केरल के कोल्लम जिले के पदम के पास जंगल के इलाके से कई जिलेटीन छड़ों और डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद attacknews.in

कोल्लम 14 जून । केरल के कोल्लम जिले के पदम के पास जंगल के इलाके से सोमवार को कई जिलेटीन छड़ों और डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया।

विस्फोटकों को वन विकास निगम के काजू के बागान से जब्त किया गया। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुछ आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद खुफिया सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

लोक जनशक्ति पार्टी में राजनीतिक घमासान के बीच चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस पर आरोप लगाया,पिता रामविलास पासवान ICU में भर्ती थे तब भी वह साजिश रच रहे थे attacknews.in

पटना 15 जून। लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच बिहार के जमुई से पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस पर आज आरोप लगाया कि उनके पिता रामविलास पासवान जब आईसीयू में भर्ती थे तब भी वह (पारस) साजिश रच रहे थे।

श्री पासवान ने मंगलवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पार्टी को अपने परिवार के साथ रखने की कोशिश की लेकिन असफल रहे ।

उन्होंने इसके साथ ही चाचा पारस को 29 मार्च 2021 को लिखे गए पत्र को भी सार्वजनिक किया है । पत्र के अनुसार उनके पिता रामविलास पासवान जब आईसीयू में भर्ती थे तभी श्री पारस साजिश रच रहे थे। श्री पासवान के निधन के बाद श्राद्ध के लिए भी उनकी मां रीना पासवान को 25 लाख रुपए देने पड़े थे और श्री पारस ने अपने पास से एक चवन्नी तक नहीं निकाली।

सांसद श्री पासवान ने होली के दिन यह पत्र लिखा था। पत्र की शुरुआत में उन्होंने लिखा है कि यह पहली होली है जब पापा (रामविलास पासवान) ही नहीं बल्कि परिवार भी साथ नहीं है।

उन्होंने लिखा कि पत्र लिखने के बजाय वह अपने चाचा (पारस) से मिलकर बात करना चाहते थे लेकिन उन्होंने बात करने तक से इंकार कर दिया। पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक और सूरज भान सिंह ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन चाचा नहीं माने। लिहाजा मजबूरी में पत्र लिखना पड़ा।

श्री पासवान ने लिखा है कि उनके छोटे चाचा रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से ही श्री पारस बदल गए। छोटे चाचा के निधन के बाद जब उनके पुत्र प्रिंस राज को सांसद बनाकर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तब श्री पारस ने जमकर विरोध किया। श्री राज को औपचारिक बधाई तक नहीं दी। जिस दिन पार्टी की कमान उन्हें सौंपी गई उसके बाद श्री पारस उनके घर पर आना जाना कम कर दिया।

अयोध्या में क्या है श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीदी का सच;जमीन बेचने वाले सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी द्वारा सच छुपाने से हो गई शुरू महा झूठ की राजनीति attacknews.in

श्रीराममंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने 100 प्रतिशत शुद्ध डील की है,कैसे,विस्तार से समझिए…

आज पूरा विपक्ष अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है और वह इस सत्यता को भी जानता है कि,इस जमीन खरीदी में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ हैं लेकिन भगवान के नाम पर झूठे आरोप लगाकर राजनीति का खेल,खेल रहा है ।

आईये हम बताते हैं कि,इस जमीन खरीदी का सच क्या है:

एसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मुख्य आरोप यही लगााया है कि 10 मिनट में जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच गई,आरोप यह भी लगाया गया कि 5.5 लाख प्रति सेकेंड के हिसाब से जमीन का दाम कैसे बढ़ गया ?

