उज्जैन, 12 मई/ उज्जैन के एक युवा उत्कर्ष सिंह सेंगर ने साइकिल के अभियान को चलाकर शहर को जोड़ा और इस अभियान को जागरूक बनाने से भी जोड़ा। इसके ही अन्तर्गत आज मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया ।
शहर में प्रति रविवार को साइकिल के प्रति जागरूकता अभियान के तहत निकाली जाने वाली साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं से देश की मजबूती के लिए मतदान करने का आह्वान किया। यह अभियान का लगातार 89 वाँ सप्ताह था, जो मतदान जागरूकता के लिए समर्थित रहा।
जिला साइकिल पोलो एसोसिएशन द्वारा विगत 88 सप्ताह से सायकल के प्रति जागरूकता के साथ पर्यावरण,स्वास्थ्य , स्वछता एवं अर्थव्यवस्था सुधार के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।
यह अभियान प्रति रविवार शाम 5.30 बजे टॉवर पर आयोजित किया जाता है। यह 89वां सप्ताह था, जिसे मतदान जागरूकता के लिए समर्पित किया गया ।
एसोसिएशन के सचिव श्री उत्कर्ष सिंह सेंगर ने बताया साइकिल यात्रा के दौरान तख्ती से पर्यवारण का सन्देश तो दिया साथ ही आगामी 19 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील शहर के युवाओं से भी की।
सचिव सेंगर ने कहा जिस तरह साइकिल हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को मजबूत बनाती है, ठीक उसी तरह एक वोट हमारे देश को मजबूत बनाता है। इसी उद्देश्य के साथ आज की सायकल यात्रा का 89 वाँ सप्ताह लोकतंत्र के त्यौहार के लिये समर्पित था।
यह साइकिल यात्रा टॉवर से देवास गेट – दौलतगंज- तोपखाना-महाकाल मंदिर-गोपाल मंदिर-छत्री चोक-सतीगेट-कंठाल-श्रीरसगर-चामुंडा चोरहा होते हुए वापस टॉवर पहुँची।
अभियान में श्री अभयपाल, श्री विवेक मेश्राम, श्री विवेक मौलिक, श्री अनिल निकम, श्री राम सिंह जादौन श्री अमिताभ सुधांशू, श्री सुभाष जोशी, श्री अजय भावे और श्री अमित पंड्या शामिल रहे।
attacknews.in