नई दिल्ली 2 मार्च | इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। वेस्टइंडीज इस मैच में घरेलू मैदान के चलते फाएदा उठा सकता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के मैच के मद्देनजर कैरेबियाई क्रिकेट जगत में धूम मचा रहे एक क्रिकेटर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
वेस्टइंडीज के युवा आलराउंडर क्रिकेटर रहकीम कोर्नवॉल मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन करने के साथ साथ अपनी कद काठी को लेकर चर्चा में हैं।
रहकीम कोर्नवॉल की लंबाई- 6.6 फीट और वजन 140 किलोग्राम है। वो वेस्टइंडीज की घरेलू टीम एंटीगा से खेलते हैं। इतना भारी होने के बावजूद कोर्नवॉल मैच में टीम को अपना पूरा सहयोग देते हैं।
कोर्नवॉल को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल घरेलू मैचों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए वेस्टइंडीज की घरेलू टीम में जगह दी। अगर वो भविष्य में भी वेस्टइंडीज की टीम में खेले तो इंटरनेश्नल क्रिकेट खेलने वाले सबसे भारी भरकम खिलाड़ी बन जाएंगे|