इस्लामाबाद 28 नवम्बर।26/11 के मंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद अब खुद पर लगे आतंकवादी के तमगे को हटाने की कोशिश में है.
हाफिज ने संयुक्त राष्ट्र में याचिका दायर कर कहा है कि उसका नाम आतंकवादियों की लिस्ट से हटा दिया जाए,वह कभी आतंकवादी नहीं रहा .
संयुक्त राष्ट्र ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज को नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन के तहत दिसंबर 2008 में आतंकवादी घोषित किया था.
वहीं अमेरिका ने हाफिज पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित कर रखा है.
जमात-उद-दावा की तरफ से यूएन में हाफिज का नाम आतंकवादियों की लिस्ट से हटाने के लिए एक याचिका लगाई गई है, जिसे लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए दायर किया गया है.
मालूम हो कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से रिहाई मिली है. वह जनवरी से नजरबंद था. उसके खिलाफ पर्यापत सूबत न होने की वजह से पाकिस्तानी कोर्ट ने उसे नजरबंदी से रिहा कर दिया।
रिहा होते ही सईद ने कहा था कि वह कश्मीर को आजाद करवाने के लिए वहां के लोगों की मदद करेगा.attacknews