-दरअसल ये मामला 10 मिनट का है ही नहीं… जो पहली कीमत बताई गई है, 2 करोड़,वो 10 साल पहले यानि 2011 की कीमत है और सब कुछ कागजों पर दर्ज है कोई भी बात हवा हवाई नहीं है।

-दरअसल मूल रूप से ये जमीन कुसुम पाठक और हरीश पाठक की थी।

कुसुम पाठक और हरीश पाठक ने 2011 में इस जमीन को बेचने की प्रक्रिया प्रारंभ की ।

सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को ये जमीन करीब 2 करोड़ रुपए में बेचे जाने की बात तय हुई ।

  • इसके लिए 4 मार्च 2011 को कुसुम पाठक का सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के साथ एग्रीमेंट टू सेल हुआ,इसका मतलब यह हुआ कि बेचने का समझौता हो गया,लेकिन बेचा नहीं गया,क्योंकि यह एग्रीमेंट (समझौता) टू सेल था।
  • लेकिन इस जमीन को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था।यह बात भी कही जा रही थी कि इस जमीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का हक है । इसीलिए लंबे समय से ये मामला टल रहा था।सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी चाहते थे कि विवाद की जमीन है तो और सस्ती मिल जाए।इसीलिए वो मामले को टाल रहे थे ।

  • लेकिन अटके हुए मामले को भी अगर कंटीन्यू करना है तो हर तीन साल में दोबारा एग्रीमेंट टू सेल करने का नियम है,इसीलिए 4 मार्च 2014 को दोबारा एग्रीमेंट टू सेल हुआ और चुंकि सौदा 2011 से शुरू हुआ था इसलिए 2011 की ही कीमत यानी 2 करोड़ रुपए ही एग्रीमेंट टू सेल पर दर्ज की गई ।

  • जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को नहीं बेची गई इसलिए तीसरी बार 7 सितंबर 2019 को भी एग्रीमेंट टू सेल हुआ और इस दस्तावेज पर भी 2011 की ही कीमत यानी 2 करोड़ रुपए दर्ज की गई ।

-लेकिन 2 जून 2020 में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन के विषय में ये साफ कर दिया कि ये जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड की नहीं है।

  • चूंकि यह जमीन रेलवे स्टेशन के पास थी और श्री राम मंदिर तीर्थ के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण थी इसलिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के पीछे हटने के बाद श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने सीधे कुसुम पाठक और हरीश पाठक से बात की क्योंकि उस समय तक भी वो जमीन उन्हीं के नाम पर थी ।

  • लेकिन कुसुम और हरीश ने बताया कि 2011 में उनका एग्रीमेंट टू सेल सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी के साथ हो चुका है।

  • यानि अब पेंच फंस गया,तो कानूनी तौर पर मामले को हल करने के लिए कुसुम पाठक,हरीश पाठक,सुल्तान अंसारी और रविमोहन तिवारी वगैरह सभी पक्षों को साथ बैठाया गया।ट्रस्ट के लोग भी इस बातचीत में शामिल हुए।

  • अब फैसला यह हुआ कि पहले कुसुम पाठक और हरीश पाठक एग्रीमेंट टू सेल के हिसाब से ये जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेच दें और इसके बाद जब सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी जमीन के मालिक होंगे तो उनसे ट्रस्ट ये जमीन खऱीद लेगा।

  • तो कुसुम पाठक और हरीश पाठक ने एग्रीमेंट टू सेल यानि 2011 की कीमत के हिसाब से यानि 2 करोड़ रुपए में जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी को बेच दी ।

  • इसके बाद यही जमीन सुल्तान अंसारी और रवि मोहन तिवारी ने मंदिर निर्माण के लिए अब की 2021 की कीमत पर श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट को बेच दी । और तब ये कीमत करीब 18 करोड बैठी ।

  • मामला बिलकुल पानी की तरह क्रिस्टल क्लीयर है, कहीं कोई घोटाला नहीं है लेकिन इसके बाद भी उत्तरप्रदेश के चुनाव में राजनीति करने के लिए और ट्रस्ट पर कलंक चिपकाने के लिए सेकुलर और रामद्रोही पार्टियों ने यह दुराग्रह किया है।

मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कम्पनी में दिनदहाड़े डकैती:लुटेरे करोड़ों रुपये का सोना और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार;हरियाणा में दबोचे गए attacknews.in

