नई दिल्ली 3 मार्च |देश भर में काले धन के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत गठन किए गए एस आई टी ने अब तक कुल 70 हजार करोड़ रुपये काले धन जब्त किए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए एस आई टी के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजीत पसायत ने कहा कि इसके बाद अब भी काले धन पकड़े जा सकते है।
उपाध्यक्ष ने यह जानकारी कटक में आयोजित एस आई टी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दी हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में काले धन से संबंधित छठी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एस आई टी- यह एक विशेष जांच दल है जो देश में काले धन के खिलाफ अभियान चला रही है। इस जांच दल को देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत गठित किया गया है।