JKLF प्रमुख यासीन मलिक आतंकवादियों और अलगाववादियों को धन उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादी समूहों को धन मुहैया कराने के मामले में बुधवार को जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की विशेष अदालत के जांच एजेंसी को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने का आदेश देने के बाद मलिक को मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लाया गया था।

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख को पुलिस संरक्षा में तिहाड़ जेल ले जाया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरवरी में भी उसे एहतियाती तौर पर हिरासत में लेकर जम्मू जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

attacknews.in