Home / Social/ Community / ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक गुप्त समाराेह में शादी रचाई;यह शादी पहले 30 जुलाई 2022 को होने वाली थी attacknews.in

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक गुप्त समाराेह में शादी रचाई;यह शादी पहले 30 जुलाई 2022 को होने वाली थी attacknews.in

लंदन 30 मई । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक गुप्त समाराेह में शादी रचा ली है।

स्थानीय मीडिया ने रविवार को अपनी रिपोर्टों में यह जानकारी दी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह शादी पहले 30 जुलाई 2022 को होने वाली थी।

समाचारपत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल चर्च में श्री जानसन और साइमंड्स के विवाह के मौके पर केवल 30 लोग मौजूद थे। विवाह समारोह करीब डेढ़ घंटे चला और इस दौरान चर्च को बंद कर दिया गया था।

समाचारपत्र ने चर्च के एक कर्मचारी के हवाले से लिखा, “ वे परेशान नजर आ रहे थे।”

छप्पन वर्षीय श्री जानसन का यह तीसरा और सुश्री साइमंड्स का पहला विवाह है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘द मेल’ और ‘द सन’ की उन खबरों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया जिनमें पूछा गया था कि प्रधानमंत्री और उनकी मंगेतर ने परिजनों और मित्रों की मौजूदगी में रोमन कैथलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में विवाह किया है।

‘द सन’ ने अपनी खबर में कहा कि जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारियों को विवाह की योजना के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।

इंग्लैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगी पाबंदियों के तहत विवाह समारोह में अधिकतम 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

जॉनसन (56) और साइमंड्स (33) ने फरवरी 2020 में अपनी सगाई की घोषणा की थी और उनका एक वर्षीय पुत्र है। बेटे का नाम विल्फ्रेड है।

विवाह की खबरें आने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजे हैं।

इससे पहले पद पर रहते हुए प्रधानमंत्री लॉर्ड लिवरपूल ने 1822 में शादी की थी।

नॉर्दर्न आयरर्लैंड की मंत्री आर्लेने फोस्टर ने ट्वीट किया, ‘‘बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स को विवाह की ढेरों शुभकामनाएं।’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारें की गई अंत्येष्टि;कोरोना संक्रमण से निधन attacknews.in

देहरादून, 21 मई ।प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा की शुक्रवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के …

शिवराज सिंह चौहान की घोषणा:कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों और महिलाओं को ₹ 5 हजार प्रति माह पेंशन और राशन के साथ नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध भी किया जाएगा attacknews.in

भोपाल, 13 मई । कोरोना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश में अपने माता पिता …

उज्जैन में खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं द्वारा श्मशान में लकड़ी संकट दूर करने के लिए 100 टन लकड़ियां खरीदने का शुरू किया गया अभियान attacknews.in

उज्जैन 10 मई। शहर की प्रमुख खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं ने …

होलिका दहन के साथ पूरा हुआ झाबुआ और आलिराजपुर में आदिवासियों का भगौरियां पर्व; आखिरी दिन पूरे परवान पर चढा attacknews.in

झाबुआ, 28 मार्च । होली से एक सप्ताह पूर्व भरने वाले आदिवासियों का पर्व भगौरिया …

खरगोन में आदिवासी लोक परंपरा ‘भगोरिया’ आयोजन पर लगाई रोक, प्रतिबंध से जिले में 60 से अधिक भगोरिया हाट पर पड़ेगा असर पड़ेगा attacknews.in

खरगोन-बड़वानी 17 मार्च। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में संकट प्रबंधन समूह की बैठक में जिले …