श्रीगंगानगर 14 जून ।राजस्थान के चूरू में आज दिन दहाड़े मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात कर फरार हुए चार बदमाशों में से दो को हरियाणा के हिसार जिले में दबोच लिए जाने की जानकारी मिली है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे लूट की यह वारदात होने की सूचना मिलने पर चूरू पुलिस ने साथ लगते हरियाणा के हिसार व अन्य जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया।

वारदात कर मोटरसाइकिल पर फरार हो रहे इन बदमाशों में से दो को हिसार के बरवाला के पास शाम को दबोच लिए जाने की सूचना मिली है।

सूत्रों ने बताया कि इन बदमाशों को हरियाणा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान काबू किया।इनके पीछे लगी चूरू पुलिस के सुपुर्द कर दिया।दोनों बदमाशों को चूरू लाया जा रहा है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इनके पास ले गए सोने और नकदी का कुछ हिस्सा भी मिला है।इनके दो बाकी साथियों की भी पहचान हो गई है, जो कि हरियाणा के कैथल क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।इन दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश चल रही है पकड़े गए।

बदमाशों के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा कल खुलासा किए जाने की संभावना है।

आज दोपहर चार हथियारबंद बदमाश इस फाइनेंस कंपनी से करीब 18 किलो सोना और नौ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे।यह वारदात महज 12 मिनट में अंजाम दी गई

इससे पहले चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लुटेरे करोड़ों रुपये का सोना और लाखों रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि अपरान्ह करीब तीन बजे हथियारों से लैस चार बदमाश रिलायंस मॉल एवं बाबा रामदेव मंदिर के नजदीक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुस गए।

वहां उन्होंने स्टाफ को हथियारों की नोक पर बाथरूम में बंद कर दिया।

करीब 12 मिनट में लगभग 18 किलो सोने के जेवरात और करीब नौ लाख रुपये नगद लूट कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह खुद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार डीएसपी ममता सारस्वत और कोतवाली प्रभारी सुभाष कच्छावा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये।

श्री टोगस ने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और हार्ड डिस्क भी निकाल ले गए।

उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में दो-तीन सुराग मिले हैं।

इसके आधार पर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दल भाग दौड़ कर रहे हैं।

अन्य सूत्रों के अनुसार लूटे गए सोने के आभूषणों की मात्रा करीब 25 किलो बताई जा रही है।

आसपास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला है कि यह बदमाश दोपहर 12:30 बजे से फाइनेंस कंपनी के आसपास चक्कर लगा रहे थे।

करीब 1:30 बजे वे अपने मोटरसाइकिल वहीं पास में खड़ी करके कहीं चले गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदमाश लूटपाट के लिए बैग साथ में लेकर आए थे।उनमें ही सोना और नकदी भर के ले गए।

अन्नाद्रमुक ने जयललिता की दोस्त शशिकला का अस्तित्व पार्टी से मिटाया;विधायकों की बैठक में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी;17 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित किया attacknews.in

चेन्नई, 14 जून । अन्नाद्रमुक ने सोमवार को कहा कि पार्टी से निष्कासित अंतरिम महासचिव वी के शशिकला के पार्टी पर कब्जा करने के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

अन्नाद्रमुक ने इसी के साथ ही सुश्री शशिकला के संपर्क में रहने वाले 17 पार्टी कार्यकर्ताओं को दल से निकाल दिया है

अन्नाद्रमुक ने पार्टी से बाहर की गयीं वी के शशिकला से किसी भी तरह का संवाद करने वाले नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रति सोमवार को चेताया। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक ने प्रवक्ता वी पुगाझेंधी समेत 17 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी से बाहर किए गए नेताओं के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पूर्व अंतरिम महासचिव वी के शशिकला से बात की थी।

चेन्नई में अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी के विधायकों की बैठक की गयी। इसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कड़ी कार्रवाई के प्रति चेताया गया और पार्टी के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम को विधानसभा में विपक्ष का उप नेता चुना गया। अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को 10 जून को विपक्ष का नेता चुना गया था।

