उज्जैन में कोरोना पीड़ितों को निशुल्क भोजन वितरण सेवा के कार्य में लगा युवा दंपत्ति,राहुल नागर और श्वेता नागर ने मरीजों की सेवा में दिन-रात एक कर दिया attacknews.in

उज्जैन 26 अप्रैल । उज्जैन में कोरोना योद्धा के रूप मे युवा दंपत्ति ने निशुल्क भोजन वितरण का काम शुरू करके ” पाजिटिव और होम क्वारंटाइन “मरीजों की सेवा के लिए दिन-रात एक कर दिया है ।इनकी इस सेवा भावना ने समाज को भी आगे आने के लिए मजबूर कर दिया है ।

उज्जैन के इंदौर रोड निवासी युवा दंपत्ति राहुल नागर और श्वेता नागर ने पिछले 10 दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया,इन्होने यह सेवा निशुल्क भोजन के रूप में शुरू की ,जो आज अनगिनत परिवारों की सेवा का माध्यम बन गया है ।

इस युवा दंपत्ति को संक्रमण के दौरान पीड़ित और उसके परिवार की वह परेशानी नहीं देखी गई जब परिवार में परेशानी के कारण भोजन नहीं बना और यह दंपत्ति बन गया इनके परिवार का सदस्य और करने लगा भोजन सेवा ।

गर्व है कि राहुल नागर और स्वेता नागर पिछले 10 दिनों से लगातार लगभग 10 परिवारों को निशुल्क भोजन सेवा दे रहे है।

आज सभी और कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है ऐसे में उज्जैन के मध्यम परिवार के नागर समाज के दंपति राहुल नागर ओर स्वेता नागर ने इंसानियत की मिसाल पेश करके कोरोना पीड़ितों की सेवा करने की ठानी ।

इन्होने कृष्णा परिसर , महावीर बाग कॉलोनी इंदौर रोड , उज्जैन के आस पास के एरिया के कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को निःशुल्क शुद्ध सात्विक भोजन किसी भी घर तक दोपहर 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे,अगर आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो को सूचना मिलने पर स्वयं ही भोजन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया, इसके लिए इन्होंने भोजन बुकिंग का समय सुबह का भोजन के लिए – 10 बजे तक और शाम के भोजन के लिए – दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया हुआ है और कोई भी इनसे संपर्क : श्वेता राहुल नागर 7089591091 पर कर सकता है।