भोपाल 8 अक्टूबर । करवा चौथ पर पर्व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहन की पत्नी ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना की है।
इस दौरान साधना सिंह ने अपने पति सीएम शिवराज सिंह का छलनी से दीदार किया। और पति का आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम शिवराज ने भी धर्मपत्नी साधना को करवा चौथ पर जल पिलाकर व्रत का पारण करवाया। इस पावन पर्व पर मां करवा से प्रार्थना की है कि, देश-प्रदेश की हर मां, बहन, बेटी की मनोकामना पूरी हो। प्रत्येक घर में सुख, समृद्धि और मंगल का वास हो।