उज्जैन 24 अप्रैल ।लॉकडाउन के दौरान कुछ फल विक्रेताओं द्वारा फलों को अत्यधिक राशि में विक्रय के जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निगम द्वारा थोक व फुटकर फल विक्रेताओं के साथ चर्चा कर फलों की दरें निर्धारित की गई।
साथ ही निर्णय लिया गया कि यदि कोई फल विक्रेता निर्धारित दर से अतिरिक्त राशि वसूल करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
नागरिक निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने वाले फल विक्रेता की शिकायत निगम कंट्रोल रूम 0734-2535244 तथा मोबाइल नंबर 9200133393 पर कर सकते हैं।
फलों की निर्धारित दर :-
आम बादाम 60 से 90 प्रति किलो
सेव फल इंडियन 160 से 200 प्रति किलो
सेवफल विदेशी 200 से 250 प्रतिकिलो
केला ₹30 प्रति किलो
अंगूर 70 से ₹100 प्रति किलो
खरबूजा ₹30 से ₹40 प्रति किलो
तरबूज ₹20 प्रति किलो
संतरा ₹80 से ₹130 प्रति किलो
नारियल 60 प्रति नग
चीकू ₹60 से ₹80 प्रति किलो
मोसंबी 100 से ₹120 प्रति किलो
पाइनापल 50 से 60 रुपए प्रति किलो
पपीता ₹40 प्रति किलो
अनार रु 100 से 140 प्रति किलो