श्रीनगर 5 मार्च। जम्मू-कश्मीर के हटवार इलाके में सोमवार को सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सुंजवान आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मारा गिराया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अवंतीपुरा के हटवार इलाके में आतंकी के मौजूद होने की खबर थी. इस ज्वाइंट ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) भी शामिल थी.
मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मुफ्ती वकास के तौर पर हुई है. सुंजवान हमले के पीछे वकास का ही हाथ था. सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है.
कश्मीर के आईजी एसपी पानी के मुताबिक वकास सुंजवा, लेटापोर समेत कई आंतकी हमलों का मास्टरमाइंड था. इससे पूर्व जैश का ऑपरेशनल कमांडर नूर मोहम्मद तंत्रे भी पिछले वर्ष 17 दिसंबर को एक कार्रवाई में मारा गया था. वकास के खात्मे को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
गौरतलब है कि फरवरी में सुंजवां स्थित सैन्य अड्डे पर जैश-ए-मोहम्मद ने हमला कर दिया था. इस हमले में सेना के पांच जवान और एक नागरिक शहीद हुए थे.attacknews.in