पटवारी का यह है आलीशान भवन।गुना। अवैध कमाई के ज़रिए घर भर रहे सरकारी बाबुओं पर लोकायुक्त का चाबुक चलना शुरू हो गया है। धनकुबेरों पर एक बार दोबारा लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। शनिवार तड़के लोकायुक्त ग्वालियर ने पटवारी मोहन मीणा के राघौगढ़ एवं मधुसूदनगढ़ स्थित घर पर दबिश दी और अवैध संपत्ति का खुलासा किया।
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की ख़बर मिलने के बाद लोकायुक्त ग्वालियर की आठ सदस्यीय टीम ने पटवारी के घर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी पटवारी मोहन मीणा ने काली कमाई से राघौगढ़ में ना केवल कॉलोनी विकसित की बल्कि ज़मीन के कई प्लॉट एवं दो मकान भी बनवाए बतौर पटवारी मोहन मीणा राघौगढ़ तहसील के हल्का नंबर 29 व 30 पर पदस्थ हैं और ज़िला पटवारी संघ में बतौर सचिव के पद पर भी नियुक्त हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने वाले पटवारी मोहन मीणा के अन्य ठिकानों पर भी लोकायुक्त कार्रवाई कर रहे हैं।