उज्जैन 21 जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को इन्दौर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवायेंगे। इसी अवसरपर उज्जैन नगर निगम द्वारा मक्सी रोड स्थित योगीपुरा में निर्मित किये गये 53 प्रधानमंत्री आवासों का भी गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा एवं हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया जायेगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।
समूह में निर्मित किये गये सभी गृहों के आसपास बंदनवार एवं तोरण लगाये गये हैं, रंगोली से सड़कों को सजाया जा रहा है, नये बने मकानों पर रंग-रोगन एवं चित्रकारी भी की जा रही है।
कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्री सत्यनारायण चौहान, श्री राधेश्याम वर्मा, सुश्री योगेश्वरी राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधीक्षण यंत्री श्री हंसकुमार जैन मौजूद थे।
प्रधानमंत्री हितग्राहियों से सीधे बात करेंगे ,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर गृह प्रवेश के अवसर पर 23 जून को दोपहर 12 बजे से लोकनृत्य एवं लोककला पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधिगण विभिन्न योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देंगे। अपराह्न 3 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन कासीधा प्रसारण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों से सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातचीत करवाई जायेगी। इसके लिये हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है। जिन हितग्राहियों की प्रधानमंत्री से बातचीत करवाई जायेगी, उनमें सुगनबाई, श्रीराम, विक्रम, गणपत, लीलाबाई एवं नागेश हरजी शामिल हैं। सीधे लिंक देने एवं प्रसारण के लिये नगर निगम द्वारा ओबी वेन लगाई गई है। वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गई है।attacknews.in