Home / आतंकवाद / इंडियन मुजाहिद्दीन का गिरफ्तार आतंकवादी जुनैद के कई बम विस्फोटों में मारे गए हैं 165 लोग Attack News

इंडियन मुजाहिद्दीन का गिरफ्तार आतंकवादी जुनैद के कई बम विस्फोटों में मारे गए हैं 165 लोग Attack News

नयी दिल्ली 14 । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकवादी आरिज खान उर्फ जुनैद को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं को बताया कि जुनैद को भारत-नेपाल सीमा के पास बनवसा से कल शाम गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि जुनैद बनवासा में किसी से मिलने के लिए आने वाला है।

उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में हुए सलिसिलेवार विस्फोटों से ताल्लुक रखने वाले इंडियन मुजाहिदीन के एक कथित आतंकवादी को भारत – नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान बच निकला था।

डीसीपी (स्पेशल सेल) कुशवाह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने आरिज खान (32) को भारत – नेपाल सीमा पर बनवासा से कल शाम गिरफ्तार किया।

कुशवाह ने बताया कि खान देश में आईएम और सिमी के बड़े नेताओं के गिरफ्तार होने के बाद इन संगठनों में नयी जान फूंकने की कोशिश में शामिल था। वह एक दशक से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 15 लाख रूपये का ईनाम था। वह आईएम के आजमगढ़ (संजरपुर) माड्यूल का एक सदस्य था और नेपाल में रहता था, जहां वह एक स्कूल में पढ़ाता था। उसके सहयोगी तौकीर को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर स्थित बटला हाउस में हुई मुठभेड़ में चार अन्य लोगों के साथ खान भी मौजूद था। मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला था। हालांकि इस घटना में इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे और कई को गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आईएम के संदिग्ध सदस्य की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड बेनकाब हो गया है।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि बटला हाउस प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय था, ना कि धर्म से। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे को राजनीतिक रंग दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस का राजनीतिक पाखंड बेनकाब हो गया है।

बम बनाने में माहिर है आतंकी जुनैद

कुशवाहा ने बताया कि वह कई बम धमाकों में शामिल रहा है। इन धमाकों में 165 लोग मारे गए तथा 535 लोग घायल हुए हैं। वह बम बनाने में माहिर है। उपयुक्त ने बताया कि जुनैद दिल्ली के जामिया नगर इलाके में 2008 को हुए बटला हाउस मुठभेड़ में भी शामिल था। मुठभेड़ के दौरान वह फरार हो गया था।

नेपाली लड़की से किया शादी

बटला हाउस मुठभेड़ के बाद वह करीब एक महीने तक भारत में रहा और उसके बाद नेपाल चला गया। इस एक महीने में किसी ने उसे अपने यहां शरण नहीं दी और इस तरह वह बसों और ट्रेनों में सफर करता रहा और फिर नेपाल चला गया। नेपाल में उसने नेपाली लड़की से शादी कर ली थी।

15 लाख रुपये का इनाम

उन्होंने कहा कि जुनैद पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एनआईए ने दस लाख रुपये तथा दिल्ली पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था। बटला हाउस के अलावा जुनैद कई अन्य मामले में भी वांछित था।

इंजीनियर रहा है जुनैद

कुशवाहा ने बताया कि जुनैद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। पेशे से इंजीनियर जुनैद 2008 में बटला हाउस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। यह मुठभेड़ दिल्ली के पहाड़गंज, बाराखंभा रोड, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश और गोविंदपुरी में सिलसिलेवार बम धमाकों के छह दिन बाद हुई थी। इन धमाकों में 30 लोग मारे गए थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। जुनैद पर इन धमाकों में शामिल होने का आरोप है।

भारत में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी को सक्रिय करने की साजिश

उन्होंने बताया कि जुनैद ने पूछताछ में बताया कि उसने भारत में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी को फिर से सक्रिय करने की साजिश की थी। उन्होंने कहा कि इसका एक साथी तौकीर पहले ही गिरफ्तार किया गया है। जुनैद और तौकीर नेपाल में एक ही स्कूल में पढ़ाते था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …