पन्ना !जिले में दो परिवारों में चुनाव रंजिश में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 साल का एक लड़का गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हमला उस वक्त किया गया जब मंदिर में आरती चल रही थी. घटना के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मकरी कुठार में मंगलवार रात को दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें गांव के ही एक परिवार के 22 वर्षीय अमित चौबे की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई.
मंदिर में आरती के दौरान फायरिंग में एक की मौत, 12 साल के बच्चे की हालत नाजुक
वहीं, कंधे और सीने के बीच मे गोली लगने से 12 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया.
मृतक के परिजन अवध ने बताया कि मंदिर में आरती के दौरान अचानक चार युवक आए, जिनमें से एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भगदड़ का फायदा उठाते हुए सभी आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हुये. परिजन का आरोप है चुनावी रंजिश का बदला लेने यह हमला किया गया.
वहीं, पुलिस इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. पन्ना कोतवाली टीआई रघुनाथ खातरकर का कहना है कि फिलहाल मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उनका दावा है कि हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.