नई दिल्ली, 13 अगस्त । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को बर्दवान विस्फोट मामले के एक फरार आरोपी जहिरूल शेख को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें कोलकाता की एनआईए अदालत में उक्त आरोपी को ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के लिए सोमवार को इंदौर की न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।
पश्चिम बंगाल के नादिया के रहने वाले आरोपी जहीरुल शेख पर 23 जुलाई, 2015 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की साजिश में सीधे शामिल होने और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। भारत और बांग्लादेश के, भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 121ए, 122, 123, 307, 326, 286 और 34 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 16, 18, 18ए, 19, 20 के तहत।
“बर्धवान ब्लास्ट मामला जेएमबी द्वारा भारत में आतंकवादी कृत्यों को करने और भारत की लोकतांत्रिक रूप से स्थापित सरकारों के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए हथियारों और विस्फोटकों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश से संबंधित है और बांग्लादेश” केंद्रीय आतंकी जांच एजेंसी ने कहा है।
वर्ष 2014 में इस मामले की जांच के दौरान बड़ी संख्या में आईईडी, विस्फोटक और हस्तनिर्मित हथगोले बरामद किए गए थे। एजेंसी ने कहा कि इस मामले में कुल 33 आरोपियों को चार्जशीट दी गई है।
आरोपी जहीरुल शेख पश्चिम बंगाल में जेएमबी नादिया मॉड्यूल के वरिष्ठ नेता हैं। जांच एजेंसी ने आरोप पत्र में कहा है कि वह जेएमबी द्वारा आयोजित कई प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले चुके हैं और वे भारत में जेएमबी की गतिविधियों में भी शामिल थे ताकि इसके कारणों को आगे बढ़ाया जा सके।