल प्रक्षेपण पर टीम को बधाई देते हुए सिवन ने कहा, ‘‘इस बेहतरीन सफलता के पीछे काफी काम किया गया। इसरो टीम के हर व्यक्ति ने इसमें योगदान दिया। मैं इस खास मिशन को बड़ी सफलता बनाने के लिए इसरो टीम के सदस्यों के साथ उनके परिवारों को बधाई देता हूं तथा उनकी प्रशंसा करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि पीएसएलवी-सी45 मिशन में इंडस्ट्री ने बड़ी भूमिका निभाई। इस मिशन के लिए करीब 95 फीसदी हार्डवेयर इसरो के बाहर बनाए गए।

इसरो के लिए भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने कहा कि इन सभी शानदार मिशनों को पूरा करने के बाद इसरो का इस साल के अंत तक 30 मिशनों के प्रक्षेपण का कार्यक्रम है।

पीएसएलवी का भारत के दो अहम मिशनों 2008 में ‘‘चंद्रयान’’ और 2013 में मंगल ऑर्बिटर में इस्तेमाल किया गया था। यह जून 2017 तक 39 लगातार सफल प्रक्षेपणों के लिए इसरो का सबसे भरोसेमंद और बहु उपयोगी प्रक्षेपण यान है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के दौरान कुल 220 किलोग्राम वजन के अन्य सभी 28 विदेशी उपग्रहों को एक-एक करके करीब 504 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया। इस प्रक्रिया में 160 मिनट लगे।

अन्य 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों में लिथुआनिया के दो, स्पेन का एक, स्विट्जरलैंड का एक और अमेरिका के 24 उपग्रह शामिल हैं।

इसरो ने बताया कि इन सभी उपग्रहों का वाणिज्यिक समझौतों के तहत प्रक्षेपण किया जा रहा है।

attacknews.in

कमलनाथ का शिवराज सिंह चौहान को पलटवार: किसानों की ॠण माफी पर सहयोग करते नहीं हो और झूठ बोलते हो attacknews.in

भोपाल, 01 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर आज पलटवार करते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर लगातार असत्य बोलकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने उनके समन्वयक नरेंद्र सलूजा की आेर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि श्री चौहान ने आज दिल्ली में पत्रकार वार्ता में फिर से असत्य बोला है। इस कार्य में भाजपा नेताओं को महारत हासिल है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को तो कांग्रेस सरकार के किसानों के ऋण माफी वाले फैसले पर बड़ा हृदय दिखाते हुए राजनीति के बगैर सरकार की प्रशंसा करना चाहिए, लेकिन उसके नेता लगातार किसानों की ऋणमाफी के मुद्दे पर झूठ परोसकर किसानों को गुमराह करने के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं।

श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री चौहान राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 23 लाख 48 हजार से अधिक कर्जमाफी वाले किसानों की सूची का अध्ययन कर लेते तो, उन्हें दिल्ली जाकर झूठ परोसने की जरूरत नहीं पड़ती।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के मंदसौर जिले में छह जून 2018 को पार्टी की सरकार बनने पर दस दिनों के अंदर किसानों के दो लाख रूपए तक के कर्ज माफ करने की घोषणा की थी। इसी के अनुरूप उन्होंने सत्रह दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के एक घंटे के अंदर ही किसानों के ऋण माफी के आदेश पर दस्तखत किए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद हमने ऋण माफी की प्रक्रिया प्रारंभ की और 22 फरवरी से किसानों को ऋण माफी संबंधी प्रमाणपत्र बांटने शुरू किए। इसके तहत नौ मार्च तक 23 लाख 48 हजार से अधिक किसानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं। शेष किसानों के कर्ज आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाने के बाद दे दिए जाएंगे ।

attacknews.in

बिहार में विपक्षी महागठबंधन में बगावत, लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने लालू- राबड़ी मोर्चा बनाया, उम्मीदवारों को उतारा attacknews.in

पटना 01 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में टिकट बटवारे से खफा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने आज खुलकर पार्टी से बगावत कर दी और ‘लालू-राबडी मोर्चा’ बनाकर चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा के साथ ही चेतावनी भी दे डाली कि सारण से यदि उनके ससुर चंद्रिका राय की उम्मीदवारी वापस नहीं ली गयी तो वह खुद उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव में उतरेंगे ।

पूर्व मंत्री श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लालू-राबडी मोर्चा का उम्मीदवार जहानाबाद, शिवहर,पश्चिम चंपारण और हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा । इसके साथ ही सारण लोकसभा सीट राजद के घोषित उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लिया गया तो वह खुद उनके खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे । राजद ने जहानाबाद सीट से विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, सारण से विधायक एवं श्री तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका प्रसाद राय और हाजीपुर (सु) से विधायक शिवचंद्र राम को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं पश्चिम चंपारण सीट महागठबंधन में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के खाते में गयी है।

