उतराखण्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत गंभीर,इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा attacknews.in

देहरादून 25 मार्च । कोरोना से संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नयी दिल्ली भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

श्री हरीश रावत को चिकित्सकों द्वारा दिल्ली एम्स के लिये रेफर किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने अधिकारियों को एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि वह दिल्ली एम्स में उपचार हेतु जा सकें।