Site icon attacknews.in

उत्तरप्रदेश के डीएसपी ने पहले विवाह को छुपाकर मुस्लिम महिला पत्रकार से निकाह करने के लिए इस्लाम कबूला और इसे भी छुपाया,जांच की मांग attacknews.in

लखनऊ,03 जून । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर और उनकी समाजसेवी पत्नी डॉ0 नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के एक डिप्टी एसपी पर इस्लाम कबूल कर धोखे से दूसरी शादी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने मांग करते हुए अधिकारियों को पत्र लिखा है।

इस संबंध में ठाकुर दम्पति ने आज पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि खुद को डिप्टी एसपी की दूसरी पत्नी बताने वाली एक महिला ने उन्हें बताया कि वह पत्रकार हैं तथा पूर्व में रायबरेली में तैनात रहे एक डिप्टी एसपी की दूसरी पत्नी हैं।

डीएसपी ने लगभग तीन वर्ष पूर्व उससे शादी की और वह कई स्थानों पर पति-पत्नी के रूप में रहे। डिप्टी एसपी ने उससे लम्बे समय तक अपनी पहली पहली शादी को छिपाया। पहली शादी 10-12 साल पहले की थी और उनके बड़े-बड़े बच्चे होने की जानकारी मिली।

ठाकुर दम्पति ने पत्र में लिखा कि डिप्टी एसपी ने मात्र शादी के लिए पहले इस्लाम कबूल किया और फिर निकाह किया।

साथ ही रजिस्ट्रार के कार्यालय में भी शादी की।

जब सब जानने के बाद पीड़ित महिला ने तलाक देने को कहा तो डिप्टी एसपी ने साफ इंकार कर दिया।

डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि यदि ये आरोप सही हैं तो यह अत्यंत ही गंभीर श्रेणी का कदाचार है।

अतः उन्होंने इन तथ्यों की जांच कराते हुए नियमानुसार विधिक तथा प्रशासनिक कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Exit mobile version