मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की 01 मई से होगी शुरू,पहली बार सुबह 8 से 11 बजे होगी परीक्षाएं attacknews.in

भोपाल, 28 मार्च । मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी 12वीं की 01 मई से प्रारंभ होगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी

म्यांमार में सेना ने प्रदर्शनकारियों को मौत के घाट उतारना किया शुरू,114 को मार डाला,तख्तापलट के बाद सबसे अधिक रक्तपात वाला दिन,प्रदर्शनकारियों की मौत का बढ़ सकता है आंकड़ा attacknews.in

यांगून, 28 मार्च (एपी) म्यांमा की सेना ने देश की राजधानी नेपीता में शनिवार को परेड के साथ वार्षिक सशस्त्र बल दिवस का अवकाश मनाया, वहीं पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को दबाने के तहत देश के अन्य इलाकों में सैनिकों एवं पुलिसकर्मियों की कार्रवाई में कई लोगों की मौत हो गई।

ऑनलाइन समाचार वेबसाइट ‘म्यांमा नाउ’ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में 114 लोग मारे गए। यांगून में मौजूदा समय के मृत्यु के आंकड़े एकत्र कर रहे एक स्वतंत्र शोधकर्ता ने मरने वाले लोगों की संख्या 107 बताई है। ये मृतक करीब दो दर्जन शहरों और कस्बों से थे। इससे पहले, सर्वाधिक प्रदर्शनकारी 14 मार्च को मारे गए गए थे। उस दिन सेना की कार्रवाई में 74 से 90 लोगों की मौत हुई थी।

एसोसिएटेड प्रेस स्वतंत्र रूप से मौत के इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।

‘एसोसिएशन ऑफ पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ ने शुक्रवार तक तख्तापलट के बाद हुए दमन में 328 लोगों की मौत की पुष्टि की थी।

इन हत्याओं को लेकर म्यांमा सेना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक निंदा हो रही है।

12 देशों के रक्षा प्रमुखों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एक पेशेवर सेना आचरण के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करती है और लोगों को नुकसान पहुंचाने के बजाए उनकी रक्षा करती है। हम म्यांमा सशस्त्र बल से अपील करते हैं कि वह हिंसा बंद करे और म्यांमा के लोगों में अपना सम्मान एवं विश्वसनीयता फिर से कायम करने के लिए काम करें, जो कि उसने अपने इन कृत्यों से गंवा दी है।’’

म्यांमा के लिये यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ट्वीटर पर कहा, “76वां म्यांमा सशस्त्र बल दिवस आतंकवाद और अपमान के दिन के तौर पर याद किया जाएगा। बच्चों समेत निहत्थे नागरिकों की हत्या ऐसा कृत्य है, जिसे किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता।”

म्यांमा में अमेरिका के राजदूत थॉमस वाजदा ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बल निहत्थे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं, जो कि पेशेवर सेना या पुलिस बल कभी नहीं करता।

आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को एक फरवरी को तख्तापलट के जरिये हटाने के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों से निपटने के लिये सेना बल का इस्तेमाल कर रही है और ऐसे में म्यांमा में मरने वाले प्रदर्शनकारियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। करीब पांच दशक के सैन्य शासन के बाद लोकतांत्रिक सरकार की दिशा में हुई प्रगति पर इस सैन्य तख्तापलट ने विपरीत असर डाला है।

जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने तख्तापलट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का प्रत्यक्ष जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने देश की राजधानी नेपीता के परेड मैदान में हजारों जवानों के समक्ष दिए भाषण में ‘‘राज्य की शांति एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए हानिकारक हो सकने वाले आतंकवाद’’ का जिक्र किया और इसे अस्वीकार्य बताया।

इस साल के कार्यक्रम को हिंसा को उकसाने के तौर पर देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि वे तख्तापलट का सार्वजनिक विरोध दोगुना करेंगे और बड़े प्रदर्शनों का आयोजन करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने अवकाश को उसके मूल नाम ‘प्रतिरोध दिवस’ के तौर पर मनाया, जो द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी कब्जे के विरोध में बगावत की शुरुआत थी।

