नयी दिल्ली 31 अक्टूबर । नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष के निशाने पर आयी मोदी सरकार को आज विश्व बैंक से बड़ी राहत मिली।
आसानी से कारोबार करने (इज ऑफ डूइंग बिजनेस) के मामले में भारत 30 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 100वें स्थान पर आ गया ।
विश्व बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार ने आर्थिक सुधार की दिशा में जो कड़े कदम उठाये हैं वे फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।