Home / संस्कृति / उत्तरप्रदेश में भगवान राम पर आधारित,कुंभ मेला केंद्रित तथा गोरखपुर की संस्कृति से जुड़े 3 संग्रहालय बनाएं जाएंगे Attack News
भगवान श्री राम

उत्तरप्रदेश में भगवान राम पर आधारित,कुंभ मेला केंद्रित तथा गोरखपुर की संस्कृति से जुड़े 3 संग्रहालय बनाएं जाएंगे Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी। केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख धार्मिक नगरियों अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में तीन अलग-अलग संग्राहलय बनवायेगी और इसके लिए प्रदेश की सरकार से बात की जा रही है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आज यह जानकारी दी।

शर्मा ने अपने मंत्रालय के बजट आवंटन के बारे में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन बताया के कि अयोध्या में यह संग्रहालय भगवान राम पर आधारित होगा। इसी प्रकार इलाहाबाद में बनने वाला संग्रहालय कुंभ मेले पर केंद्रित होगा।

गोरखपुर में बनने वाला संग्रहालय शहर की संस्कृति पर आधारित होगा जिसमें गोरक्षनाथ मंदिर भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इनके बारे में काम शुरू हो चुका है।

शर्मा ने बताया कि इस बारे में दो दिन पहले ही उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई थी।

शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में संस्कृति मंत्रालय के बजट आवंटन में 3.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मंत्रालय के पिछले दो साल के बजट को शत प्रतिशत खर्च किया गया और इस साल भी यह पूरा व्यय होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के बारे में एक संग्रहाल बनाया जायेगा। इसके लिए डीडीए से जमीन के लिए बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन का प्रबंध नहीं होने पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र से भी कुछ जमीन लेने पर विचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में भी नेताजी के बारे में एक संग्रहालय बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार ने 490 करोड़ रूपये की योजना कल्चरल मैंपिंग आफ इंडिया शुरू की है। इसमें देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला कोई भी कलाकार एक केन्द्रीय पोर्टल में अपना पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शर्त या पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर इन कलाकार को श्रेणीबद्ध करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का इस कदम के पीछे मकसद यही है कि हमारी कोई भी पारंपरिक कला पहचान के अभाव में दम न तोड़े ।attacknews.in

उन्होंने कहा कि लालकिले के संरक्षण के लिए विभिन्न कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल किले में चार प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है जो 1857 के भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, प्रथम विश्व युद्ध में भारत का योगदान, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और आईएनए तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल से संबंधित हैं।

उन्होंने दिल्ली के पुराने किले, कुतुब मीनार, खजुराहो मंदिर समूह, कोणार्क का सूर्य मंदिर, हम्पी मंदिर समूह, तमिलनाडु के महाबलीपुरम, हैदराबाद का गोलकुंडा किला, महाराष्ट्र के अजंता एवं अलोरा की गुफाएं, आगरा के फतेहपुर सीकरी के संरक्षण और वहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

रंगमंच का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव भारत के 17 शहरों में 17 फरवरी से शुरू,30 देशों के 25 हजार कलाकार भाग लेंगें Attack News

नयी दिल्ली 13 फरवरी । आजादी के बाद देश में रंगमंच का पहला सबसे बड़ा …

भगवान श्री राम ने ही मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परम्परा शुरू की थी ऐसा तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में वर्णित किया है Attack News

देश में पतंग उड़ाने की प्रथा की शुरुआत का कोई एेतिहासिक प्रमाण नहीं मिलता,लेकिन मान्यताओं …

मकर संक्रांति पर दशकों पुरानी परंपरा हैं-खिचड़ी और चूड़ा- दही खाने के बाद पतंग उड़ाना Attack News

मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी और चूड़ा-दही खाने के बाद पतंग उड़ाने की दशकों पुरानी …

परंपरागत लोक कला “कठपुतली” का खेल आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है Attack News 

उदयपुर 17 दिसम्बर । संचार एवं विकास के आधुनिक दौर में सरकारी सूचना और सामाजिक …

राज्यपाल श्री कोहली ने किया अ.भा.कालिदास समारोह का शुभारंभ Attack News 

उज्जैन 31 अक्टूबर।राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली ने कहा है कि कालिदास जीवन की समग्रता के …