सरकारी एमआरटीवी ने शुक्रवार रात को एक घोषणा दिखाई थी और विरोध प्रदर्शनों में आगे रहने वाले युवाओं से अनुरोध किया था कि वे प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों से सबक सीखें कि उन्हें सिर में या पीठ पर गोली लगने का कितना खतरा है। इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों का सबसे ज्यादा शिकार प्रदर्शन में आगे रहने वाले युवा बने हैं।

इस चेतावनी को व्यापक रूप से धमकी के तौर पर लिया जा रहा है, क्योंकि मरने वालों में अधिकतर प्रदर्शनकारियों के सिर में गोली लगी थी जो इस बात का संकेत है कि उन्हें निशाना बनाया गया था।

इस घोषणा में यह संकेत दिया गया कि कुछ युवा इन प्रदर्शनों को खेल समझकर हिस्सा ले रहे हैं और उनके माता-पिता और दोस्तों से अनुरोध किया कि वे उनसे इन प्रदर्शनों में शामिल न होने के लिये बात करें।

ननदोई लोहकन खान के साथ भागी महिला ने भागने से पहले दो बच्चे, पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी सहित 9 लोगों को खाने में खिला दिया जहर attacknews.in

 

भिण्ड, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सिमार में एक महिला ने अपने दो बच्चों, पति सहित सास, ससुर देवर, देवरानी को खाने में जहर खिला दिया और अपने प्रेमी ननदोई के साथ भाग गई।

जैसे ही परिवार के सदस्यों की हालत खराब हुई तो गांव के लोगों ने उन्हें भिण्ड जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जिले के बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सिमार निवासी मुंशी खान के बड़े बेटे की मौत कुछ साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी।

बड़े बेटे की 36 वर्षीय पत्नी का निकाह मुंशी खान ने अपने छोटे बेटे छोटू से करा दिया।

इसी बीच महिला अपने ननदोई लोहकन खान निवासी अहरोली थाना अटेर (भिण्ड) से प्रेम करने लगी।परिवार के लोगों को शक होने पर उन्होंने मेल-जोल पर आपत्ति जताई।

नाराज महिला ने परिवार के सभी लोगों के खाने में जहर मिला दिया और स्वयं प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई।

इस घटना में महिला के दो बच्चे, पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी जहरखुरानी के शिकार हुए है।इन सभी का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले भाड़े के तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार,डेढ़ लाख रूपये लेकर हत्या करना स्वीकार किया attacknews.in

प्रतापगढ़, 28 मार्च । उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस ने राम पाल की हत्या के मामले में उसके भाई समेत चार हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च को कोतवाली इलाके में पूरे ईश्वर नाथ गांव निवासी राम पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि राम पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो बाइक बरामद की।

प्रकरण सदर क्षेत्र के विधायक राजकुमार पाल के परिवार से जुड़े होने के कारण अत्यधिक चर्चित रहा ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राम पाल के सगे भाई ईश्वर दिन ने ही बड़े भाई की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई थी और खुद ने अज्ञात के खिलाफ भाई की हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी ।

गिरफ्तार हत्यारोपियों में ईश्वरदीन पाल निवासी पूरे ईश्वर नाथ कोतवाली नगर ,अफसर काशी राम कालोनी मीरा भवन कोतवाली नगर,नन्द लाल यादव और हरिश्चन्द्र यादव पूरे अंती निवासी है।

ईश्वरदीन ने पूछताछ पर बताया कि उसका बड़ा भाई राम पाल ने उसका जीना दूभर कर दिया था ,राम पाल ने झाड़ फूक कराकर दो वर्ष पहले उसके बड़े लड़के को मरवा दिया था और छोटा बेटा उसके तंत्र मंत्र से बीमार रहता है।

श्री तोमर ने बताया कि ईशवरदीन का कहना है कि उसे पता चला कि उसका भाई रामपाल मुझे और मेरे बेटे को भी मारना चाहता ,इसी लिए उसने भाड़े के शूटरों को डेढ़ लाख रुपया देकर अपने बड़े भाई राम पाल की गोली मार कर हत्या करवाई है।गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

भीषण दुर्घटनाओं में 16 की मौत: नालंदा में ट्रक से कुचलकर आठ की मौत, कई घायल;  आंध्र प्रदेश में मिनी बस, लॉरी की टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत attacknews.in