करीब तीन घंटे तक चली बैठक में अन्नाद्रमुक के विधायकों ने सोशल मीडिया पर शशिकला और अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं से जुड़े ‘लीक फोन कॉल’ मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। शशिकला ने कथित तौर पर कहा था कि वह निकट भविष्य में पार्टी में वापसी करेंगी।

पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शशिकला की टेलीफोन पर हुई बातचीत को ‘‘नौटंकी’’ बताते हुए अन्नाद्रमुक ने कहा कि पार्टी ‘‘एक परिवार की महत्वाकांक्षा’’ के लिए बर्बाद नहीं हो सकती।

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हमने जयललिता का कार्यकाल पूरा करते हुए उन लोगों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जो सोच रहे थे कि (जयललिता के निधन के बाद) तमिलनाडु में अराजकता फैल जाएगी। अन्नाद्रमुक गठबंधन ने सभी साजिशों को नाकाम करते हुए और लोगों के समर्थन से 75 सीटों पर जीत हासिल की।’’

इसमें कहा गया, ‘‘वह (शशिकला)’ पार्टी पर कब्जा करना चाहती हैं और कुछ लोगों से बात कर नौटंकी कर रही हैं।’’ बाद में एक बयान में अन्नाद्रमुक ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 17 कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने की घोषणा की।

तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खासमखास और बाद में बर्खास्त किए गए मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री इटेला राजेन्दर भाजपा में शामिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 14 जून । तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

श्री राजेन्दर विशेष विमान से नयी दिल्ली आये। वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी. किशन रेड्डी की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हुए। हैदराबाद में श्री राजेन्दर के समर्थक भाजपा अध्यक्ष बांडी संजय कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।

शनिवार को श्री राजेंदर ने हैदराबाद में विधानसभा के पास गन पार्क में तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के बजाय विधानसभा सचिव डॉ. वी नरसिम्हा चार्युलु को आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा अध्यक्ष कोविड-19 के कारण कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इस संबंध में विधानसभा सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है।

पूर्व मंत्री तेलंगाना के हुजुराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। वह राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में एक थे और मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के करीबी सहयोगी थे।

मेडक जिले के अचामपेट और हकीमपेट के ग्रामीणों की ओर से भूमि अतिक्रमण करने के लगाये गये आरोपों के बाद श्री राव ने दो मई को श्री राजेंद्र को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया था।

दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में कहा कि;”मोदी जी यदि आपके द्वारा गठित न्यास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो आप पर भी लगता है,आपने 2014 में वादा किया था ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ attacknews.in

भोपाल, 14 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े न्यास मामले में सिलसिलेवार ट्वीट कर आज अनेक सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह ने ट्वीट में लिखा है ‘भूमि खरीद में 16 करोड़ रुपए का घोटाला है तो हजारों करोड़ मंदिर निर्माण में जो चंदा उगाया गया है, उसमें मौजूदा ट्रस्ट जिसमें वीएचपी के पदाधिकारी व मोदी जी द्वारा मनोनीत सदस्य हैं, वे कितना और भ्रष्टाचार करेंगे, अंदाजा लगाएं।’

श्री सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा ‘राम मंदिर निर्माण में भी भ्रष्टाचार का अवसर ढूंढ लिया? वीएचपी ना पूर्व में एकत्रित चंदे का हिसाब देती है ना अब उससे उम्मीद है। योगी जी, आप तो अपने मुख्यमंत्री रहते हुए भगवान राम मंदिर निर्माण में इस प्रकार का भ्रष्टाचार तो ना होने दें। यदि यह सही नहीं है, तो स्पष्टीकरण दें।’

कांग्रेस नेता ने लिखा है ‘मोदी जी आप से पूर्व में ही मैंने अनुरोध किया था कि नए ट्रस्ट के गठन के बजाए आप पूर्व से गठित रामालय ट्रस्ट को ही निर्माण का काम सौंप दें। रामालय न्यास, जिसमें देश के सभी सनातनी हिंदू धर्म के मान्यता प्राप्त शंकराचार्य जी व रामानंदी संप्रदाय के प्रमुख सदस्य हैं।’

