नयी दिल्ली, 18 अगस्त । उच्चतम न्यायालय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य की याचिकाओं पर बुधवार को फैसला सुनाएगा।
शीर्ष अदालत इस बात को लेकर फैसला सुनाएगा कि बिहार में दायर मुकदमे को महाराष्ट्र स्थानांतरित किया जाये या नहीं और मामले में सीबीआई जांच जारी रहेगी या महाराष्ट्र पुलिस ही जांच जारी रखेगी।
रिया के वकील ने किया दावा, आदित्य ठाकरे से कभी नहीं मिलीं रिया
उधर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में उनकी महिला मित्र एवं माॅडल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा है कि रिया शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे को नहीं जानती और न ही उनसे कभी मिली हैं।
रिया के वकील ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “रिया आदित्य ठाकरे को नहीं जानतीं और न ही आज तक वह उनसे मिली हैं। उन्होंने आदित्य से फोन पर कभी बात भी नहीं की है। रिया केवल इतना जानती हैं कि आदित्य शिव सेना के एक नेता हैं। लेकिन रिया डिनो मोरिया को जानती हैं क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में उनके सीनियर हैं।”