 

राजगीर(बिहार)/नेल्लोर (आंध्रप्रदेश), 28 मार्च । बिहार में नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक से कुचलर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।इसी तरह आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बुचिरेड्डीपालेम मंडल के दामारामदुगु गांव में रविवार को मिनी बस और लॉरी की टक्कर में पांच महिलाओं सहित आठ श्रद्धालुओं को मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जहानाबाद से ट्रक नालंदा की ओर आ रहा था उसी समय तेल्हाड़ा थाना गेट के समीप ट्रक ने अनियंत्रित होकर दुकानों के पास खड़े लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे ।

आंध्र प्रदेश में मिनी बस, लॉरी की टक्कर में आठ श्रद्धालुओं की मौत

उधर आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के बुचिरेड्डीपालेम मंडल के दामारामदुगु गांव में रविवार को मिनी बस और लॉरी की टक्कर में पांच महिलाओं सहित आठ श्रद्धालुओं को मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु के रहने वाले एक समूह के 16 लोग तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। सभी श्रद्धालु श्रीसेलम के दर्शन करने के बाद नेल्लोर की ओर जा रहे थे। मिनी बस ने पेट्रोल पंप पर खड़ी लॉरी को टक्कर मार दी जिसमें सात लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जगदीश, पद्मीनी, नंदकुमार, रेवती, सुजाता, आशा, देवी और गुर्नाधा रेड्डी (वाहन चालक) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि वाहन चालक नींद में था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

क्षेत्रीय पुलिस निरीक्षक सुरेश बाबू घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाकर यातायात जाम खुलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। रविवार को यहां अपने संदेश में उन्होंने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान एक अन्य सड़क दुर्घटना में तीन लोगाें की मौत हो गयी और अन्य छह घायल हो गए।

मध्यप्रदेश के 12 शहरों और नगरों में पूर्ण लॉकडाउन रहा,पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती गयी,शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी रहीं attacknews.in

भोपाल, 28 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से सबसे अधिक प्रभावित भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 12 शहरों और नगरों में आज पूर्ण लॉकडाउन रहा और इसका पालन कराने के लिए सख्ती भी बरती गयी।

लॉकडाउन अधिकांश शहरों में शनिवार रात्रि नौ बजे से प्रारंभ हुआ, जो सोमवार सुबह छह बजे तक रहा।

लेकिन सोमवार को हाेली और अन्य आयोजनों के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर लागू की गयीं पाबंदियों के कारण सोमवार को भी इन इलाकों में लॉकडाउन जैसी सख्ती रहेगी।

लॉकडाउन भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगाेन,रतलाम, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में लगाया गया है।

इन स्थानों पर आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

इसके अलावा रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लागू है, जो सामान्यत: रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक का है।

कोरोना की दूसरी और खतरनाक लहर के बीच आज भोपाल में दूसरी बार रविवार को लॉकडाउन रहा।

पूरे शहर में सन्नाटा पसरा रहा और सड़कें सूनी रहीं।

पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहे।

हालाकि अत्यावश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है।

घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गयी।

कोरोना का संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन के अलावा अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं।

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य शहरों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लॉकडाउन के दौरान लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से समझाइश दी गयी कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और यदि किसी को कोरोना के कोई लक्षण हैं, तो तुरंत चिकित्सक या आसपास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपना इलाज और जांच करवाएं।

मध्यप्रदेश में कल दो हजार से अधिक नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13 हजार के पार हो गयी है।

जिले में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही है विशेष चेकिंग

मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन और त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 3000 पुलिस कर्मचारियों द्वारा 200 से अधिक स्थानों पर बेरिकेडिंग कर बिना वजह आवाजाही करने वालों एवं मास्क नहीं पहनने वालों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के घनी आबादी एवं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरो से विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स द्वारा भ्रमण कर लोगों की आवाजाही एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित सीसीटीवी सर्विलांस से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त लगभग 150 से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी से विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्लों, कॉलोनियों तथा संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।

इंदौर पुलिस ने 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए 4 राज्यों के 5 शहरों के 31आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गिरफ्तार attacknews.in

 

