Home / समाज़ / मप्र भाजपा संगठन के बदलेंगे कप्तान या बन रहेंगे चौहान

मप्र भाजपा संगठन के बदलेंगे कप्तान या बन रहेंगे चौहान

दरअसल, प्रदेश भाजपा संगठन की बागडोर संभालने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और सांसद राकेश सिंह के नाम भी प्रमुख्ता से चर्चा में हैं। राज्य भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए पहले चरण में स्थानीय समितियों के चुनाव हो चुके हैं और अब जल्द ही मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन का दौर शुरू होने वाला है। इसके बाद जिला अध्यक्षों के चुनाव होंगे और फिर नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए निर्वाचन होगा।

भाजपा में ज्यादातर प्रदेश अध्यक्ष सर्वसम्मति से ही बने हैं। पार्टी ने हर बार चुनाव और टकराव को टाला है। इस बार चुनाव होंगे या फिर सर्वसम्मति से किसी नेता की इस पद पर ताजपोशी की जाएगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन बीजेपी प्रमुख के लिए उक्त नेताओं की दावेदारी भी चर्चा में हैं।

शाह तय करेंगे विजयवगर्गीय की भूमिका

इधर, विजयवर्गीय प्रदेश के कद्दावर और जनाधार वाले नेता माने जाते हैं। मंत्री पद छोड़कर उन्होंने खुद संगठन का हाथ थामा है। संगठन क्षमता में माहिर और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विजयवर्गीय नजदीकी हैं। ऐसे में शाह के रूख पर ही विजयवर्गीय की अगली भूमिका तय होना या न होना निराधार करेगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री सिंह भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुडबुक में हैं, लेकिन उनके सरकार में रहने या संगठन की कमान संभालने का फैसला भी मुख्यमंत्री पर ही निर्भर करेगा। इसके अलावा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम भी इस पद के लिए प्रमुखता से चर्चा में है।

संगठन की कसौटी पर उतरे हैं चौहान

फिलहाल, सियासी समीकरण चौहान के पक्ष में ज्यादा नजर आ रहे हैं। दरअसल वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली पसंद हैं। सीएम चौहान और बीजेपी प्रमुख चौहान ने परस्पर तालमेल के साथ कईं चुनाव और उपचुनाव जीते हैं। जबकि नगरीय निकाय चुनाव में तो एकतरफा पार्टी का परचम फहराया है। यूं भी चौहान को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का शेष कार्यकाल मिला है। इस लिहाज से उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

देश के प्रत्येक किन्नर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया attacknews.in

नयी दिल्ली 24 मई । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किन्नर समुदाय के …

प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारें की गई अंत्येष्टि;कोरोना संक्रमण से निधन attacknews.in

देहरादून, 21 मई ।प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा की शुक्रवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के …

शिवराज सिंह चौहान की घोषणा:कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों और महिलाओं को ₹ 5 हजार प्रति माह पेंशन और राशन के साथ नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध भी किया जाएगा attacknews.in

भोपाल, 13 मई । कोरोना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश में अपने माता पिता …

उज्जैन में खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं द्वारा श्मशान में लकड़ी संकट दूर करने के लिए 100 टन लकड़ियां खरीदने का शुरू किया गया अभियान attacknews.in

उज्जैन 10 मई। शहर की प्रमुख खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं ने …

होलिका दहन के साथ पूरा हुआ झाबुआ और आलिराजपुर में आदिवासियों का भगौरियां पर्व; आखिरी दिन पूरे परवान पर चढा attacknews.in

झाबुआ, 28 मार्च । होली से एक सप्ताह पूर्व भरने वाले आदिवासियों का पर्व भगौरिया …