उज्जैन. नानाखेड़ा स्थित टॉप एंड टाउन के पीछे अतिशय शिलालेख कॉम्पलेक्स है। यहां बॉयज होस्टल के कमरा नं. 212 में कुछ आतंकी गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस की टीम कमरे से बैग को लेकर हॉस्टल के सामने पार्क में लेकर गई। पार्क में ही बीडीएस की टीम ने उसकी तलाशी ली। बैग में कपड़े और कुछ दस्तावेज मिले तलाशी के दौरान टीम को बैग में कपड़े और कुछ दस्तावेज मिले। मौके पर मौजूद एएसपी शहर अमरेंद्र सिंह का कहना था कि हॉस्टल मालिक ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना दी।
इस कारण पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की है, हालांकि अब तक कुछ मिला नहीं है। सामान जब्त कर लिया गया है, जांच की जा रही है। सूत्रों ने कहा 12 जिलेटिन की छड़े मिली हैं।
बैग की तलाशी एसपी एमएस वर्मा और एएसपी शहर अमरेंद्र सिंह ने की . बैग में किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री न होने और जांच किए जाने की बात कही।
वहीं सूत्रों का कहना है कि बैग की तलाशी के दौरान पुलिस को 12 जिलेटिन की छड़ें मिली हैं।
हालांकि अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। एएसपी सिंह का कहना है कि आगर मालवा में साजिद खान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इलाके में दहशत बम की सूचना के कारण रहवासी इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। लोग घर के बाहर झांककर पुलिस कार्रवाई को देख रहे थे। वहीं जिस हॉस्टल में बम होने की सूचना पुलिस को मिली थी, उसमें कुल 40 कमरे हैं, जिनमें से 38 भरे हुए थे और 2 खाली थे। यदि उक्त क्षेत्र में कोई घटना होती तो जान माल का काफी नुकसान होने की संभावना थी।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि रात करीब 2.30 बजे भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ जांच भी कर रही थी। हालांकि रात का समय होने के कारण पुलिस बहुत अधिक समय तक चेकिंग नहीं कर सकी थी। शनिवार दोपहर को भी पुलिस प्रत्येक कमरे की तलाशी ली, हालांकि पुलिस अन्य किसी भी कमरे में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।