इंदौर, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने पिछले 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए चार राज्यों के पांच शहरों के रहने वाले 31 आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ (एमडीएमए) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर ने  बताया कि इस मामले में सबसे पहले 5 जनवरी को यहां के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 करोड़ रूपये मूल्य की 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग तथा मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण और 13 लाख रूपये की नगदी राशि भी बरामद की है।

श्री पराशर ने बताया कि जनवरी 2021 में 18, 23, 24, 25 और 29 तारीख को अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार फरवरी 2021 में 01, 04, 05,11 और 27 तिथियों को अलग- अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जबकि मार्च 2021 में 23 और 27 तारीख को दो अलग-अलग कार्रवाईयों में पुलिस ने तीन आरोपियों कों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये इंदौर के 22, मंदसौर के दो, हैदराबाद के दो, मुंबई के एक और अजमेर के दो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस ने 05 जनवरी दर्ज प्रकरण में ही इन सभी 31 आरोपियों की गिरफ्तारी आधिकारिक रिकार्ड पर दर्ज हैं।

पुलिस ने दावा किया कि 5 जनवरी को मुख्य पांच आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद कड़ी दर कड़ी पूछताछ के आधार पर शेष 26 (पेडलर) आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्त में आये मुख्य आरोपियों की पहचान अक्षय अग्रवाल (30), दिनेश अग्रवाल (33) दोनों निवासी इंदौर, चिमन अग्रवाल (38) निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास (50) और मांगी बैंकटेश (39) दोनों निवासी प्रकाशम पंतुलू उपामुल्लापुड़ी जेटीमंडला जिला रंगारेड्डी हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है।

इन्ही पांचो के पास से पुलिस को 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग मिला था।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ लेकर फुटकर में बेचने वाले 26 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में 29 आरोपी वर्तमान में यहां की जेलों में न्यायिक अभिरक्षा में कैद है, जबकि कल गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

होलिका दहन के साथ पूरा हुआ झाबुआ और आलिराजपुर में आदिवासियों का भगौरियां पर्व; आखिरी दिन पूरे परवान पर चढा attacknews.in

झाबुआ, 28 मार्च । होली से एक सप्ताह पूर्व भरने वाले आदिवासियों का पर्व भगौरिया हाट झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में धूम धाम से मनाया जा रहा है।

झाबुआ जिले के झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी, ढोलियावाड और आलिराजपुर जिले के छकतला, झीरण, सोरवा, आमखूट, कनवाडा एवं कुलवट में आज भगौरिया हाट बाजारों का अंतिम भगौरिया हाट भरा।

आज होली का दहन का दिन होने के साथ ही भगौरिया हाट बाजारों का भी अंतिम दिन होने से झाबुआ सहित अन्य स्थानों पर भरने वाला हाट बाजारों में आदिवासियों की भारी भीड उमडी, झूले, चकरिया, पान, शरबत, जादू, मौत के कुंए के खेल आदि इन मेलों में देखने को मिले और लोगों ने इनका खुब आंनद लिया।

बडी संख्या मेें आदिवासी युवक, युवतियां, वृद्वजन, महिलाऐं और बच्चे ढोल, मांदल की थाप पर नाचते गाये आये एवं बांसूरी की मधुर धुनों पर युवाजन और युवतियां खूब थिरके।

इन भगौरिया हाट बाजारों में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने भी खूब रंगा रंग रैलियां निकाली खाने पीने का दौर भी बहुत चला।

राजनैतिक पार्टियों ने इन हाट बाजारों में अपना अपना राजनैतिक वर्चस्व दिखाया।

झाबुआ में भरे भगौरिया हाट बाजारों में आस पास के क्षेत्र के हजारों ग्रामीण जन एकत्र हुए।

व्यापारियों का व्यवसाय भी बहुत अच्छा हुआ।

हाट में रंग गुलाल, नारियल, माजम, खाने पीने की वस्तुएं बहुत बिकी।

कोरोना के खौप के बीच पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा बाखुबी संभाला।

माओवादी से तृणमूल नेता बने ममता बनर्जी के खासमखास छत्रधर महतो को NIAने किया गिरफ्तार, हत्या करने और एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का हैं आरोप attacknews.in

काेलकाता 28 मार्च । पूर्व माओवादी एवं वर्तमान में पश्चिम बंगाल सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस प्रदेश समिति के नेता छत्रधर महतो को रविवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिन पर एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट नेता (माकपा) नेता की हत्या करने और एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है। श्री महतो (55) पर हाल ही में दाँत दर्द के कारण एनआईए के कई समन नजरअंदाज करने का आरोप है। उन्हें अपने लालगढ़ गाँव के इलाके में देखा गया और 11 साल में पहली बार उन्हें घेर कर आज केंद्रीय एजेंसी एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल जेल से अपनी रिहाई के बाद श्री महतो तृणमूल की पुलिस के एक पूर्व संयोजक संत्राश विरोधी जनसाधारण समिति ( पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ पीपुल्स कमेटी) में शामिल हुए और सत्तारूढ़ दल की कोर कमेटी के सदस्य बने।

वह नवंबर 2008 में राजधानी एक्सप्रेस में माओवादियों के सालबोनी विस्फोट के बाद खबरों के बाद सुर्खियों में आये और वर्ष 2009 में उन पर माकपा नेता ही हत्या का अारोप लगा था।

आधिकारिक सूत्रों में बताया कि गिरफ्तार नेता को कोलकाता लाया जा रहा था और बाद में आज रिमाण्ड पर लेने के लिए उन्हें बैंकशाल अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि एनआईए ने 16, 18 और 22 मार्च तथा 26 मार्च को श्री महतो को तलब किया था।लेकिन उसने सभी समन को नजरअंदाज किया था।उन्होंने दांत में दर्द की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई दी थी लेकिन एनआईए उनसे संतुष्ट नहीं थी।

हाई कोर्ट ने दिया था छत्रधर महतो की गिरफ्तारी का आदेश

इसके बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने हाई कोर्ट का रूख किया।तब कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर छत्रधर महतो एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

ममता बनर्जी के करीबी छत्रधर महतो

गौरतलब है कि हाल ही में टीएमसी नेता छत्रधर महतो को झाड़ग्राम में हुई सीएम ममता बनर्जी की रैली में स्टेज पर उनके साथ देखा गया था।माना जाता है कि छत्रधर महतो मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं।लोक सभा चुनाव 2019 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बार विधान सभा चुनाव 2021 में छत्रधर महतो पर टीएमसी के पक्ष में वोट डलवाने की बड़ी जिम्मेदारी थी।

बता दें कि शनिवार को जैसे ही झाड़ग्राम में विधान सभा चुनाव की वोटिंग पूरी हुई वैसे ही एनआईए की 40 लोगों की टीम लालगढ़ में छत्रधर महतो के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आज रविवार को एनआईए कोर्ट के सामने छत्रधर महतो को पेश किया जाएगा।

इससे पहले छत्रधर महतो साल 2008 में सालबोनी में किए गए माओवादियों के एक ब्लास्ट में शामिल होने के कारण 10 साल की जेल की सजा काट चुके हैं. यह विस्फोट तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंदीय मंत्री रामविलाम पासवान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

मुरैना में दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गिरोह और पुलिस बल के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत के घायल होने के बाद गिरोह अंधेरे में भाग निकला attacknews.in

मुरैना, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला पुलिस और तीस हजार के इनामी दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत के घायल होने बाद दस्यु गिरोह अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से भाग निकला है।

पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पांडे ने आज यहां बताया कि जोरा थाना पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि दस्यु गुड्डा गुर्जर गिरोह श्योपुर जिले में एक शिक्षक के अपहरण की घटना के बाद पुलिस के दबाव के चलते वहाँ से मुरैना जिले की सीमा स्थित जौरा थाने के पगारा डेम के समीप जंगल में कोई गंभीर वारदात करने की नीयत से डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल देर रात गिरोह की घेराबंदी की। इसी दौरान दस्यु गिरोह ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में करीब तीस चक्र गोलियां चलाई, जिसमें एक डकैत के घायल होने की खबर है।

उन्होंने बताया कि डकैत गुड्डा पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है और मुठभेड़ के समय 10 हजार रुपये का इनामी एक अन्य डकैत रवि गुर्जर सहित तीन साथी थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस कल देर रात से ही पगारा और आसपास के जंगल में गिरोह पीछा कर रही है।

मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के भारी मतदान पर पश्चिम बंगाल में “परिवर्तन” सन्निकट होने का संकेत देते हुए कहा कि,भाजपा राज्य की दयनीय दशा बदल देगी attacknews.in

बिशुनपुर, 28 मार्च । हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवती ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के आठ चरणाें में होने वाले चुनावों के पहले चरण में हुए भारी मतदान से संकेत मिलता है कि यहां परिवर्तन सन्निकट है।

मिथुन ने बांकुरा में रोड शो किया और कहा, “ कल हुए मतदान से स्पष्ट है कि ‘परिवर्तन’ आ रहा है। ”

उन्होंने लोगों से भाजपा का समर्थन करते रहने की अपील की और कहा कि भगवा दल उनकी दयनीय दशा को बदल कर रख देगा।

मिथुन ने कहा, “ लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए भीख मत मांगिए, जाइये और उन्हें छीन लीजिए। ”

प्रख्यात अभिनेता ने इसी महीने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर हुई रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की शुरुआत बांकुरा के सल्टोरा से गुरुवार को की।

उन्होंने कहा, “ मैं प्रेम पाने के लिए उत्सुक रहता हूं जो मुझे मिल भी रहा है। भाजपा के जीतने के पूरे अवसर हैं।”

मिथुन से जब पूछा गया कि राजनीतिक रैलियों और रंगमंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें में क्या अंतर है तो उन्होंने कहा कि एक मनोरंजन के लिए है और दूसरा राष्ट्र की खातिर है।

बालीवुड स्टार ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मिथुन ने कहा, “ नहीं, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। ”

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने खुद ही बताया: उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे attacknews.in

नागपुर, 28 मार्च । महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उनके विरुद्ध लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे।

श्री देशमुख ने नागपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि इस जांच के बाद इस मामले का सच सामने आ जायेगा।

गौरतलब है कि श्री सिंह ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि श्री देशमुख चाहते थे कि पुलिस अधिकारी मुम्बई में बार, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों से 100 करोड़ रुपये उगाही करके उन्हें दें।

इस पत्र के बाद महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा था और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पूरे मामले की गहराई से जांच कराये जाने की मांग के साथ ही श्री देशमुख के इस्तीफे की मांग की थी।

श्री देशमुख ने मीडिया से कहा कि उन्होंने श्री सिंह के उनके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की जांच कराने की मुख्यमंत्री से मांग की थी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराये जाने का फैसला किया है।

उधर, इस मामले में आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह देशमुख भी बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं. हाल ही में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने हाईकोर्ट में एक आपराधिक मामले के संबंध में याचिका दायर की थी।उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की। इससे पहले परम बीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ लगाए गंभीर आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. हालांकि शीर्ष अदालत ने उन्हें हाईकोर्ट में जाने की सलाह दी थी, जिसके बाद अब सिंह ने बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

दरअसल, परमबीर सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में गृहमंत्री देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी भूचाल आ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि देशमुख ने गिरफ्तार-निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को प्रति माह 100 करोड़ रुपये उगाहने के लिए कहा था. महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और देशमुख ने हालांकि पूर्व पुलिस आयुक्त सिंह के आरोपों को खारिज कर दिया है.

परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में यह दावा भी किया था कि अन्य बातों के अलावा उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं की भूमिका की जांच करने और उन्हें दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की 22 फरवरी के आत्महत्या के मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया था।

बसपा प्रमुख मायावती ने साफ कर दिया है कि यदि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट चाहिये तो होने वाले पंचायत चुनाव में अच्छे परिणाम देने होंगे attacknews.in

 

लखनऊ 28 मार्च । बहुजन समाज पार्टी राज्य में अगले माह होने वाले पंचायत चुनाव के साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटी है ।
इसलिये बसपा प्रमुख मायावती ने साफ कर दिया है कि यदि विधानसभा चुनाव में टिकट चाहिये तो पंचायत चुनाव में अच्छे परिणाम देने होंगे । विधानसभा चुनाव के टिकट के लिये उनके नाम पर ही विचार किया जायेगा जो पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम देंगे । इसतरह पार्टी प्रमुख ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे दिया है ।