श्री सिंह ने लिखा है ‘यदि आपके द्वारा गठित न्यास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो आप पर भी लगता है। आपने 2014 में वादा किया था ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ लेकिन वह भी एक और जुमला ही निकला। यदि यह आरोप सही है और आप ईमानदार हैं तो तत्काल मौजूदा न्यास को भंग कर पूरे प्रकरण को सीबीआई व ईडी को सौंपे। और पूर्व से गठित रामालय न्यास को भगवान राम मंदिर निर्माण का कार्य सौंपे।’

श्री सिंह ने लिखा है ‘लेकिन आपने उसका राजनीतिकरण कर पूरा न्यास विहिप आरएसएस को सौंप दिया। यह वहीं संघटन गठबंधन है, जिसने पूर्व में मंदिर निर्माण में 1400 करोड़ रुपए चंदे का हिसाब अब तक नहीं दिया। निर्मोही अखाड़े के अनेक सदस्यों द्वारा कई बार मांगने पर भी हिसाब नहीं दिया गया।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले पर और भी ट्वीट किए हैं।

गुजरात में पाटीदारों के बिखराव का फायदा उठाकर अरविंद केजरीवाल ने सभी 182 विस सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया, देंगे शासन का ‘नया गुजरात मॉडल’ attacknews.in

अहमदाबाद, 14 जून । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में शासन का एक ‘अलग और नया मॉडल’ देने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 182 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस गृह राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आए श्री केजरीवाल ने यहां नवरंगपुरा में पार्टी के राज्य मुख्यालय का उद्घाटन भी किया। राज्य के एक पत्रकार इसुदान गढ़वी इस मौक़े पर आप पार्टी में शामिल भी हो गए।

श्री केजरीवाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी जीतने पर शासन का एक नया मॉडल पेश करेगी। गुजरात का वह मॉडल दिल्ली के मॉडल से अलग होगा। पार्टी गुजरात में यहां के लोगों के मुद्दों को उठाएगी और इन्ही पर 2022 यानी अगले साल का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग भी सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली मुफ़्त मिल सकती है तो यहां क्यों नहीं। गुजरात में स्कूलों और अस्पतालों की हालत भी ख़राब है पर आने वाले समय में यह स्थिति बदली जाएगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात की बदहाली के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो ज़िम्मेदार हैं। पिछले 27 साल से राज्य में भाजपा की सरकार है और इस दौरान कांग्रेस से भी उसकी मित्रता ही रही है। ऐसा भी कहा जाता है कि कांग्रेस भाजपा की जेब में है। भाजपा जैसा चाहती है कांग्रेस वैसा ही करती है।

श्री केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कोरोना काल में पिछले एक साल में तो गुजरात को जैसे अनाथ छोड़ दिया गया था। इस दौरान गुजरातियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं था।

ज्ञातव्य है की इसी साल फ़रवरी में हुए स्थानीय चुनाव में आप ने गुजरात में उत्साहजनक प्रदर्शन किया था और उसके बाद श्री केजरीवाल ने सूरत में एक रोड शो भी किया था। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि आप अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मज़बूती के साथ उतरेगी। हाल में राज्य में राजनीतिक रूप से मज़बूत माने जाने वाले पाटीदार समुदाय के एक वरिष्ठ नेता ने भी खुलेआम आप पार्टी और श्री केजरीवाल की तारीफ़ की थी।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में आप का अब तक कोई सांसद अथवा विधायक नहीं है।

इटावा जेल से रिहा हूटर रैली निकालने वाला गैंगस्टर इनामी बदमाश सपा नेता धर्मेंद्र यादव समर्पण से पहले गिरफ्तार attacknews.in

इटावा 14 जून। उत्तर प्रदेश के इटावा मे अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए जाने से पहले 25000 के इनामी सपा नेता धर्मेंद्र यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आज यहां कहा कि धर्मेंद्र यादव को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गेट नंबर 3 से अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहा था।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।फरार गैंगस्टर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25,000 रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था।

बता दें कि 4 जून को गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी धर्मेन्द्र यादव इटावा कारागार से जमानत पर रिहा होने के बाद 5 जून को कानपुर हाईवे पर भारी संख्या में अपने वाहनों के साथ निकले. जुलूस को लेकर सिविल लाइन थाने में धारा 188, 269, 270, 51/57, 3 महामारी अधिनियम और 7 सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

धर्मेन्द्र यादव की ओर से प्रयुक्त गाड़ी सहित 29 गाड़ियों को जब्त किया गया और कुल 39 आरोपी गिरफ्तार किये गए।इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।इसमें जेल पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया तो 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

प्रतापगढ़ में टीवी चैनल के रिपोर्टर की सड़क दुर्घटना में मौत में उलझी पुलिस;हत्या या दुर्घटना के अलग-अलग दावों से नहीं सुलझा मामला,एक दिन पहले ही जाहिर की थी हत्या की आशंका attacknews.in

प्रतापगढ 14 जून । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के एक खबरिया चैनल के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने आज कहा कि कल रात 10 बजे रिर्पोटिंग के बाद वापस घर आ रहे थे । कोतवाली नगर के सुखपाल नगर, कटरा चांद ईट भट्टा के पास सड़क के किनारे पोल व हैड पम्प से टकराकर मोटर साइकिल से गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये ।

घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोहल्ले में रहने वाले सुलभ श्रीवास्तव (40) एक टीवी चैनल के पत्रकार थे। रविवार शाम वह एक घटना के कवरेज के लिए लालगंज कोतवाली गए थे। रात करीब 10:30 बजे वहां से लौट रहे थे। इस दौरान उनके कुछ साथी भी उनके साथ मौजूद थे। वापसी के समय रास्ते में उनके साथी आगे निकल आए। लेकिन जब पत्रकार के साथियों ने देखा कि सुलभ श्रीवास्तव पीछे छूट गए हैं, इसलिए उन्होंने अपनी बाइक मोड़ी और पीछे चले गए।

थोड़ी ही दूर पीछे जाने के बाद सुलभ श्रीवास्तव अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। सुलभ के सिर पर चोट आई हुई थी। सुलभ मृत्यु की आगोश में समा चुके थे। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना मान रही है।

बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सुखपाल नगर इलाके में संदिग्ध हालत में रोड के किनारे पड़े हुए मिले। वह अर्धनग्न अवस्था में थे। सिर पर हल्की चोट के निशान थे। शर्ट के सारे बटन खुले हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुलभ की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है। साजिश के तहत उनकी हत्या की गई। सूचना पर सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर अस्पताल में पत्रकारों का जमावड़ा हो गया। सुलभ के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

खास बात यह है कि एक दिन पहले ही पत्रकार ने शराब माफियाओं द्वारा अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

पुलिस का कहना है कि बारिश होने की वजह से सुलभ श्रीवास्तव की बाइक फिसली, जिसके बाद वे दुर्घटना के शिकार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही वो किसी खास नतीजे पर पहुंच सकेगी।

लेकिन सुलभ श्रीवास्तव की मौत को महज एक दुर्घटना मानने के इतर पत्रकार की हत्या की जाने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि खुद पत्रकार ने महज एक दिन पहले अपनी हत्या की आशंका जताई थी। सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि क्षेत्र में सक्रिय शराब माफिया किसी भी समय उनकी हत्या करा सकता है। इसके लिए सुलभ श्रीवास्तव ने प्रयागराज के एडीजी को पत्र भी लिखा था।

रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस के नेतृत्व में एलजेपी के 5 सांसदों ने कर दी बगावत; लोकसभा अध्यक्ष ने पार्टी संसदीय दल के नेता के रूप मे मान्यता दी attacknews.in

नईदिल्ली 14 जून । लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में उठे सियासी घमासान के बीच सोमवार देर शाम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसद पशुपति पारस को पार्टी के संसदीय दल के नेता के तौर पर मान्यता दे दी। एलजेपी के 6 में से 5 सांसदों ने यह मांग की थी। अब चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति पारस लोकसभा में एलजेपी संसदीय दल के नेता होंगे। महबूब अली कैसर को पार्टी का उपनेता चुना गया।

दिवंगत नेता रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति पारस के नेतृत्व में एलजेपी के छह सांसदों में से पांच सांसदों ने पार्टी से बगावत कर दी। सभी ने चिराग पासवान की जगह पशुपति को अपना नेता चुना और इस बारे में लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपा था, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें संसदीय दल के नेता के रूप मे मान्यता दे दी है। लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए पशुपति पारस ने उन्हें एक अच्छा नेता और विकास पुरुष बताया। हाजीपुर से सांसद पारस ने कहा, ‘‘मैंने पार्टी को तोड़ा नहीं, बल्कि बचाया है।’’ उन्होंने कहा कि एलजेपी के 99 प्रतिशत कार्यकर्ता पासवान के नेतृत्व में बिहार 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ पार्टी के लड़ने और खराब प्रदर्शन से नाखुश हैं। चुनाव में खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि एलजेपी टूट के कगार पर थी। उन्होंने कहा कि उनका दल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का हिस्सा बना रहेगा और चिराग पासवान भी संगठन का हिस्सा बने रह सकते हैं।

चिराग पासवान दिल्ली स्थित उनके चाचा के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। यहां पासवान के रिश्ते के भाई एवं सांसद प्रिंस राज भी रहते हैं। हालांकि उन्हें 20 मिनट से ज्यादा समय तक अपनी गाड़ी में ही इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद वह घर के अंदर जा पाए और एक घंटे से भी ज्यादा समय तक घर के अंदर रहने के बाद वहां से चले गए। उनकी चाचा से मुलाकात नहीं हो पाई।

असंतुष्ट एलजेपी सांसदों में प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीना देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं, जो चिराग के काम करने के तरीके से नाखुश हैं। उनका मानना है कि नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ने से प्रदेश की सियासत में पार्टी को नुकसान हुआ।

त्रिपुरा में 4 बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार: रबर एस्टेट में मिलने के लिए बुलाकर जबरन जंगल ले जाकर सामूहिक बलात्कार करने के बाद सड़क पर छोड़ भागे attacknews.in

अगरतला 14 जून । त्रिपुरा में पुलिस ने चार नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया इन सभी को 12 जून को गबरडी क्षेत्र के बहमनीपारा में चार नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए युवकों की उम्र 19 से 21 के बीच है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी पूर्वी अगरतला में जिरानिया उपमंडल के चंपकनगर इलाके रहने वाले हैं और उनकी पहचान मंजीत देबबर्मा (19), बीरकुमार देबबर्मा (21), रिपन देबबर्मा (19), बिमल देबबर्मा (20), सजल देबबर्मा(20), चंकी देबबर्मा (19 और विशाल देबबर्मा (21) के तौर हुई है।

पीड़ितों ने आरोप लगाया रिपन, बिमल और सजल ने उन्हें रबर एस्टेट में मिलने के लिए बुलाया था, वहां पहुंचने पीड़ितों को जबरन जंगल में ले जाया गया और उनके साथ दुष्कर्म करने के बाद शाम को उन्हें मुख्य सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि नाबालिगों के किसी तरह घर पहुंचने के बाद पीड़ित परिवारों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पीड़ितों स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

सभी पीड़ित 14 से 16 आयु वर्ग और स्कूली छात्रा हैं।

पुलिस ने कहा, “आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया और उन्हें अदालत में पेश किया गया।

खरगोन जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम में अचानक ब्लास्ट के साथ आग से हड़कंम मचा,मरीज सहित स्टाफ,में मची अफरा-तफरी attacknews.in

खरगोन, 14 जून ।मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कक्ष में मामूली विस्फोट के बाद ऐहतियातन वहां से मरीजों को हटाना पड़ा।

खरगोन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि कोविड आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले कक्ष में अचानक विस्फाेट हो जाने के चलते वहां मौजूद 4 मरीजों को दूसरे आईसीयू में स्थानांतरित किया गया। कक्ष की आग को शीघ्र ही नियंत्रित कर बड़े हादसे को टाल दिया गया।

