पटना 1मार्च . बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन की सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी की मांग को लेकर बुधवार को बिहार विधानसभा में जम कर हंगामा हुआ। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
इस क्रम में बिहार बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर भी जम कर हंगामा किया। दरअसल नीतीश के मंत्री जलील मस्तान पर आरोप है कि उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर पर कथित तौर पर जूते पड़वाए हैं।
मस्तान के इस कथित हरकत से नाराज बीजेपी विधायक सरकार से मस्तान की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं। हालांकि इस पूरे मसले पर आरोपी मंत्री मस्तान का कहना है कि उन्होंने किसी से पीएम मोदी की तस्वीर को जूता मारने के लिए नहीं कहा।
तो इधर बताय़ा जा रहा है कि मस्तान ने पीएम को नक्सली और डकैत भी कहा था, हालांकि मस्तान फिलहाल इस बात से भी इनकार कर रहे हैं। बता दें कि बिहार सरकार में मस्तान कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं, और उनके हवाले आबकारी मंत्रालय है।