श्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि सारण लोकसभा की सीट उनके पिता श्री यादव की रही है और यहां से किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए। वह चाहते हैं कि इस सीट से उनकी मां राबड़ी देवी चुनाव लड़ें। इसको लेकर वह अपनी मां से कई बार आग्रह भी कर चुके हैं ।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी मां वहां से चुनाव नहीं लड़ती हैं तो वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन परिवार के बाहर का कोई उम्मीदवार वह स्वीकार नहीं करेंगे ।

attacknews.in

जम्मू-कश्मीर के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की दिल्ली स्थित सम्पत्ति जब्त attacknews.in

नयी दिल्ली, एक अप्रैल । आयकर विभाग ने कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के खिलाफ 3.62 करोड़ रुपये की कर चोरी के एक मामले में उनके दिल्ली स्थित घर को कुर्क किया है।

उपलब्ध आदेश की प्रति के मुताबिक यह फ्लैट दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित है और विभाग के कर वसूली अधिकारी (टीआरओ) ने 1996-97 से लेकर 2001-02 के बीच कथित तौर पर 3.62 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान करने में “विफल” रहने पर इस घर को सील कर दिया।

इसके मुताबिक विभाग ने आयकर अधिनियम की धारा 222 के तहत यह कार्रवाई की और इसके तहत हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता द्वारा संपत्ति के हस्तांतरण पर रोक रहेगी।

टीआरओ आयकर विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई शाखा है और यह इरादतन कर न चुकाने के मामलों से निपटती है। अधिकारी बकाया कर के भुगतान के लिये संपत्ति जब्त कर सकते हैं और आगे उसकी नीलामी भी कर सकते हैं।

attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने कहा: हिंदू आतंकवाद शब्द का प्रयोग कर करोडों लोगों को कलंकित करने वाली कांग्रेस पार्टी को देश की जनता दंडित करेंगी attacknews.in

वर्धा, एक अप्रैल । हिन्दू आतंकवाद की शब्दावली को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि वह धर्म के शांतिप्रिय अनुयायियों को आतंकवाद से जोड़कर उनका अपमान कर रही है।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए यहां एक जनसभा में मोदी ने कहा कि हिन्दू अब जाग चुका है और विपक्षी दल को दंडित करने का निर्णय लिया है।

मोदी ने कहा, ‘‘उस पार्टी (कांग्रेस) के नेता अब बहुसंख्यक (हिन्दू) आबादी वाली सीटों से चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।’’ हालांकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका निशाना राहुल गांधी पर था। गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी (उत्तर प्रदेश) के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने ‘हिन्दू आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग कर देश के करोड़ों लोगों को कलंकित करने का प्रयास किया। आप बताएं, क्या आपको दुख नहीं हुआ था, जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना था? हजारों साल के इतिहास में क्या एक भी उदाहरण है जहां हिन्दू आतंकवाद में शामिल रहे हों?’’

मोदी ने लोगों से सवाल किया कि क्या वह शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ने का पाप करने वाली कांग्रेस को माफ कर देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भलीभांति पता है कि देश ने उसे दंडित करने का निर्णय लिया है।

मोदी ने कहा, ‘‘कुछ नेता चुनाव लड़ने से ही डर रहे हैं। उसने (कांग्रेस) जिन्हें आतंकवादी बताया था, अब वह जाग गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने शांतिप्रिय हिन्दुओं को आतंकवाद से जोड़ा… अब वह बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं…अब वहां जा रहे हैं जहां बहुतायत में आबादी अल्पसंख्यक है।’’

राकांपा नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ‘‘हवा के उल्टे रुख को भांप कर वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि राकांपा की बागडोर पवार के हाथों से फिसल रही है और वह ‘‘पारिवारिक कलह’’ में उलझे हुए हैं। पवार अपने ही भतीजे अजीत पवार के हाथों ‘हिट विकेट’ हो रहे हैं।

उन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट हवाई हमले को लेकर कांग्रेस तथा राकांपा पर सैनिकों के साहस पर सवाल उठाने और उनका अपमान करने का आरोप भी लगाया।

मोदी ने कहा कि एक वक्त में पवार सोचते थे कि वह भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन अब हालात को देखते हुए चुनाव तक नहीं लड़ रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार जी को भी पता है कि हवा किस तरफ बह रही है। इस बार जनता ने बड़े-बड़े तोपचियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।’’

उन्होंने पवार पर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

‘शौचालयों के चौकीदार’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपकी गालियां मेरे लिए गहने के समान हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

वर्धा में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि यह प्रक्षेपण इसरो के लिए ऐतिहासिक पल है।

सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी ने भारत के एमीसैट उपग्रह और 28 विदेशी नैनो उपग्रहों को सोमवार को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया।

attacknews.in