मऊ 27 फरवरी .हाल ही में बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बाहुबली नेता और चार बार से लगातार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी के गढ़ में सोमवार को प्रधानमंत्री मंत्री ने जमकर दहाड़ लगाई और एक बड़ा दावा किया.
उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में सपा या बसपा की नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, बीजेपी को यूपी में अकेले पूर्ण बहुमत मिलने वाला है. मिलेगा भी तो भी जितने छोटे दल हमारे साथ हैं.
पीएम ने कहा, आज भी कई जगह वोटिंग हो रही है. सबको पता चल गया है कि यूपी में बीजेपी और उसकी साथी पार्टियों की सरकार बनेगी. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार के चलते पूरी दुनिया में भारत की जय-जयकार हो रही है.
आप यूपी में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं. इस चुनाव में वो भी सरकार का हिस्सा होंगे. हम चुनावी तिकड़म वाले नहीं, सबका साथ-सबका विकास करने वाले लोग हैं. जितने भी लोग हमारे साथ आए, हम सबका विकास करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मांफी मांगते हुए कहा, “मैं मऊ के भाइयों-बहनों से क्षमा मांगता हूं. 2014 में 10 मई को मैं यहां आने वाला था, सारी तैयारियां हो चुकी थीं. लेकिन मेरे एक साथी सुशील राय का निधन हो गया. सभी कार्यकर्ता हिल गए थे. लेकिन लोगों ने उन्हें यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ा दिया. मेरे मन में तभी से चुभन थी कि मैं यहां आ नहीं पा रहा हूं. आज मैं देख रहा हूं कि इसी मैदान में मुझे तीन-तीन सभाएं नजर आ रही हैं. जहां नजर जा रही है, वहां लोग ही नजर आ रहे हैं.”
आखिर पीएम मोदी ने खुद ही बता दिया कि कटप्पा ने बाहुबली..!
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान सुपरहिट फिल्म बाहुबली का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कटप्पा के बारे में एक बड़ी बात कही है. जिसकी मीडिया और सियासत में काफी चर्चा हो रही है.
पीएम अपने सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के भारतीय समाज पार्टी का साथ देने के लिए लोगों से अपील कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने राजभर की पार्टी के चुनाव चिन्ह की तुलना फिल्म के पात्र ‘बाहुबली’ से कर दी. उन्होंने मंच से कहा, बाहुबली फिल्म आई थी. बाहुबली फिल्म में कटप्पा पात्र था. बाहुबली का सबकुछ तबाह कर दिया था उसने.
इस छड़ी वाले में वह दम है. यह छड़ी नहीं, यह कानून का डंडा है. 11 मार्च को इसकी ताकत दिखाई देगी.
बता दें कि भारतीय समाज पार्टी को बीजेपी से गठबंधन के बाद 9 सीटें मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र और मिर्जापुर के साथ कुछ अन्य जिलों में भी राजभर वोटरों का प्रभाव है.