खरगोन जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम में अचानक ब्लास्ट के साथ आग से हड़कंम मच गया. आईसीयू में भर्ती मरीज सहित ड्यूटी पर तैनात अस्पताल स्टाफ, डॉक्टर एवं सुरक्षा में मौजूद पुलिस में अफरा-तफरी मच गई. आग पर थोड़ी ही देर में काबू कर लिया गया।

आग के कारण प्रेशर एवं अधिक गर्मी होने से आईसीयू ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम की कंट्रोल पैनल का वॉल भी फट गया. जिससे ऑक्सीजन का धुंआ पूरी यूनिट में भर गया।जल्द ही डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ एवं पुलिस डयूटी पर तैनात जवान ने यूनिट से ऑक्सीजन सिलेंडर हटाएं।

यूनिट के ब्लास्ट होने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई बन्द होने से कोविड के चार मरीजों कि जान जरूर खतरे में पड़ गई थी।मगर अस्पताल में मौजूद पुलिस लोगों ने सूझबूझ से काम लेते हुए ताबड़तोड़ चारो मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर पर लेकर दूसरे मिनी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया. तब चारों मरीजों को बचाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक रवि जोशी, सीएमएचओ एससी चौहान,एसडीएम, तहसीलदार एवं सिविल सर्जन पहुंचे।सब कुछ ठीक होने से सभी ने राहत की सांस ली।डयूटी पर तैनात रानू पाटीदार,पुलिस जवान राजेश पटेल एवं ऑक्सीजन सप्लाई पर तैनात विजय कि सभी ने तारीफ की है।वहीं कोविड आईसीयू में इस तरह के फाल्ट से क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए है. जांच कर कार्रवाई की बात कहीं है।

कर्नाटक में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन आरोप में मानसिक विक्षिप्त 50 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस वालों ने पीट-पीटकर मार डाला,आठ निलंबित attacknews.in

बेंगलुरु 13 जून । कर्नाटक के मदिकेरी शहर में पिछले सप्ताह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर मार डाला था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना के बाद आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

कर्नाटक दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण मधुकर पवार ने बताया कि मृतक के भाई रॉबिन डिसूजा की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि विराजपेट के पुलिस उपाधीक्षक ने आठ कर्मियों के खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर सभी को निलंबित कर दिया गया है.

पवार ने कहा, अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) द्वारा जांच की जा रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, हम मामले को सीआईडी को सौंप रहे हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि रॉय डिसूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह अपनी मां के साथ रह रहा था, जबकि उसका भाई रॉबिन बंगलूरू में था.

उन्होंने बताया कि रॉय आठ जून को देर रात अपने घर से भाग गया था. पुलिसकर्मियों ने उसे घूमते-फिरते देखा और उससे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पूछताछ की और उसे साथ मारपीट भी की. पीडि़त परिवार ने बताया कि नौ जून की सुबह उसकी मां को थाने में बुलाया गया था, जहां रॉय बेहोश पड़ा था. उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल और फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रॉबिन मदिकेरी आया और पुलिस अधीक्षक क्षमा मिश्रा के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

पेट्रोल 29 पैसे, डीजल 31 पैसे तक बढ़े दाम,कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था attacknews.in

नयी दिल्ली 14 जून । तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ा दिये। इससे पहले रविवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

कीमतों में आज की बढ़ोतरी से दोनों जीवाश्म ईंधन महंगाई के नये शिखर पर पहुंच गये हैं। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 31 पैसे तक महंगा हुआ।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 96.41 रुपये और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 87.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.18 रुपये और डीजल की कीमत 2.13 रुपये बढ़ चुकी है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 31 पैसे बढ़ी। वहां एक लीटर पेट्रोल 102.58 रुपये और डीजल 94.70 रुपये का हो गया।

चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 97.69 रुपये और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 91.92 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल अब 96.34 रुपये और डीजल 90.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली————— 96.41—————— 87.28
मुंबई-—————102.58—————— 94.70
चेन्नई—————-97.69-—————-91.92
कोलकाता————96.34—————-—90.12