सुश्री मायावती ने पंचायत चुनाव के लिये हर मंडल में नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है । उन्होंने टिकट के लिये पुरानी व्यवस्था में बदलाव किया है ।विधानसभा चुनाव में अब सिफारिश के आधार पर टिकट नहीं मिलेगा । टिकट देने के पहले जमीनी हकीकत परखी जायेगी तभी टिकट दिया जायेगा ।

मायावती अभी से ही दागियों की पहचान कर उनसे दूरी बना लेना चाह रही है. वही इसके लिए मुख्य सेक्टर प्रभारियों को कार्य सौप भी दिया है. वही ये टीम दागियों की की पहचान कर उसकी रिपोर्ट मायावती को देंगे. जिसके आधार पर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. जिसे देखकर तो यही लगता है कि इस बार के पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में बसपा किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ‘भ्रष्टाचार’ में संलिप्त रहने के चलते नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस के नियंत्रण में हैं attacknews.in

सलेम, 28 मार्च । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है।

श्री गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया। रैली में द्रमुक के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रगतिशील गठबंधन के सभी नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा अन्नाद्रमुक पुरानी अन्नाद्रमुक नहीं है।

राहुल गांधी ने अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के चलते वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगे झुकने को मजबूर हुए।

राज्य में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने दावा किया कि उन्होंने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को ‘नियंत्रित’ कर रहे हैं और उन्हें (पलानीस्वामी को) ‘‘चुपचाप उनके चरण स्पर्श करने के लिए मजबूर किया, जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकता।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एक ‘नेता’ को शाह के आगे झुकने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि वह (उक्त नेता) भ्रष्ट हैं और इस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार के चलते अपनी आजादी खो दी। उन्होंने दावा किया कि पलानीस्वामी की भी यही स्थिति रही है।

हालांकि, गांधी ने उत्तर प्रदेश के उस नेता के नाम का उल्लेख नहीं किया।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘तमिलनाडु का मुख्यमंत्री अमित शाह के आगे झुकना नहीं चाहेगा और तमिलनाडु का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं करना चाहेगा।’’

गांधी ने आरोप लगाया कि हालांकि, पलानीस्वामी अपने ‘भ्रष्टाचार’ के चलते शाह के आगे झुकने को मजबूर हो गये।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘दुर्भाग्य से, उन्होंने (पलानीस्वामी) तमिलनाडु के लोगों का जो पैसा चुराया है उसके चलते वह अब फंस गये हैं।’’

गांधी ने विश्वास जताया कि द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि पुरानी अन्नाद्रमुक समाप्त हो चुकी और वर्तमान अन्नाद्रमुक मास्क के पीछे है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी और इसके महत्व को देखते हुए मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज हम हर जगह मास्क देखते हैं। यह पहचानना मुश्किल है कि मास्क के पीछे क्या और कौन है।

उन्होंने कहा, “अगर आप मास्क पहनकर मुस्कुराते हैं तो लोगों नहीं पता चलता कि आप मुस्कुरा रहे हैं। अन्नाद्रमुक की स्थिति भी ऐसी ही है। अगर आप नकाब हटाते हैं तो आप देखेंगे कि यह भाजपा और आरएसएस है अन्नाद्रमुक नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी अन्नाद्रमुक समाप्त हो गई है।”

श्री गांधी ने कहा कि वर्तमान अन्नाद्रमुक को अब आरएसएस और भाजपा द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है और तमिलनाडु के लोगों को सावधान रहना होगा और समझना होगा कि इस मुखौटे के पीछे कौन है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद attacknews.in

श्रीनगर, 28 मार्च । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए घेराबंदी और तलाश अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शनिवार देर शाम शोपियां के वांगा गांव में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

प्रवक्ता के मुताबिक सुरक्षा बल के जवान गांव में जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी शनिवार शाम को ही मारा गया था। एक अन्य आतंकवादी रात में मारा गया। मुठभेड़ रात भर जारी रही। मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं और यह अभी भी जारी है। मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए जिसके बाद एक जवान ने श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक एमआई वन और एक एके राइफल बरामद की गयी है।

इस बीच, मुठभेड़ वाली जगह तथा आस-पास के इलाकों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आस-पास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल और पुलिस की तैनाती की गई है।