भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष की भांजी ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब मृतका दीप्ति पुरोहित का पति नाश्ता लेने घर से बाहर गया हुआ था। सुसाइड नोट में दीप्ति ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है।
कोलार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब नौ बजे की है। जब मृतका दीप्ति पुरोहित का पति अभिषेक तोमर घर से नाश्ता लेने के लिए बाजार गया हुआ था। दीप्ति का पति प्राइवेट ट्रेवेल्स कंपनी में काम करता है। दीप्ति अपने पति अभिषेक के साथ सर्वधर्म बी-सेक्टर कोलार रोड स्थित अपने आवास में रहती थी। कोलार पुलिस को दीप्ति का लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें दीप्ति ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है।
दरअसल, कोलार पुलिस को शुक्रवार सुबह अभिषेक तोमर ने सूचना दी कि वो नाश्ता लेने के लिए गया था और जब वापस लौटा तो उसकी पत्नी दीप्ति सीलिंग फैन के हुक से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसने दीप्ति को उतारा, लेकिन तब तक दीप्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दीप्ति और अभिषेक की शादी दो साल पहले हुई थी।
दीप्ति विधानसभा अध्यक्ष की भांजी और अभिषेक बीजेपी विधायक का साला
मृतका दीप्ति पुरोहित विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा की बहन शशि शर्मा की दत्तक पुत्री है। उसे शशि शर्मा ने पांच साल की उम्र में गोद लिया था। वहीं, दीप्ति का पति अभिषेक तोमर अपने आप को भाजपा विधायक अरविंद भदौरिया का साला बता रहा है।