देहरादून। विधानसभा स्पीकर जी एस कुंजवाल ने कांग्रेस के बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। इससे पहले सीएम हरीश रावत ने विधानसभा स्पीकर जी एस कुंजवाल और संसदीय कार्यमंत्री इंदिरा ह्दयेश के साथ बैठक कर मंथन किया। आज शाम सीएम राज्यपाल के के पॉल से मुलाकात करेंगे। साथ ही पूर्व मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि या तो सीएम हरीश रावत को इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें हटा देना चाहिए।
उत्तराखंड सरकार पर संकट का अपडेट्स :
– सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक शुरू
– कांग्रेस प्रमुख ने व्हिप जारी किया, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर के खिलाफ वोटिंग में भाग नहीं ले सकेंगे।
-कल शाम तक दो विधायक हमें ज्वाइन करेंगे, हमारी सरकार सुरक्षित है: कुंवर प्रणव सिंह
– अगर बहुमत साबित नहीं कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा : हरीश रावत
– बागी विधायक मुझसे मिलें, मैं चुनौती देता हूं, वो दिल्ली क्यों भाग रहे : रावत
– हरीश रावत ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई
– सरकार सुरक्षित है : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय
बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर कुंजवाल ने दल-बदल कानून के तहत नोटिस जारी किया है।
इसी बीच सीएम हरीश रावत ने कहा है कि 4 से 5 बागी विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि बागी विधायक अगर गलती मान लें तो उन्हें एक और मौका दिया जा सकता है। सीएम ने कहा कि इसके लिए उन्हें वक्त दिया जाएगा।
कांग्रेस के बागी
1-हरक सिंह रावत
2- विजय बहुगुणा
3-अमृता रावत
4-शैला रानी रावत
5-कुंवर प्रणव चैम्पियन
6-उमेश शर्मा काउ
7 शैलेन्द्र मोहन सिंह सिंघल
8-सुबोध उनियाल
9-प्रदीप बत्रा
क्या है विधानसभा का गणित
बहुमत के लिए चाहिए- 36
कांग्रेस- 26
बीजेपी-26
पीडीएफ- 6
एक बीजेपी से निलंबित
विधायक गणेश जोशी जेल में
कांग्रेस के 9 बागी विधायक
इसी बीच दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है जिसमें प्रदेश के सियासी हालत पर मंथन हो सकता है।